रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण नदियां, नाले उफान पर हैं. जिसके कारण मैदानी इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं. आज शाम को कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक से नदियों के जलस्तर बढ़ने की खबरें आई. गढ़वाल में केदारनाथ धाम में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर आ गये हैं. केदारनाथ पैदलमार्ग पर भी बारिश के कारण गदेरे उफान पर हैं. जिसके कारण भीमबली में आपदा जैसे हालात पैदा हो गये. रामबाड़ा में भी नुकसान की खबर है.
केदारनाथ में मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर हैं. मंदाकिनी नदी के उफान पर आ जाने से यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग में बाढ़ जैसे हालात पैदा गये. मंदाकिनी नदी का पानी सोनप्रयाग पार्किंग तक पहुंच गया. इस दौरान यहां रुके यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.
केदारनाथ के साथ ही रुद्रप्रयाग जिले में बारिश हो रही है. जिसके कारण में बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर भी खतरा मंडरा रहा है. जिले में बरसात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. बारिश और बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्रशासन ने समय रहते तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरा दिय़ा है. साथ ही लोगों से भी नदियों के किनारे न जाने की अपील की गई है.