ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स के समापन के लिए दुल्हन की तरह सजा शहर, देवभूमि की संस्कृति से रूबरू होंगे गृहमंत्री अमित शाह - UTTARAKHAND NATIONAL GAMES

हल्द्वानी शहर के चौक-चौराहों को सजाया जा रहा है. साथ ही दीवारों पर बेहतरीन कलाकृतियां बनाई गई हैं.

Uttarakhand National Games
कलाकारों ने दीवारों पर उकेरी पेंटिंग (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 13, 2025, 11:31 AM IST

हल्द्वानी (उत्तराखंड): कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन के मौके पर शहर के चौक-चौराहों को सजाया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों का समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 14 फरवरी को होने जा रहा है. समापन की मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचेंगे. ऐसे में गृहमंत्री के स्वागत के लिए शहर को सजाया गया है.

राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूर्व में हल्द्वानी के सड़कों का चौड़ीकरण कार्य भी किया था. सड़कों के चौड़ीकरण के बाद जिला प्रशासन द्वारा सड़कों के दोनों ओर दीवारों को सजाया गया है. जिससे शहर की सड़कें खूबसूरत दिख सके. यही नहीं काठगोदाम कुमाऊं का प्रवेश द्वार है. यही से सैलानी हिल स्टेशनों का रुख करते हैं और सैलानी दीवारों पर उकेरी आकृतियों से देवभूमि की संस्कृति से भी रूबरू होंगे.

दुल्हन की तरह सजा हल्द्वानी शहर (Video-ETV Bharat)

कुमाऊं के प्रवेश द्वार काठगोदाम के नरीमन चौराहे की पहचान अब पहाड़ की छोलिया नृत्य और कलाकारों की मूर्तियों से की जाएगी. जहां चौराहे के बीचों-बीच कुमाऊं की पहचान छोलिया नृत्य और कलाकारों की मूर्ति से सजाया गया है. चौराहे पर पर एक चबूतरा बनाया गया है, जिस पर मूर्ति में छोलिया नृत्य और कलाकारों की ढोल, दमाऊ के साथ नृत्य करते हुए पांच कलाकारों की मूर्तियां दिखाई गई हैं. इसके अलावा शहर के नैनीताल रोड की दीवारों को उत्तराखंड की कला और संस्कृति से सजाया गया है.

Uttarakhand National Games
शहर में छोलिया नृत्य की बनी कलाकृति (Photo-ETV Bharat)

दीवारों पर बनाई गई कलाकृतियों में कुमाऊंनी संस्कृति के अलावा कुमाऊं के दर्शनीय पर्यटक स्थल जैसे गोलज्यू धाम, जागेश्वर धाम, मायावती आश्रम, कौसानी, डोल आश्रम, मोस्टामानू, मानसरोवर, ओम पर्वत आदि की झलक दिखाई दे रही है. इन कलाकृतियों को बनाने के लिए उत्तराखंड के साथ-साथ बाहर से आए कलाकार कई महीनों से काम कर रहे हैं. कई राज्यों के कलाकार ने इन जीवंत तस्वीरों को अपनी कला के माध्यम उकेरा है.

Uttarakhand National Games
वीआईपी और सैलानी देवभूमि की संस्कृति से होंगे रूबरू (Photo-ETV Bharat)

कलाकृतियों को बनाने वाले अधिकतर कलाकार वह शामिल हैं जो G20 Summit, UNESCO World Heritage Committee Meeting delhi,Indira Gandhi International Airport, भारत मंडपम आदि को अपनी कला के माध्यम से संवार चुके हैं.राष्ट्रीय खेल के समापन के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों से वीआईपी पहुंचेंगे. ऐसे में हल्द्वानी शहर सजाया गया है.
पढ़ें-27 फरवरी को उत्तराखंड आ सकते हैं पीएम मोदी, शीतकालीन प्रवास स्थल जा सकते हैं, 14 को आ रहे अमित शाह

हल्द्वानी (उत्तराखंड): कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन के मौके पर शहर के चौक-चौराहों को सजाया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों का समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 14 फरवरी को होने जा रहा है. समापन की मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचेंगे. ऐसे में गृहमंत्री के स्वागत के लिए शहर को सजाया गया है.

राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूर्व में हल्द्वानी के सड़कों का चौड़ीकरण कार्य भी किया था. सड़कों के चौड़ीकरण के बाद जिला प्रशासन द्वारा सड़कों के दोनों ओर दीवारों को सजाया गया है. जिससे शहर की सड़कें खूबसूरत दिख सके. यही नहीं काठगोदाम कुमाऊं का प्रवेश द्वार है. यही से सैलानी हिल स्टेशनों का रुख करते हैं और सैलानी दीवारों पर उकेरी आकृतियों से देवभूमि की संस्कृति से भी रूबरू होंगे.

दुल्हन की तरह सजा हल्द्वानी शहर (Video-ETV Bharat)

कुमाऊं के प्रवेश द्वार काठगोदाम के नरीमन चौराहे की पहचान अब पहाड़ की छोलिया नृत्य और कलाकारों की मूर्तियों से की जाएगी. जहां चौराहे के बीचों-बीच कुमाऊं की पहचान छोलिया नृत्य और कलाकारों की मूर्ति से सजाया गया है. चौराहे पर पर एक चबूतरा बनाया गया है, जिस पर मूर्ति में छोलिया नृत्य और कलाकारों की ढोल, दमाऊ के साथ नृत्य करते हुए पांच कलाकारों की मूर्तियां दिखाई गई हैं. इसके अलावा शहर के नैनीताल रोड की दीवारों को उत्तराखंड की कला और संस्कृति से सजाया गया है.

Uttarakhand National Games
शहर में छोलिया नृत्य की बनी कलाकृति (Photo-ETV Bharat)

दीवारों पर बनाई गई कलाकृतियों में कुमाऊंनी संस्कृति के अलावा कुमाऊं के दर्शनीय पर्यटक स्थल जैसे गोलज्यू धाम, जागेश्वर धाम, मायावती आश्रम, कौसानी, डोल आश्रम, मोस्टामानू, मानसरोवर, ओम पर्वत आदि की झलक दिखाई दे रही है. इन कलाकृतियों को बनाने के लिए उत्तराखंड के साथ-साथ बाहर से आए कलाकार कई महीनों से काम कर रहे हैं. कई राज्यों के कलाकार ने इन जीवंत तस्वीरों को अपनी कला के माध्यम उकेरा है.

Uttarakhand National Games
वीआईपी और सैलानी देवभूमि की संस्कृति से होंगे रूबरू (Photo-ETV Bharat)

कलाकृतियों को बनाने वाले अधिकतर कलाकार वह शामिल हैं जो G20 Summit, UNESCO World Heritage Committee Meeting delhi,Indira Gandhi International Airport, भारत मंडपम आदि को अपनी कला के माध्यम से संवार चुके हैं.राष्ट्रीय खेल के समापन के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों से वीआईपी पहुंचेंगे. ऐसे में हल्द्वानी शहर सजाया गया है.
पढ़ें-27 फरवरी को उत्तराखंड आ सकते हैं पीएम मोदी, शीतकालीन प्रवास स्थल जा सकते हैं, 14 को आ रहे अमित शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.