श्रीगंगानगर. पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. पिछले कुछ महीनों से यह सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है. आज भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में पुलिस ने 2 किलो हेरोइन बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है. इसके साथ-साथ पुलिस ने 45 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि हिंदुमलकोट पुलिस थाना क्षेत्र में हेरोइन तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी. थाना प्रभारी महेश कुमार ने इलाके में सर्च अभियान चलाया जिस पर उन्हें एक खेत में एक पैकेट में 2 किलो हेरोइन बरामद हुई. इसके साथ-साथ 45 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
उन्होंने बताया कि इस घटना के दौरान कोई भी आरोपी तस्कर पकड़ में नहीं आया, लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि बीती रात पाकिस्तान तस्करों द्वारा भारतीय सीमा में यह पैकेट ड्रोन के माध्यम से फेंके गए होंगे. एसपी गौरव यादव ने बताया कि हिंदूमलकोट पुलिस द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है ताकि पता चल सके कि इस इलाके में हेरोइन के और पैकेट भी फेंके गए है या नहीं. इसके साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश भी की जा रही है.
पढ़ें:पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप लेने आए 4 तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो हेरोइन भी बरामद
आपको बता दें कि दो दिन पहले करणपुर पुलिस ने 4 किलो हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जबकि श्रीगंगानगर सदर पुलिस ने भी 330 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. आज तीसरे दिन पुलिस ने एक बार फिर से 2 किलो हेरोइन बरामद की है. हीरोइन के साथ-साथ 45 जिंदा कारतूस मिलना एक चिंताजनक विषय है. पिछले साल भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के साथ में पिस्टल आने की घटना सामने आई थी.