लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश मेंमार्च महीने में हुई बर्फबारी का पर्यटक लुत्फ उठाने के लिए लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं. वहीं, बर्फबारी के बाद अब लोगों को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण रास्ते बंद होने से काजा में 81 पर्यटकों के फंसे सूचना है. बताया जा रहा है कि सभी सैलानी गेस्ट हाउस और होम स्टे में सुरक्षित हैं. लेकिन इन लोगों के मोबाइल पर संपर्क ना होने से परिजनों ने काजा पुलिस से संपर्क किया है.
स्पीति और लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी के कारण रास्ते बंद हो चुके है. विद्युत आपूर्ति ठप है और कई स्थानों में दूरसंचार व्यवस्था भी ठप हो चुकी है, जिसके चलते काजा के कई होटलों और होम स्टे में रह रहे 81 पर्यटकों की फंसे होने की जानकारी लाहौल स्पीति पुलिस को मिली है. फिलहाल ये पर्यटक सुरक्षित स्थानों पर मौजूद हैं. इन पर्यटकों से सेटेलाइट फोन के जरिए संपर्क किया गया है, जिसके बाद ये जानकारी प्राप्त हुई है.
एसपी मयंक चौधरी की अगुवाई में अब बर्फबारी के बाद लाहौल स्पीति के इलाकों में फंसे पर्यटकों को निकलने के लिए काम किया जा रहा है. डीएसपी काजा रोहित मृगपुरी ने बताया की बीते दिन काजा से जानकारी आई कि यहां 81 टूरिस्ट अलग-अलग होटलों में फंसे हुए हैं. रास्ता बंद होने के कारण यह सब लोग यहां से बाहर जाने की स्थिति में नहीं है.