झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, ईडी की कार्रवाई को दी गई है चुनौती

Hemant Soren petition. हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. याचिका में ईडी द्वारा की गई कार्रवाई को चुनौती दी गई है.

Hemant Soren petition
Hemant Soren petition

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 8:06 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 4:13 PM IST

रांचीः हेमंत सोरेन की ईडी की कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. गुरुवार को कोर्ट ने याचिका पर विचार करने की सहमति दी थी.

आज होगी सुनवाईः हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यीय विशेष पीठ का गठन किया है. इस पीठ में जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी हैं. याचिका पर सुनवाई आज सुबह साढे़ दस बजे होगी. बता दें कि बुधवार को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल वो न्यायिक अभिरक्षा में रांची में जेल में हैं. इसी कार्रवाई के विरोध में हेमंत सोरेन की तरफ से याचिका दाखिल की गई है. पहले याचिका झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी.

दरअसल हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अदालत में इस मामले का उल्लेख गुरुवार को किया था. जिसमें बताया गया था कि इस संबंध में झारखंड हाईकोर्ट में भी सुनवाई चल रही है, लेकिन उस याचिका को वापस ले लिया जाएगा. जिसके बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका को आज की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया. बता दें कि हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई के लिए विशेष पीठ का गठन मुख्य न्यायाधीश डी. वाई चंद्रचूड़ ने किया है.

गौरतलब है कि बुधवार को जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट की ओर रुख किया था. गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी. जिस पर गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सोरेन की याचिका पर शुक्रवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, ईडी की कार्रवाई को दी है चुनौती

Last Updated : Feb 2, 2024, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details