झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

एनआरसी के बाद घुसपैठियों को छोड़ आएंगे बांग्लादेश, पेपर लीक करने वालों को कानून से लटकाएंगे उल्टा: हिमंता - Himanta in Deoghar - HIMANTA IN DEOGHAR

Himanta on NRC and paper leak in Jharkhand. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने एक तरफ जहां जरमुंडी सीट पर जीत के दावे किए, तो दूसरी तरफ ये भी कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो झारखंड में एनआरसी करवाएं और घुसपैठियों को बाग्लादेश भेजा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने पेपर लीक पर भी अपनी बात रखी.

Himanta on NRC and paper leak in Jharkhand.
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 11:10 AM IST

देवघर:झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसलिए विधानसभा चुनाव में जीत प्राप्त करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता झारखंड में अपना कैंपेनिंग करते दिख रहे हैं. इस दौरान हिमंता देवघर पहुंचे जहां उन्होंने झारखंड में एनआरसी और पेपर लीक के मामले में भी अपनी राय रखी.

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का बयान (ईटीवी भारत)

भारतीय जनता पार्टी इस विधानसभा में सरकार बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करती दिख रही है. इसी के मद्देनजर झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को देर शाम असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा जरमुंडी विधानसभा के सोनारायठाडी प्रखंड पहुंचे जहां पर उन्होंने जरमुंडी के पूर्व विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री हरिनारायण राय से मुलाकात की. यहां उन्होंने दावा किया किस बार जरमुंडी में उनकी जीत तय है.

देवघर में लगभग आधे घंटे तक हरिनारायण राय से मुलाकात करने के बाद सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि इस बार के चुनाव में हेमंत सरकार को झारखंड की जनता उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि हरिनारायण राय भाजपा की कद्दावर नेता हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में निशिकांत दुबे जी के जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं, बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भी हिमंता ने बात की उन्होंने कहा कि विपक्ष अगर केंद्र सरकार पर यह आरोप लगा रहा है कि इंटरनेशनल बॉर्डर क्यों नहीं लॉक किया जा रहा है. हिमंता ने कहा इंटरनेशनल बॉर्डर लॉक किया जा चुका है. लेकिन जो घुसपैठिए भारत में घुस गए हैं और दामाद बन गए हैं उन्हें कानून के हिसाब से मारकर भगाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी एनआरसी किया जाएगा और जो कागज नहीं दिखाएगा उसे बांग्लादेश भेजा जाएगा. हिमंता ने कहा कि जिस तरह से असम से प्रतिदिन घुसपैठियों को बाहर निकाल रहे हैं, वैसे ही झारखंड के संथाल परगना में आए बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालना जरूरी है और अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार झारखंड में बनती है तो आने वाले समय में एक-एक घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जाएगा.

हिमंता ने झारखंड में आयोजित होने वाली सीजीएल और अन्य सरकारी परीक्षाओं में धांधली पर कहा कि झारखंड के युवाओं के साथ जो भी गलत करेगा उसे पर कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि साहिबगंज में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री ने भी कहा है कि युवाओं के जीवन के साथ खेलने वाले लोगों को कानून के हिसाब से उल्टा लटकाया जाएगा.

जरमुंडी विधानसभा भारतीय जनता पार्टी काफी कम मतों से हारती रही है, यहां से कांग्रेस के बादल पत्रलेख पिछले दो बार से इस क्षेत्र से विधायक हैं, लेकिन हरिनारायण राय हमेशा ही इस क्षेत्र में अपना दबदबा रखे हैं और दो बार निर्दलीय विधायक जीत चुके हैं. ऐसे में इस बार मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. शुक्रवार को देर शाम असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे और हरिनारायण राय के साथ अकेले में मुलाकात की. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह के चर्चे जोरों पर हैं.

ये भी पढ़ें:
बीजेपी की सरकार बनी तो संथाल में लागू करेंगे NRC: हिमंता बिस्वा सरमा - Himanta Biswa Sarma

झामुमो ने असम के सीएम को बताया डिवाइडर इन चीफ, बाहर से आए लोग तय कर रहे हैं झारखंड की राजनीति की दिशा - Statement of ministers and MLAs

ABOUT THE AUTHOR

...view details