धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित प्लस टू रिजल्ट की तीनों स्ट्रीम (संकायों) की मेरिट में लड़कियों ने अपना दबदबा कायम रखा है. तीनों संकायों की मेरिट में प्रदेश के 90 स्टूडेंटस ने जगह बनाई है, इनमें से लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने 3 गुणा अधिक स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. यही नहीं प्लस टू मेरिट में निजी स्कूलों से सरकारी स्कूल पिछड़ गए हैं.
तीनों संकायों के मेरिट में 68 लड़कियां: प्लस टू आर्ट्स, साइंस, और कॉमर्स की मेरिट में 90 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. इनमें से तीनों संकायों में 68 स्थानों पर लड़कियां जगह बनाने में कामयाब रही हैं. जबकि लड़कों को 22 स्थानों से ही संतोष करना पड़ा है. सरकारी स्कूल, प्लस टू मेरिट में निजी स्कूलों से पिछड़ते नजर आए हैं. तीनों संकायों की मेरिट के 90 स्थानों में से 51 पर निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया है. जबकि 39 स्थान सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने कब्जाए हैं.
तीनों संकायों में 90 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह: कॉमर्स की मेरिट में 21, साइंस में 31 और आर्ट्स में 38 स्टूडेंट काबिज हुए हैं. कॉमर्स मेरिट में 6 स्थानों पर लड़के और 15 पर लड़कियां, साइंस में 9 पर लड़के और 22 पर लड़कियां, आर्टस में 31 स्थानों पर लड़कियों और मात्र 7 स्थानों पर लड़के मेरिट में जगह बना पाए हैं. कॉमर्स मेरिट में 10 स्थानों पर सरकारी और 11 पर निजी स्कूल, साइंस में 3 पर सरकारी स्कूल, 28 पर निजी स्कूल और आर्ट्स मेरिट में 26 पर सरकारी स्कूल, 12 पर निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है.
कॉमर्स मेरिट में कांगड़ा का दबदबा:प्लस टू की कॉमर्स की मेरिट में कांगड़ा के होनहार स्टूडेंटस छाए हैं. कांगड़ा जिला के स्टूडेंटस ने कॉमर्स मेरिट के छह स्थानों पर कब्जा जमाया है. इस विषय की मेरिट सिरमौर, कुल्लू, ऊना के 3-3, सोलन और बिलासपुर के 2-2, चंबा और हमीरपुर के 1-1 स्टूडेंट्स ने मेरिट में जगह बनाई है. कॉमर्स मेरिट के 21 स्थानों में से 11 स्थानों पर निजी स्कूलों, जबकि 10 स्थानों पर सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स रहे हैं. कॉमर्स मेरिट के 21 स्थानों में से 15 पर छात्राओं और 6 पर छात्रों ने जगह बनाई है. कॉमर्स की मेरिट में 21 स्थानों में से तीसरे स्थान पर 2, चौथे स्थान पर 2, सातवें स्थान पर 5, आठवें स्थान पर 4 और नौंवें स्थान पर 3 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है.