रेवाड़ी/अंबाला/कुरुक्षेत्र:हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए महज एक हफ्ते का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं. हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रैलियों का दौर भी जारी है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को हरियाणा दौरे पर जहां, उन्होंने रेवाड़ी, मुलाना और रेवाड़ी में जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हर चौक चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की गई थी. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्तूबर को मतदान होगा. 8 अक्तूबर 2024 को वोटों की गिनती होगी. उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.
अंबाला में अमित शाह की रैली :
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी को कहा कि आपको ही अगले पांच साल हरियाणा को चलाना है. थकना मत. क्योंकि हरियाणा की जनता जानती है कि 10 साल पहले बिना खर्ची पर्ची के नौकरी नहीं मिलती थी, भाजपा सरकार ने लाखों युवाओं को नौकरी दी. डाकिया घर पर आता, 51 रुपए शगून का लिया, और नौकरी का अपॉइंटमेंट देकर चला गया. कोई खर्चा नहीं, कोई पर्ची नहीं.
इसे भी पढ़ें : अहीरों की धरती पर गरजे अमित शाह, बोले- कांग्रेस ने सेना का अपमान किया, राहुल गांधी अफवाह फैलाते हैं, क्या उन्हें MSP का फुल फॉर्म पता है? - Amit Shah Rally in Rewari
उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार तीन 'D' चलाया करते थे, वो थे- डीलर, दलाल और दामाद, लेकिन अब भाजपा ने हरियाणा से भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया. उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेकर कहा कि राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन है. वे कहते हैं हम किसानों को एमएसपी देंगे. 24 फसलों पर नायब सैनी पहले ही एमएसपी दे चुके हैं. ऐसा करने वाला हरियाणा देश में पहला राज्य है. हमने बाजरे का एमएसपी दो गुना किया है. किसान भाइयों... राहुल बाबा की झूठ की फैक्ट्री में मत फंसना. जो भी जोतना है, वो जोतो भाजपा सरकार उसे एमएसपी पर खरीद लेगी.
अग्नीवीरों को देंगे फुल पेंशन : उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हर 10वां जवान हरियाणा से जाता है. हरियाणा की माता-बहनों ने देश को कई सैनिक दिए हैं. इनकी मांग थी वन रैंक वन पैंशन. इंदिरा सरकार के वक्त से ही यह मांग थी, मोदी जी ने पीएम बनते ही दूसरे साल ही यह लागू कर दी. हर अग्नीवीर को हरियाणा और केंद्र सरकार शत प्रतिशत पेंशन वाली नौकरी देगा. आपको डरने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें : दीपेंद्र हुड्डा का गृहमंत्री पर निशाना, बोले- 'अमित शाह के पास हरियाणा के लिए कुछ कहने को नहीं था', शैलजा की नाराजगी पर भी दी प्रतिक्रिया - Deepender Hooda on Amit Shah
राहुल गांधी की 3 पीढ़ी भी 370 को वापस नहीं ला सकती : अमित शाह ने आगे कहा कि भारत में परिवारवाद और तुष्टिकरण को मोदी सरकार ने समाप्त किया है. राहुल बाबा कश्मीर जाकर कहते हैं कि हम धारा 370 को वापस लाएंगे. मैं कहता हूं आपकी तीन पीढ़ी भी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती. मैं कहता हूं कि किसी की ताकत नहीं है कि आतंकवादियों को जेल से छोड़ दे, जबकि ये कश्मीर में इनको छोड़ने की बात करते हैं.
राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं : राहुल बाबा ने अमेरिका में कहा था कि ओबीसी, एससी और एसटी के आरक्षण को खत्म कर देंगे. एक भी भाजपा सांसद संसद में है, हम आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे. कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया, उनका स्मारक नहीं बनाया, जबकि हमने बाबा साहब को भारत रत्न भी दिया, और उनका स्मारक भी बनाया.
लाडवा में अमित शाह की रैली :
हरियाणा के मुख्यमंत्री के लिए चुनाव प्रचार के लिए जन आशीर्वाद रैली करने लाडवा पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कुरुक्षेत्र की भूमि पर ही दुनिया का सबसे बड़ा गीता ज्ञान भगवान श्री कृष्ण ने संसार को भेंट किया था. इस भूमि को मैं प्रणाम करता हूं. लाडवा वालों, आपको तो बना बनाया मुख्यमंत्री दे दिया है. हरियाणा की सभी सीटें विधायक चुनेगी, जबकि हरियाणा की यह सीट मुख्यमंत्री चुनेगी. उन्होंने कहा कि गरीब घर में पैदा हुआ आदमी आज आपका सीएम है. गरीब के दुख को अपना संकल्प समझकर ही वो राजनीति में आए हैं.
इसे भी पढ़ें :टोहाना में बोले अमित शाह - "दलित विरोधी है कांग्रेस, बाबा साहब को भारत रत्न तक नहीं दिया" - Amit Shah election rally
उन्होंने कहा कि हमने 10 साल के अंदर हरियाणा में ढेर सारे काम किए हैं. हरियाणा के कांग्रेस शासन में हर सीएम सिर्फ अपने जिले का ही विकास करता था. एक सीएम भ्रष्टाचार बढ़ाता तो दूसरा गुंडागर्दी. भारतीय जनता पार्टी ने पूरे हरियाणा का विकास करने का काम किया है. हरियाणा के बड़े-बड़े नेता मुख्यमंत्री भी नौकरी देने के करप्शन में 10-10 साल जेल में रहे हैं, लेकिन इन 10 सालों में किसी को खर्ची या पर्ची देकर नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ी. पहले हुड्डा की सरकार में नौकरियां खर्ची और पर्ची के बिना नहीं दी जाती थी, लेकिन अब भाजपा सरकार में डाकिया घर आता, शगून के 51 रुपए लेता और नौकरी का लिफाफा देकर चला जाता. हमने ईमानदारी वाला सीएम दिया है. सिर्फ 6 महीने के शासन में मुख्यमंत्री ने वह करके दिखाया है जो कांग्रेस 10 साल के अंदर नहीं कर सकी.
उन्होंने कहा कि 6 महीने में 1000 किलोमीटर तक गरीबों को हरियाणा रोडवेज में मुफ्त यात्रा करने का काम हमारे मुख्यमंत्री ने किया है. खर्ची और पर्ची के बगैर 50,000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चालू की और 15 अगस्त तक 16,000 नौकरियों को देने का काम किया. एससी और एसटी ओबीसी समाज की धर्मशालाओं पर 100 करोड़ रुपया खर्च कर उसे नया बनाया गया. 7000 दलित परिवारों को 100 गज के प्लाट दिए और 49000 किसानों को 134 करोड़ रुपये चेक से मुआवजे दिया गया. 6 लाख के क्रीमी लेयर को 8 लाख क्रीमी लेयर किया गया है. पिछड़ा वर्ग ओबीसी समाज को सबसे बड़ी सहायता दी गई.
इसे भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने आतंकवाद पर कहा- गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा - BJP election rally
रेवाड़ी में अमित शाह की रैली :
MSP की फुल फॉर्म भी नहीं पता राहुल गांधी को : रेवाड़ी में पहुंचे अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा झूठ बोलने का मशीन है. एमएसपी-एमएसपी करते रहते हैं, क्या उन्हें एमएसपी का फुल फॉर्म भी मालूम है? रबी और खरीफ में कौनसी फसलें बोई जाती है, ये भी उनको नहीं मालूम. नरेंद्र मोदी सरकार ने इन 10 सालों में सोनिया मनमोहन की सरकार के 10 सालों से दो गुना ज्यादा धान और गेहूं खरीदने का काम किया है. अगर हुड्डा ने हमसे ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की हो तो वह हमें बताएं. हिमाचल, पंजाब में आपकी सरकार है. लेकिन यहां का धान तो केंद्र सरकार खरीद रही है, फिर आपकी सरकार क्या कर रही है. ना बाजरा खरीदती ना अन्य फसलें.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा कई क्षेत्रों में आगे बढ़ा है. हरियाणा जीएसटी कलेक्शन में पूरे देश में एक नंबर पर है. देश की अर्थव्यवस्था में प्रति व्यक्ति योगदान सबसे ज्यादा हरियाणा का है. देश के अनाज के भंडारों में अनाज भरने में इतना छोटा प्रदेश होने के बावजूद दूसरा स्थान हरियाणा का है. दूध के उत्पादन में भी देशभर में तीसरा नंबर हरियाणा का आता है. हर घर में सिलेंडर हर घर में शौचालय और हर घर में पीने का पानी देने वाला एकमात्र राज्य हरियाणा है. गुरुग्राम में 400 फॉर्चून कंपनियों के कार्यालय हैं और टूरिज्म भी सबसे ज्यादा हरियाणा में बढ़ा है. आज यह विकास की गति बरकरार करनी है तो भाजपा को वोट दें.