उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी मस्जिद बवाल के बाद शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, लोगों ने घरों पर ही पढ़ी जुमे की नमाज - UTTARKASHI MOSQUE DISPUTE

उत्तरकाशी में बवाल के बाद अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था. शहर में धारा 163 लागू की गई

Uttarkashi mosque dispute
उत्तरकाशी में तैनात पुलिस (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 3:15 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में गुरुवार 24 अक्टूबर को हुए बवाल के बाद जिला मुख्यालय समेत आसपास के सभी बाजार बंद हैं. जिस कारण आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिले में शांति व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. दो सर्किल अफसर, कुछ इंस्पेक्टर्स और सब-इंस्पेक्टर्स बाहर से आए हैं, दो प्लाटून पीएसी आई है. पूरे शहर में पुलिस तैनात है. फ्लैग मार्च भी निकाला गया है. वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने मस्जिद में जुमे की नमाज भी अदा नहीं की. लोगों ने घर पर ही नमाज पढ़ी.

दरअसल, उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर गुरुवार 24 अक्टूबर को बवाल हो गया था. इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया था, जिस वजह से पुलिस को भी प्रदर्शनकारियों पर लाठी-चार्ज करना पड़ा था. इस दौरान कई पुलिसकर्मी समेत करीब 27 लोग घायल हुए. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी उत्तरकाशी शहर में धारा 163 लगा दी है.

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद के बाद शहर का बाजार बंद. (ETV Bharat)

वहीं मुस्लिम समाज के इस्तिहाग अहमद ने बताया कि उनकी उम्र भी करीब 43 साल की हो चुकी है. लेकिन उन्होंने पहली बार उत्तरकाशी जिले में ऐसा माहौल देखा है. उत्तरकाशी में सब आपस में प्यार मोहब्बत से रहते हैं. कुछ बाहरी लोगों की वजह से शहर का माहौल खराब हो रहा है. आगे भी क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है. मुस्जिम समाज ने जुमे की नवाज भी अपने घरों पर ही पढ़ी है.

बता दें कि मस्जिद को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल ने गुरुवार 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी में महारैली निकाली थी, जिसकी पुलिस-प्रशासन से अनुमति भी ली गई थी. पुलिस-प्रशासन ने रैली के लिए समय और रूट दोनों तय किए थे, लेकिन पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि रैली तय रूट पर न जाकर दूसरे मार्ग पर जा रही थी, जिसे पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था, जिसके बाद पुलिस को भी एक्शन लेना पड़ा. जिला प्रशासन 21 अक्टूबर को प्रेस नोट जारी कर साफ कर चुका है कि जिस मस्जिद को लेकर उत्तरकाशी में विवाद किया जा रहा है, वो वैध है.

पढ़ें---

Last Updated : Oct 25, 2024, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details