खूंटी: महिला थाना पुलिस पर एक नाबालिग को थाने ले जाकर पीटने का आरोप लगा है. आरोप है कि किसी मामले में एक व्यक्ति को ढूंढ़ने गई पुलिस को जब वह नहीं मिला तो उसके बेटे को महिला थाने की पुलिस उठाकर ले गई और उसे इतना पीटा कि वह फिलहाल उठने बैठने के काबिल भी नहीं है.
आरोप है कि नाबालिग के पिता को जब पुलिस ढूंढ़ ढूंढ कर थक गई, तो आखिर में रविवार सुबह गांव पहुंच कर पहले तो उसके घर में तोड़फोड़ की और फिर नाबालिग को अपराधी की तरह उठाकर थाने ले गई. इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई. बच्चें को थाने द्वारा ले जाने की जानकारी जब उसकी मां को मिली तो उसने अपने भाई को जानकारी दी. नाबालिग के मामा जब थाना पहुंचे तो बच्चे के साथ पिटाई का खुलासा हुआ. उन्होंने इसके बारे में समाजसेवी लक्ष्मी बाखला को बताया.
लक्ष्मी बाखला ने ईटीवी भारत को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक मानव तस्करी से जुड़े मामले में पुलिस नाबालिग के पिता की तलाश कर रही थी. मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने नाबालिग बच्चे को उसके घर पहुंचा दिया। परिजन जब बच्चे के शरीर को देखा तो सभी हैरान रह गए. 15 साल के नाबालिग बच्चे को थाने में पिटाई मामले की जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने जब महिला थाना प्रभारी फुलमनी कुमारी से जानकारी ली गई उन्होंने पिटाई से इंकार किया.
महिला थाना प्रभारी फुलमनी कुमारी ने बताया कि 'एक मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था. किसने पीटा उसकी उन्हें जानकारी नहीं है.'
वहीं, मुख्यालय डीएसपी अखिल नीतीश कुजूर ने बताया कि 'आरोपी की तलाश में उसके बेटे को पूछताछ के लिए लाया गया था, लेकिन उसके साथ किसी तरह का कोई पिटाई नहीं हुई है.'
जबकि समाजसेवी लक्ष्मी बाखला ने ईटीवी भारत को फोन पर घटना की पूरी जानाकरी देते हुए बताया कि 'उन्हें बच्चे का मां ने जानाकरी दी थी. उसके बाद उसके मामा ने उन्हें पिटाई की जानकारी दी. पिटाई किए जाने की सूचना पर जब थाने जाकर देखा तो बच्चा चल भी नहीं पा रहा था. उसे जमीन पर बैठाकर रखा गया था. महिला थाना प्रभारी को जब मामले के बारे नें पूछा गया तो उसने बताया कि पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाएगा. समाजसेवी को भी बताया गया कि बच्चे से साथ पिटाई नहीं हुई है. उसके बाद समाजसेवी ने बाल संरक्षण आयोग को इसकी सूचना दी उसके घंटों बाद बच्चे को उसके घर पहुंचा दिया गया.'
मामला कर्रा थाना क्षेत्र के की नाबालिग को पांच साल पहले दिल्ली ले जाकर बेचने से संबंधित है. इसके लिए खूंटी AHTU थाने में दर्ज 1/25 केस के अनुसंधान के दौरान नाबालिग को पुलिस ने रविवार सुबह उसके गांव से हिरासत में लिया था. एफआईआर के बाद इस कांड के आरोपी को ढुंढ़ने के लिए महिला थाने की पुलिस दिल्ली तक गई, लेकिन आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर रहा.
दिल्ली से थक हार कर लौटी महिला थाने की पुलिस ने आरोपी के बेटे को हिरासत में लिया और पिटाई कर दी. समाजसेवी ने बताया कि इस मामले में मानव तस्करी के आरोपी की पत्नी और समाजसेवी खुद उसे पकड़वाने में पुलिस की मदद कर रहे हैं. बावजूद इसके उसके 15 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा गया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सोमवार को वरीय अधिकारियों को पत्राचार कर जानकारी दी जाएगी और जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
पति ने सुपारी देकर करायी पत्नी की हत्या, गोड्डा पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार
पांच सालों से गायब लड़की का अश्लील वीडियो वायरल, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा