हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

Video: बर्फबारी के बीच बैंड, बाजा और बारात, पहाड़ी धुनों पर दूल्हा-दुल्हन और बारातियों का डांस - Baarat dance during snowfall

wedding celebration during snowfall: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बीच बैंड बाजे की धुन पर बाराती ही नहीं दूल्हा दुल्हन भी डांस कर रहे हैं. इस बार पहाड़ों पर बर्फबारी देर से हुई है लेकिन हर कोई उसका लुत्फ अपने ही अंदाज में उठा रहा है.

wedding celebration during snowfall
wedding celebration during snowfall

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 3:14 PM IST

बर्फबारी के बीच बैंड, बाजा और बारात

मंडी:आसमान से गिरती बर्फ के बीच डांस फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलता है लेकिन हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ये नजारा आम है. इस बार हिमाचल में बर्फबारी देरी से हुई है लेकिन कहते हैं देर आए पर दुरुस्त आए. बर्फबारी के बाद पर्यटकों से लेकर किसान-बागवान तक खुश है और कुछ लोगों से ये खुशी छिपाए नहीं छिप रही है.

बर्फबारी के बीच बैंड, बाजा और बारात- शादियों में बैंड, बाजा और बारातियों का होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन अगर इस कॉम्बिनेशन के साथ अगर आसमान से बर्फ गिरने लगे तो क्या ही कहने. बर्फबारी के बीच नाच गानों से वैसे तो सोशल मीडिया अटा पड़ा है लेकिन बर्फ के गिरते फाहों के बीच बैंड, बाजा और बारात बहुत कम देखने को मिलता है.

एक फरवरी से प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है और इसी दौरान शादी के मुहूर्त भी थे. कुछ शादियों में बारिश ने खलल डाला तो कुछ के लिए बर्फबारी सौगात लेकर आ गई और जिंदगी से सबसे अहम दिन यानी शादी का दिन यादगार बन गया. सोशल मीडिया पर ऐसे ही दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. दोनों वीडियो मंडी जिले के ही बताए जा रहे हैं. एक वीडियो करसोग के साथ लगते शंकरदेहरा गांव का है तो दूसरा निहरी तहसील का, दोनों वीडियो में बर्फबारी के बीच शादी हो रही है.

बर्फबारी के बीच निकली बारात

दूल्हा-दुल्हन और बाराती कर रहे डांस- करसोग का वीडियो पुष्पराज और मानवी ठाकुर की शादी का है. पुष्पराज 31 जनवरी को मानवी ठाकुर को ब्याहकर घर ले आए थे. अगले दिन घर पर ही कुछ रस्में होनी थी लेकिन इसी बीच बर्फबारी हो गई. सो बर्फबारी के बीच ही सारी रस्में निभाई गई. हिमाचल में शादी का मौका हो और पारंपरिक ढोल, वाद्य यंत्र ना बजे, ऐसा हो ही नहीं सका. सो जब ढोल बजना शुरू हुआ तो बारातियों के साथ दूल्हा-दुल्हन भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाए और ऐसा समां बांधा कि सब देखते रह गए.

बर्फबारी के बीच पहाड़ी धुनों पर नाचे बाराती- हिमाचल की शादियों में एक पारंपिक बैंड भी होता है. एक अन्य वीडियो मंडी जिले की निहरी तहसील का है, जिसमें शादी में आए नाते-रिश्तेदार और ग्रामीण बैंड की धुन पर नाच रहे हैं. बैंडवाले ने जैसे ही पहाड़ी धुन बजाई तो हर बाराती डांस फ्लोर पर आ गया और फिर बर्फबारी के बीच बैंड बाजा और बारातियों ने खूब समां बांधा

ये भी पढ़ें:Video: बर्फबारी के बीच रॉन्ग साइड से निकली CPS संजय अवस्थी की कार, लोगों ने ले ली क्लास

ABOUT THE AUTHOR

...view details