घाटशिलाः पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग की एक दर्दनाक घटना घटी है. ग्रामीणों ने गांव में बकरी चोरी करने घुसे दो युवकों को पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक कुशक बेहरा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक भोलानाथ महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिन बकरियों को युवकों ने चुराया था, उसमें से एक बकरी के गले में घंटी बंधी थी. घंटी की आवाज से बकरियों के मालिक हरगोविंद की नींद खुल गई. उसने चोरों को पकड़ लिया.
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है. चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह घटना एक बार फिर से मॉब लिंचिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर सवाल उठाती है और कानून व्यवस्था को लेकर चिंता पैदा करती है.
घटना को लेकर ग्रामी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस कार्रवाई कर रही है, कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बकरी चोर करने के आरोप में पिटाई की गई थी.
हरगोविंद के घर बकरी चोरी करने घुसे थे चोर
चाकुलिया थाना क्षेत्र के सोनहातू पंचायत के जोड़सा गांव में यह घटना घटी. दोनों जोड़सा के हरगोविंद नायक के घर बकरी चोरी करने घुसे थे. यहां से बकरी चोरी कर ले जा रहे थे तभी दोनों युवकों को शुक्रवार की रात लगभग 2 बजे ग्रामीणों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा. इस वारदात में एक युवक कुशक बेहरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा भोलानाथ महतो गंभीर रूप से घायल था.
दोनों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस
चाकुलिया थाना की पुलिस दोनों को लेकर शनिवार की सुबह घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंची. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद कुशक बेहरा को मृत घोषित कर दिया. जबकि चाकुलिया थाना क्षेत्र के जीरापाड़ा निवासी भोलानाथ महतो को हालत गंभीर होने पर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि जोड़सा गांव में चोरी की घटना में दो चोरों को ग्रामीणों ने पीटा है. इसके बाद पुलिस ने दलबल के साथ गांव पहुंचकर दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों को शांत कराया था. मौके पर घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुजूर और मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत के साथ एसडीएम भी मौजूद हैं. तमाम बड़े अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं.
तीन बकरियां चोरी कर ले जा रहे थे चोर
हरगोविंद नायक ने बताया कि उसके घर से चोर तीन बकरी चोरी कर ले जा रहे थे. छोटी बकरी के गले में घंटी बंधी थी. घंटी आवाज करने लगी. घंटी की आवाज से अंदेशा हुआ कि हाथी आ गया है. हाथी का भी प्रकोप क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है.
हरगोविंद बताते हैं कि घर से बाहर निकले तो देखा कि दो युवक बकरी को लेकर भाग रहे हैं. उन्हें दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास किया तो युवकों ने उल्टा हरगोविंद को पीटना शुरू कर दिया. हल्ला करने पर गांव के लोग जुटे और दोनों युवकों को घेर कर पकड़ा और पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ेंः