रांची: झारखंड में एक बार फिर से हेमंत की सरकार बनने जा रही है. हेमंत सोरेन गुरुवार शाम 5 बजे के करीब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन के बिरसा मंडप में सादे समारोह में ये शपथ ग्रहण समारोह का आयोजित होगा. जहां पर राज्यपाल हेमंत सोरेन के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. हेमंत सोरेन अकेले ही शपथ लेंगे. इस समारोह में पार्टी की ओर से कई लोगों के शामिल होने के आसार हैं.
इससे पहले बुधवार देर शाम चंपाई सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया था. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उन्होंने राज्यपाल से शपथ लेने के लिए समय की मांग की थी. सियासी घटनाक्रम में बुधवार शाम करीब पौने सात बजे के करीब राज्यपाल पुडुचेरी से सीधे रांची पहुंचे. इसके तुरंत बाद ही हेमंत सोरेन के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई और उन्हें महागठबंधन का नेता चुना गया. इसके बाद ही सीएम चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन एक ही गाड़ी में राजभवन की ओर रवाना हुए.
राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन के बाहर मीडिया के साथ बातचीत में चंपाई सोरेन ने कहा कि वे अपनी इच्छा से राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा और मुख्यमंत्री पद त्याग दिया है. वहीं उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन मजूबत है. इसके अलावा हेमंत सोरेन भी मीडिया के साथ मुखातिब हुए. बुधवार शाम पत्रकारों द्वारा शपथ ग्रहण को लेकर हेमंत सोरेन ने कहा कि इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी. हालांकि उन्होंने गुरुवार को ही शपथ लेने के लिए समय की मांग राज्यपाल से की थी. वहीं बुधवार देर रात को ऐसी भी खबरें आईं कि हेमंत सोरेन रथ यात्रा यानी रविवार 7 जुलाई को शपथ ले सकते हैं लेकिन गुरुवार दोपहर को तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए आज ही शाम 5 बजे शपथ ग्रहण का समय तय कर लिया गया है.