झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड में पारा 47 डिग्री के पार, आसमान से बरस रही आग, हीट वेव के कारण जीना हुआ मुहाल - HEAT WAVE IN JHARKHAND

Orange alert in Jharkhand. झारखंड में हीट वेव के कारण लोग बेहाल हो रहे हैं. राज्य में पारा 47 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो कई जिले में येलो अलर्ट जारी किया है.

Orange alert in Jharkhand
Orange alert in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 1, 2024, 8:30 PM IST

रांची: झारखंड में इन दिनों आम बातचीत की शुरुआत हीट वेव को लेकर ही हो रही है. गर्म हवा के थपेड़ों ने झारखंड वासियों की जिंदगी बेहाल कर दी है. बहरागोड़ा में तो अधिकतम पारा 47.1 डिग्री तक जा पहुंच गया.

भीषण उष्ण लहर यानी सीवियर हीट वेव को देखते हुए मौसम केंद्र रांची ने पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि रामगढ़, देवघर, धनबाद, बोकारो और जामताड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. चिंता की बात है कि अगले 24 घंटे तक अधिकतम तापमान में किसी तरह के बदलाव के आसार नहीं हैं. इस मामले में रांची के लोग लकी हैं. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से थोड़ा नीचे है.

राज्य के 10 वैसे जिले जहां सूरज उगल रहा है आग

गर्मी की सबसे ज्यादा मार सरायकेला के लोग झेल रहे हैं. यहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. इसके अलावा जमशेदपुर में 44.3 डिग्री, गोड्डा में 43.6 डिग्री, बोकारो में 43.4 डिग्री, पश्चिमी सिंहभूम में 43.3 डिग्री, पाकुड़ में 42.8 डिग्री, देवघर में 42.2 डिग्री, जामताड़ा में 42 डिग्री और साहिबगंज में 41.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है.

2 मई की बात करें तो रांची और खूंटी को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से 44 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. यह सिलसिला 3 मई तक जारी रहेगा. इसके बाद थोड़ी राहत बरसने की उम्मीद है. रांची मौसम केंद्र के मुताबिक 4 मई से झारखंड के आसमान में जगह-जगह बादल छाए नजर आएंगे. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आएगी. इस दौरान हीट वेव से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन 7 मई से झारखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. लिहाजा, मौसम में बदलाव होने और अधिकतम पारा के नीचे आने तक मौसम केंद्र ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में हीट वेवः दुमका में लू की चपेट में आने से दो युवक बहोश, अस्पताल ले जाते समय एक ने तोड़ा दम - Heat wave deaths

झारखंड के इन 11 जिलों में आज सीवियर हीट वेव की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी - severe heat wave in Jharkhand

स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़! सरकार के आदेश के बाद भी खुले रहे रांची के डीपीएस समेत कई निजी स्कूल, शिक्षा विभाग अंजान - Order to close schools

ABOUT THE AUTHOR

...view details