हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार युवकों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, 3 की हालत गंभीर, इस देश के रहने वाले थे सभी - हरियाणा में रोड एक्सीडेंट

Haryana Road Accident: हरियाणा के सोनीपत में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. सोनीपत के मामा भांजा चौक पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने साइकिल सवार वेटरों को रौंद डाला. हादसे में चार वेटरों की मौके पर मौत हो गई. कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हादसे का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Haryana Road Accident
हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार युवकों को रौंदा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 28, 2024, 7:16 AM IST

Updated : Jan 29, 2024, 7:22 AM IST

हरियाणा में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार युवकों को रौंदा

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के मामा भांजा चौक पर उस समय सनसनी फैल गई, जब बहालगढ़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार ने साइकिल और एक स्कूटी पर अपने घर लौट रहे नेपाल के रहने वाले पांच युवकों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, हादसे में कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसको देखकर आपका दिल दहल उठेगा.

हरियाणा में रोड एक्सीडेंट: सीसीटीवी फुटेज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयंकर था. तेज रफ्तार कार चालक ने एक नहीं बल्कि चार परिवारों के चिराग उजाड़ दिए. यह सोनीपत के मामा भांजा चौक पर घटनास्थल की है आप तस्वीरों से ही अंदाजा लगा सकते होंगे कि किस रफ्तार से फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार ने साइकिल सवार वेटरों को कुचला होगा.

सोनीपत में 4 की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है उनकी पहचना हो गई है. मृत युवकों के नाम अमर, दल बहादुर, अर्जुन और कमल है. सभी नेपाल के रहने वाले थे, जबकि इनका एक साथी दिल बहादुर गंभीर रूप से घायल है. वहीं, इको स्पोर्ट्स कार में सवार युवक ऋतिक, मोहित और अरुण भी गंभीर रूप से घायल हैं.

नेपाल के रहने वाले थे युवक: हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस और सिविल अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. बता दें कि परिवार का गुजर बसर करने के लिए सभी वेटर का काम करते थे और देर रात एक कार्यक्रम से अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

सोनीपत के मामा भांजा चौक पर एक एक स्पोर्ट्स गाड़ी ने साइकिल सवार युवकों को टक्कर मारी है. इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है. हादसे के वक्त कार चालक नशे में धुत था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हादसे की जांच की जा रही है. फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है. - रविंद्र कुमार, सिविल लाइन थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:सोनीपत नेशन हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, आपस में टकराई दो तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत, दो गंभीर

ये भी पढ़ें:तालाब खुदाई के दौरान मिट्टी के नीचे दबने से 7 महिला मजदूर घायल, अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Jan 29, 2024, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details