रांची: हेमंत सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही वे लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले झारखंड के पहले सीएम बन गए हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता कार्यक्रम में पहुंचे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार, तमिलनाडू के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन, कांग्रेस नेता तारिक अनवर, सांसद पप्पू यादव सहित कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए.
शपथग्रहण के पहले हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया, इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान हुए.
झारखंड के 14वें सीएम बने हैं हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही झारखंड के 14वें सीएम बन गए हैं. वहीं वे खुद चौथी बार झारखंड के सीएम बने हैं. 15 नवंबर 2000 को झारखंड गठन के बाद सबसे पहले बाबूलाल मरांडी झारखंड के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद अर्जुन मुंडा तीन बार, शिबू सोरेन तीन बार, मधु कोड़ा एक बार, रघुवर दास एक बार, चंपाई सोरेन एक बार और हेमंत सोरेन तीन बार सीएम रहे हैं. यह हेमंत सोरेन का बतौर मुख्यमंत्री चौथा टर्म है.