हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत, 66.96 फीसदी हुआ मतदान, फरीदाबाद में बीजेपी कार्यकर्ता को मारी गोली, कई जगह झड़प और बवाल भी - Haryana Voting Live Updates

Haryana Polls Live Updates
Haryana Polls Live Updates (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 5, 2024, 6:49 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 11:05 PM IST

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हुई. शाम 6 बजते ही मतदान खत्म हो गया. हरियाणा में कुल वोट 2.03 करोड़ हैं. इनमें 1.07 करोड़ पुरुष और 95 लाख महिलाएं शामिल हैं. ये सभी वोटर आज 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर चुके हैं. बता दें कि चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.

LIVE FEED

11:02 PM, 5 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में 66.96 फीसदी मतदान दर्ज किया गया

हरियाणा में अब तक करीब 66.96 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. ये साल 2019 के मुकाबले 1.24 प्रतिशत कम है.

10:53 PM, 5 Oct 2024 (IST)

फरीदाबाद में बीजेपी कार्यकर्ता को बदमाशों ने मारी गोली

फरीदाबाद में भाजपा कार्यकर्ता को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है. उसे गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दो अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. भारत कॉलोनी में निधि स्कूल के गेट पर खड़े हुए बीजेपी समर्थक को अचानक गोली मार दी गई. पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अस्पताल में घायल भाजपा कार्यकर्ता का हाल चाल जाना. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

10:48 PM, 5 Oct 2024 (IST)

जानिए हरियाणा का महा एग्जिट पोल, क्या कह रहे हैं आंकड़े

हरियाणा में अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. जानिए हरियाणा का महा एग्जिट पोल क्या कह रहा है.

देखने के लिए क्लिक करें - हरियाणा के महा एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी, BJP की हो रही जोरदार हार

10:42 PM, 5 Oct 2024 (IST)

''मुझे नहीं लगता कि जेजेपी को कोई सीट मिलेगी" - हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता केवल ढींगरा

एग्जिट पोल पर हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता केवल ढींगरा कहते हैं, ''मुझे नहीं लगता कि जेजेपी को कोई सीट मिलेगी और यह शून्य पर रहनी चाहिए...बीजेपी 10 सीटों के आसपास होगी...हमारी संख्या 60 प्लस होगी... "

8:45 PM, 5 Oct 2024 (IST)

"जनता ने बहुत समझदारी से वोट किया है" - एग्जिट पोल पर बोलीं झज्जर से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल

एग्जिट पोल पर झज्जर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल का कहना है, ''लोकतंत्र के इस उत्सव में लोगों ने बहुत समझदारी से वोट देकर अपनी ताकत का इस्तेमाल किया है...लोग मन बना चुके थे, बीजेपी से बहुत परेशान थे...जनता ने हमें अपना समर्थन दिया है और हम उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देते हैं..."

8:43 PM, 5 Oct 2024 (IST)

"कांग्रेस 70 और बीजेपी 17 सीटें जीतेगी" - पंचकुला से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन

एग्जिट पोल पर पंचकुला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन का कहना है, "कांग्रेस 70 सीटें जीतेगी और बीजेपी को 17 सीटें मिलेंगी। हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।"

8:16 PM, 5 Oct 2024 (IST)

इसराना के नोहरा में चुनाव के बीच भिड़े बीजेपी और कांग्रेस समर्थक, चले चाकू

पानीपत: इसराना हल्के के गांव नोहरा में चुनावी बूथ पर चाकू चलने की घटना सामने आई है. बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच चुनाव को लेकर झगड़ा हो गया. 2 गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है.

8:16 PM, 5 Oct 2024 (IST)

जिला नूंह में शाम 6.40 बजे तक मतदान प्रतिशत - 71.7%

जिला नूंह में शाम 6.40 बजे तक मतदान प्रतिशत - 71.7%

नूंह विधानसभा क्षेत्र - 73.6%

फिरोजपुर झिरका विस क्षेत्र - 72.2%

पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र - 69.1%

8:15 PM, 5 Oct 2024 (IST)

हिसार में 6 बजे तक मतदान कुल प्रतिशत- 69.4%

हिसार में 6 बजे तक मतदान कुल प्रतिशत- 69.4 प्रतिशत
विधानसभा क्षेत्र अनुसार मतदान प्रतिशत -
आदमपुर - 72.3%
बरवाला - 73.00%
हांसी - 68.3%
हिसार- 60.09%
नलवा- 71.1%
नारनौंद- 74%
उकलाना- 66.1

8:01 PM, 5 Oct 2024 (IST)

मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं, लेकिन सरकार कांग्रेस की ही बनेगी - राशिद अल्वी

एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी कहते हैं, ''मुझे एग्जिट पोल पर ज्यादा भरोसा नहीं है. लेकिन हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ लहर थी. कांग्रेस पार्टी वहां (हरियाणा) में 60-70 सीटें जीत सकती है. दस वर्षों से भाजपा ने कोई विकास नहीं किया है और समाज को विभाजित किया है, हरियाणा में कोई नेतृत्व नहीं था जिस पर लोगों को भरोसा हो सके...लोग कांग्रेस के साथ खड़े हैं।''

8:01 PM, 5 Oct 2024 (IST)

बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी - नायब सैनी

कुरूक्षेत्र:हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का कहना है, "बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. हमें पूरा भरोसा है."

8:00 PM, 5 Oct 2024 (IST)

एग्जिट पोल गलत साबित होगा - अनिल विज

एग्जिट पोल पर अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज कहते हैं, "'एग्जिट पोल की पोल पहले भी खुल चुकी है'। लोग अभी भी अपना वोट डाल रहे हैं और लोग लाइन में खड़े हैं। आखिरी व्यक्ति का वोट डालना बाकी है। ...एग्जिट पोल गलत साबित होगा और 8 अक्टूबर को बीजेपी सरकार बनाएगी...''

7:56 PM, 5 Oct 2024 (IST)

एग्जिट पोल पर बोले भूपिंदर हुड्डा - अब सीएम पद का फैसला हाईकमान के हाथ

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा कहते हैं, "जब से हमने प्रचार करना शुरू किया है तब से मैं यह कह रहा हूं कि कांग्रेस के पक्ष में लहर है. कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी... मुख्य कारक 2005 से हमारी उपलब्धियां थीं. 2014-2024 तक भाजपा सरकार की विफलता- भ्रष्टाचार और गैर-प्रदर्शन भी कारक है. हम बेरोजगारी, शिक्षा और सुरक्षा पर काम करेंगे... यह (सीएम पद) हर किसी का अधिकार है... यह लोकतंत्र है हाईकमान फैसला करेगा किसको सीएम बनाया जाएगा, जो भी फैसला आए, हमें स्वीकार है. ...वह (कुमारी शैलजा) हमारी वरिष्ठ नेता हैं...''

7:32 PM, 5 Oct 2024 (IST)

टाइम्स ऑफ इंडिया, रिपब्लिक-मैट्रिज और डेटाअंश व रेड माइक के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 50 से 62 सीटें

टाइम्स ऑफ इंडिया का एग्जिट पोल :वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 55 से 62 सीटें, बीजेपी को 18 से 24 सीटें, इनेलो को 3 से 6 सीटें, जेजेपी को 0 से 3 सीटें और बाकियों को 2 से 5 सीटें मिल सकती हैं.

रिपब्लिक-मैट्रिज का एग्जिट पोल : वहीं रिपब्लिक-मैट्रिज के मुताबिक कांग्रेस को 55 से 62, बीजेपी को 18 से 24 और बाकियों को 3 से 6 सीटें मिल सकती हैं.

डेटाअंश और द रेड माइक का एग्जिट पोल :वहीं डेटाअंश और द रेड माइक के मुताबिक कांग्रेस को हरियाणा में 50 से 55, बीजेपी को 20 से 25, इनेलो को 3 से 5 और अन्य को 3 से 5 तक सीटें मिल सकती हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें - https://www.etvbharat.com/hi/!state/haryana-vidhan-sabha-chunav-exit-poll-results-2024-live-updates-bjp-congress-aap-inld-jjp-bsp-asp-haryana-news-hrs24100505632

7:21 PM, 5 Oct 2024 (IST)

एग्जिट पोल पर बोले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ - नतीजे इससे बेहतर होंगे, हम सरकार बनाएंगे

एग्जिट पोल पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ कहते हैं, ''...नतीजे इससे बेहतर होंगे. बीजेपी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. लोगों का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है...डबल इंजन सरकार गठित की जाएगी"

7:18 PM, 5 Oct 2024 (IST)

अगर कांग्रेस 65 सीटों को पार कर जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा - AICC OBC इकाई अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव

रेवाडी: हरियाणा चुनाव पर एआईसीसी ओबीसी इकाई के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव कहते हैं, "एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. मुझे लगता है कि हमें लगभग 60 सीटें मिलनी चाहिए. कुछ 10-12 टिकट उचित रूप से नहीं दिए गए थे. सुनामी आने वाली है, अगर सीटों की संख्या 65 को भी पार कर जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा, कई शुरुआती प्रचारक यहां आए, अगर राहुल गांधी आते तो अच्छा होता।”

7:10 PM, 5 Oct 2024 (IST)

एग्जिट पोल पर बोले रेवाड़ी के कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव - हमने पहले ही कहा था कि कांग्रेस सरकार बनाएगी

एग्जिट पोल पर रेवाडी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव का कहना है, ''हम कहते आ रहे हैं कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी...कांग्रेस 70 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी और हरियाणा में सरकार बनाएगी.'' बता दें कि एक्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है.

7:02 PM, 5 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में वोटिंग में कोई बड़ी घटना नहीं घटी - मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव पर हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद का कहना है, ''...मैं उन घटनाओं को बड़ा मानता हूं, जो मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करती हैं. कुछ छोटी घटनाओं की खबरें आई हैं. प्रशासन ऐसी चीजों पर नजर रख रहा है.'' लेकिन, यहां कोई बड़ी घटना नहीं घटी है और मतदान प्रक्रियाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है...हरियाणा में अब लोग जागरूक हैं, इतने व्यवस्थित तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग का भी आभारी हूं."

6:57 PM, 5 Oct 2024 (IST)

चरखी दादरी में ईवीएम और वीवीपैट सील

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान के अंत में चरखी दादरी में मतदान केंद्र संख्या 162 और 163 पर ईवीएम और वीवीपैट को मतदान अधिकारियों द्वारा सील किया जा रहा है.

6:55 PM, 5 Oct 2024 (IST)

वोटिंग के बाद गन्नौर में ईवीएम और वीवीपैट सील

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान संपन्न, सोनीपत के गन्नौर में एक मतदान केंद्र पर ईवीएम और वीवीपैट को 8 अक्टूबर की गिनती के दिन के लिए सील और सुरक्षित किया जा रहा है.

6:49 PM, 5 Oct 2024 (IST)

आप तीसरे विकल्प के रूप में आएगी - सुशील गुप्ता

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता कहते हैं, "आज हरियाणा लोकतंत्र का त्योहार मना रहा है. लोग बदलाव के लिए मतदान कर रहे हैं, वे राज्य में बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली की प्रतीक्षा कर रहे हैं... आप तीसरे विकल्प के रूप में आएगी."

6:35 PM, 5 Oct 2024 (IST)

मतदान के दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई- मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद

हरियाणा विधानसभा चुनाव पर हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि "चुनाव के दौरान कुछ छोटी-मोटी घटनाओं की खबरें आई है. प्रशासन ऐसी चीजों पर नजर रख रहा है. लेकिन, यहां कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. और मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा है. हरियाणा में अब लोग जागरूक हो गए हैं. मैं चुनाव आयोग का भी आभारी हूं कि उन्होंने चुनावों का ऐसा व्यवस्थित संचालन किया है, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा है."

5:40 PM, 5 Oct 2024 (IST)

शाम पांच बजे तक 61 प्रतिशत मतदान

हरियाणा में शाम पांच बजे तक 61 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मेवात 68.28 प्रतिशत मतदान हुआ है तो सबसे कम गुरुग्राम में 49.97 प्रतिशत मतदान हुआ है.

5 बजे तक करीब 61 फीसदी मतदान (ETV Bharat)

5:02 PM, 5 Oct 2024 (IST)

शाम चार बजे तक हरियाणा में 54.3 प्रतिशत मतदान

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: शाम 4 बजे तक 1 करोड़ 10 लाख मतदाता वोटिंग कर चुके हैं. चार बजे तक हरियाणा में 54.3 प्रतिशत मतदान हो चुका है. गुरुग्राम, फरीदाबाद को छोड़कर सभी जिलों में मत प्रतिशत 50 प्रतिशत के पार हो चुका है. यमुनानगर, कैथल और मेवात में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है.

4:45 PM, 5 Oct 2024 (IST)

इस बार हरियाणा में 70% से ज्यादा मतदान की उम्मीद- मुख्य सचिव

चंडीगढ: मुख्य सचिव TVSN प्रसाद और हरियाणा के सीईओ पंकज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. TVSN प्रसाद ने सभी जिलों के वोट प्रतिशत के आंकड़ों के बारे में बताया और कहा कि चुनाव आयोग की निर्देश पर पूरे प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में 70% से ज्यादा मतदान की उम्मीद है. उन्होंने उम्मीद जताई कि NCR का मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा. 6 बजे पहले जो भी मतदान केंद्र में पहुंचेगा, वो मतदान कर पाएगा. TVSN प्रसाद ने कहा कि ऐसा कोई बड़ी घटना नहीं हुई, जिससे से मतदान रुका हो. कुछ घटनाएं हुई है पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि EVM में गड़बड़ी का कोई मामला सामने नहीं आया है.

3:58 PM, 5 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस कार्यकर्ता से कथित छेड़छाड़ मामला, सीएम बोले- शिकायत मिलने पर करेंगे सख्त कार्रवाई

कांग्रेस की रैली में मंच पर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ छेड़छाड़ के मामले में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "वे महिलाओं, गरीबों और दलितों सहित किसी का सम्मान नहीं करते हैं। यह उनकी संस्कृति और डीएनए में है। अगर हमें इस संबंध में कोई आवेदन मिलता है तो हम कार्रवाई करेंगे। हमारी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और किसी को नहीं बख्शेगी। महिलाएं समाज का अभिन्न अंग हैं." सीएम ने आगे कहा "5000 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में आरोपी के साथ दीपेंद्र हुड्डा की एक फोटो है. क्या वे युवाओं में ड्रग्स फैला रहे हैं? राहुल गांधी हरियाणा आए थे, उन्हें इस बारे में बोलना चाहिए."

3:48 PM, 5 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में 3 बजे तक 49.13 प्रतिशत मतदान हुआ है.

हरियाणा में 3 बजे तक 49.13 प्रतिशत मतदान, यमुनानगर में सबसे ज्यादा, गुरुग्राम में सबसे कम वोटिंग हुई है.

3:14 PM, 5 Oct 2024 (IST)

हमने कांग्रेस की भाई-भतीजावाद और भेदभाव की राजनीति को खत्म कर दिया है- नायब सैनी

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, "हमें बहुत प्यार मिल रहा है, पूरे प्रदेश में कमल खिल रहा है, लाडवा में भी कमल खिल रहा है। हमने कांग्रेस की भाई-भतीजावाद और भेदभाव की राजनीति को खत्म कर दिया है। हुड्डा साहब केवल एक वर्ग विशेष को देखते थे, केवल एक क्षेत्र विशेष को देखते थे। लेकिन हमारी सरकार में हमने सबका साथ, सबका विकास, सबको साथ लेकर काम किया है... जितना काम हमने पिछले 10 सालों में किया है, उतना काम कांग्रेस की 7 पीढ़ियां भी नहीं कर पाएंगी।"

2:56 PM, 5 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस को कम से कम 75 सीटें मिलेंगी- अशोक तंवर

सिरसा: वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कहा, "कांग्रेस को कम से कम 75 सीटें मिलेंगी। बदलाव का माहौल है और कांग्रेस को बड़ी सफलता जरूर मिलेगी... कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों के साथ खड़ी है और यह जनादेश उन लोगों के खिलाफ है जो पिछले 10 सालों में लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके..."

2:44 PM, 5 Oct 2024 (IST)

हिसार के नारनौंद में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प

हिसार के नारनौंद में मतदान के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु और नारनौंद से कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के गुट आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों कार्यकर्ताओं में लात-घूंसे चले. दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया.

2:26 PM, 5 Oct 2024 (IST)

चुनाव आयोग को 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने की उम्मीद

हरियाणा चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी मनीष कुमार लोहान ने कहा कि पिछली बार मतदान 68% से अधिक था और इस बार हमें 75% का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.

1:46 PM, 5 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में दोपहर 1 बजे तक 36.69 प्रतिश मतदान हुआ है.

हरियाणा में दोपहर 1 बजे तक 36.69 प्रतिश मतदान हुआ है. अभी तक सबसे ज्यादा मतदान यमुनानगर में हुआ है. सबसे कम मतदान पंचकूला में हुआ है.

हरियाणा में दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत (ETV Bharat)

1:37 PM, 5 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में कहां-कहां बवाल?

  • नूंह में दो पक्षों के बीच पथराव हुआ. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं. नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा के गांव ख्वाजाकलां में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास एवं निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थकों में हाथापाई हुई. यहां पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला. दूसरे मामले में पुन्हाना विधानसभा के ही गुलालता गांव में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास एवं निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थक आपस में भिड़ गए.
  • हिसार में नारनौंद से बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों के बीच जमकर लात घूंसे चले. दोनों दलों ने एक दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया.
  • महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी के धोखेरा गांव में जमकर बवाल हुआ. यहां मतदान के दौरान कांग्रेस और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. BJP का आरोप है कि कांग्रेस उम्मीदवार मंजू चौधरी के समर्थकों ने बूथ पर कब्जा करने की कोशिश की.
  • रोहतक के महम से हरियाणा जनसेवक पार्टी (HJP) के उम्मीदवार बलराज कुंडू ने कांग्रेस कैंडिडेट बलराम दांगी के पिता पर हमले का आरोप लगाया. बलराज कुंडू ने आनंद दांगी पर धक्का मुक्की कर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया.
  • सोनीपत और पंचकूला में EVM खराब होने की शिकायत मिली. जिसके चलते करीब आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. दोनों जगह मशीनों को ठीक कर दोबारा वोटिंग की गई.
  • जींद के जुलाना में बूथ कैप्चरिंग को लेकर विवाद हुआ. शिकायत मिलने पर बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी मौके पर पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध किया. कुछ लोगों ने योगेश के साथ धक्का मुक्की भी की.

1:28 PM, 5 Oct 2024 (IST)

महेंद्रगढ़ में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश, कवरेज करने पर मीडिया कर्मियों से मारपीट

मतदान के बीच महेंद्रगढ़ के पवेरा गांव में मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट हुई. लोग बूथ को कैप्चर करने की कोशिश कर रहे थे. मीडिया कर्मियों ने जब इसकी कवरेज की तो गुस्साए लोगों ने मीडिया कर्मियों पर हमला कर दिया. निजामपुर के पवेरा गांव में मीडिया को कवरेज करता देख उनके कैमरा तोड़ दिए गए. इसके अलावा उनके फोन भी छीन लिए. इस घटना मं दो मीडिया कर्मियों को चोट आई है. जिसमें एक की हालत गंभीर है. दोनों मीडियाकर्मियों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके अलावा नांगल चौधरी के धोखेरा गांव में मतदान के दौरान दो गुटों में झगड़ा हो गया. जिसमें दोनों गुटों के बीच लात घूंसे चले.

12:59 PM, 5 Oct 2024 (IST)

पहलवान संगीता फोगाट ने पहली बार किया मतदान

झज्जर, हरियाणा: वोट डालने के बाद पहलवान संगीता फोगाट ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैंने बदलाव के लिए अपना पहला वोट डाला है। हर कोई बीजेपी से थक चुका है, हर कोई चाहता है कि इस बार सरकार बदले और कांग्रेस सरकार के लिए वोट कर रहा है."

12:44 PM, 5 Oct 2024 (IST)

इनेलो-बसपा गठबंधन 30 से 35 सीटें जीतेगी- अभय चौटाला

सिरसा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने कहा, "हरियाणा में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इनेलो और बसपा मिलकर सरकार बनाएंगे। हम 30-35 सीटें जीतेंगे..."

12:34 PM, 5 Oct 2024 (IST)

बादली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ डाला वोट

झज्जर: बादली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा "मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, मैं प्रार्थना करता हूं कि यह शांतिपूर्ण हो और लोग बड़ी संख्या में मतदान करें. हमें लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है. हरियाणा में हमारी तैयारी अच्छी है, हम जीत रहे हैं।"

12:26 PM, 5 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया ने परिवार संग डाला वोट

कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया, उनकी पत्नी संगीता फोगट ने मतदान किया. दौरान बजरंग पूनिया ने कहा "मैं हरियाणा की जनता से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोट करें। आज हरियाणा में रोजगार की कमी है। 2005-2014 तक जो सरकार रही, उसने समाज के हर वर्ग का विकास किया। पिछले 10 सालों में खिलाड़ी हों, किसान हों, जवान हों, जिसने भी आवाज उठाई, उन पर लाठियां बरसाई गईं। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए आप ज्यादा से ज्यादा वोट करें। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार लानी है."

12:12 PM, 5 Oct 2024 (IST)

भूपेंद्र हुड्डा ने परिवार संग किया मतदान, कांग्रेस की जीत का किया दावा

हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके बेटे और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इस दौरान भूपेद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस आ रही है और बीजेपी जा रही है.

12:04 PM, 5 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल में मतदान किया

कैथल: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मतदान के बाद कहा, "मैं हरियाणा के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। यह वोट बदलाव के लिए है। लोग 10 साल के भ्रष्टाचार से थक चुके हैं, किसानों, युवाओं, पहलवानों और जवानों की हालत खराब हो गई है... हम राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (सीएम चेहरे के लिए) द्वारा लिए गए फैसले को स्वीकार करेंगे..."

11:57 AM, 5 Oct 2024 (IST)

झज्जर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने परिवार संग किया मतदान

झज्जर: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए झज्जर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। झज्जर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने मतदान के बाद कहा, "आज मैंने अपने परिवार के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया है. मेरा मानना ​​है कि यह लोकतंत्र का महापर्व है, जिसमें सभी को भाग लेना चाहिए. सभी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए। लोगों में बहुत उत्साह है".

11:53 AM, 5 Oct 2024 (IST)

हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत मतदान

हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग जींद जिले में हुई है. वहीं सबसे कम मतदान पंचकूला में हुआ है.

हरियाणा के 22 जिलों में सुबह 11 बजे तक कितना हुआ मतदान? (ETV Bharat)

11:20 AM, 5 Oct 2024 (IST)

इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने किया मतदान

हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने कहा, "इनेलो हरियाणा में सरकार बनाएगी और आदित्य चौटाला (डबवाली निर्वाचन क्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार) यहां से अच्छे अंतर से जीतेंगे।"

11:16 AM, 5 Oct 2024 (IST)

दीपेंद्र हुड्डा ने की भिवानी के एसपी को हटाने की मांग

दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि भिवानी के एसपी को हटाया जाए। कल से हमने देखा है कि वह भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में काम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें हटाया जाना चाहिए... हरियाणा की जनता ने मन बना लिया है और भाजपा सरकार जा रही है, कांग्रेस आ रही है। लोग भाजपा और भाजपा द्वारा प्रायोजित निर्दलीय उम्मीदवारों को नकार रहे हैं..."

11:07 AM, 5 Oct 2024 (IST)

दीपेंद्र हुड्डा ने किया हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा

दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि लोग हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए वोट कर रहे हैं। पिछली बार उन्होंने (भाजपा ने) कहा था कि वे 75 सीटें पार करेंगे, लेकिन 40 सीटों पर ही रुक गए। आज, मैंने सुबह देखा कि वे कह रहे थे कि उन्हें 50 से अधिक सीटें मिलेंगी, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि उन्हें कितनी सीटें मिलेंगी। यह संविधान, हरियाणा के युवाओं, किसानों और गरीबों के भविष्य को बचाने का चुनाव है।"

11:00 AM, 5 Oct 2024 (IST)

विनेश का राजनीति में आने का फैसला पूरी तरह से उनका अपना है, हमारा इससे कोई लेना देना नहीं- महावीर सिंह फोगाट

चरखी दादरी: द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर सिंह फोगाट जो कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के चाचा हैं और भाजपा नेता बबीता फोगाट के पिता हैं. उन्होंने कहा "पिछले 10 सालों में गरीब लोगों को घर दिए गए हैं, किसानों को मुआवजा दिया गया है और भाजपा सरकार के पिछले 10 साल राज्य के लिए अच्छे रहे हैं. उनके ओलंपिक में भाग लेने के बाद, मैंने कहा था कि पूरा परिवार उन्हें 2028 ओलंपिक की तैयारी के लिए मनाएगा, उन्होंने आगे बढ़कर घोषणा की कि वह 2032 ओलंपिक तक प्रतिस्पर्धा करेंगी। जब वह वापस लौटीं तो मुझे उन्हें एयरपोर्ट पर लेने जाना था, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी, जिसके कारण मेरा वहां जाने का मन नहीं हुआ। दीपेंद्र हुड्डा ने वहां मेरी जगह ले ली। यहीं से राजनीति शुरू हुई. राजनीति में आने का उनका फैसला पूरी तरह से उनका अपना है, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. मैंने उनकी यात्रा में अपना योगदान दिया, बाकी सब उन पर निर्भर है."

10:58 AM, 5 Oct 2024 (IST)

कलायत से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनुराग ढांडा ने परिवार संग किया मतदान

कैथल: कलायत से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनुराग ढांडा, उनकी पत्नी ज्योति संधू ने कलायत में बूथ संख्या 32 पर अपना वोट डाला.

10:50 AM, 5 Oct 2024 (IST)

अनिल विज ने फिर से पेश की सीएम पद की दावेदारी

अंबाला: अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने मतदान के बाद कहा, "अंबाला के लोग शांति से रहना चाहते हैं, वे यहां गुंडागर्दी नहीं चाहते...शांति का मतलब कमल का प्रतीक है...भाजपा हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी...कुमारी शैलजा कांग्रेस में घुटन महसूस कर रही हैं, पार्टी में उनका सम्मान नहीं हो रहा. भाजपा हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी। पार्टी सीएम तय करेगी अगर पार्टी मुझे चाहती है तो हमारी अगली बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी। मैं पार्टी में सबसे वरिष्ठ हूं."

10:32 AM, 5 Oct 2024 (IST)

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से की मतदान की अपील

रोहतक: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और शांतिपूर्वक मतदान करें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोग अच्छी संख्या में मतदान कर रहे हैं। कांग्रेस यहां अपनी सरकार बनाने जा रही है।"

10:31 AM, 5 Oct 2024 (IST)

भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने किया मतदान

सोनीपत में पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने हरियाणा के सोनीपत में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने कहा, "मैंने अपने गांव में वोट डाल दिया है और मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें, एक मजबूत सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं, हरियाणा को आगे ले जाने के लिए वोट करें...हरियाणा में तीसरी बार भाजपा का कमल खिलेगा और नायब सिंह सैनी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे..."

10:27 AM, 5 Oct 2024 (IST)

घोड़े पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे भाजपा सांसद नवीन जिंदल

हरियाणा: भाजपा सांसद नवीन जिंदल हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए घोड़े पर सवार होकर कुरुक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने जनता से भारी संख्या में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा, "लोगों में बहुत उत्साह है। हमें बहुत खुशी है कि वे आज अपना वोट डाल रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा की बहादुर और जागरूक जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी...मैं यहां घोड़े पर सवार होकर आया हूं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है। मेरी मां सावित्री जिंदल, जो हिसार से चुनाव लड़ रही हैं, हिसार के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं। इसलिए हिसार की जनता तय करेगी कि वे किसे अपना प्रतिनिधि बनाना चाहते हैं...हरियाणा भाजपा को आशीर्वाद देगा और नायब सिंह सैनी फिर से सीएम बनेंगे। वे (अनिल विज) भी हमारी पार्टी के बहुत बड़े नेता हैं और समय बताएगा कि कौन (सीएम) बनता है, लेकिन अगर किसी बड़े नेता के मन में कुछ है, तो उसे कहने का अधिकार है।"

10:26 AM, 5 Oct 2024 (IST)

हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा का कांग्रेस पर निशाना

सिरसा विधानसभा सीट से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने कहा, "...सिरसा में एकतरफा माहौल है। सिरसा एक धार्मिक नगरी है और हर व्यक्ति किसी न किसी धार्मिक संस्था से जुड़ा हुआ है...किसानों का कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने किसानों को 2 रुपये का चेक देकर उनका बहुत अपमान किया है। मैंने सब कुछ बहुत करीब से देखा है, इस देश में मोदी जी ने जितना किसानों का सम्मान किया है, उतना किसी ने नहीं किया...हमारा लक्ष्य कांग्रेस मुक्त हरियाणा है और 100% सरकार बनेगी (तीसरी बार) और हम सिरसा से सरकार बनाएंगे...मैंने बहुत काम किया है, इसलिए यह देखकर कि लोग मुझे वोट दे रहे हैं..."

10:25 AM, 5 Oct 2024 (IST)

भाजपा उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने परिवार संग डाला वोट

हरियाणा: पंचकूला विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने वोट डालने के बाद कहा, "मैं हरियाणा के मतदाताओं से अपील करूंगा कि वे अधिक से अधिक मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें...मुझे उम्मीद है कि पंचकूला के लोग मुझे फिर से सेवा करने का मौका देंगे और हम हैट्रिक बनाएंगे...कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।"

10:23 AM, 5 Oct 2024 (IST)

जींद के जुलाना में बीजेपी नेता कैप्टन योगेश पर फर्जी वोटिंग का आरोप

जींद के जुलाना में बीजेपी नेता कैप्टन योगेश पर फर्जी वोटिंग का आरोप, गुस्साए लोगों ने की हाथापाई की कोशिश

10:16 AM, 5 Oct 2024 (IST)

भाजपा नेता बबीता फोगट ने किया मतदान

चरखी दादरी: भाजपा नेता बबीता फोगट ने मतदान के बाद कहा, "राज्य के कल्याण और विकास के लिए, मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करूंगी। इस देश के नागरिक के रूप में यह आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है... यह हर किसी का व्यक्तिगत निर्णय है कि वे किस पार्टी से जुड़ना चाहते हैं। यह उनकी पसंद है और मैं उनके (विनेश फोगट के) फैसले का सम्मान करती हूं..."

10:13 AM, 5 Oct 2024 (IST)

रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने डाला वोट

पूर्व मंत्री और रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा में वोट डाला. इस दौरान रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने कहा, "यहां व्यक्तित्वों का चुनाव है। एक तरफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं और दूसरी तरफ नायब सैनी और मनोहर लाल खट्टर हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक बड़े विकल्प के रूप में उभर रहे हैं...मैं प्रधानमंत्री मोदी की वजह से भाजपा में शामिल हुआ हूं। इनेलो, भाजपा और एचएलपी गठबंधन में हैं और अगर इनेलो को कोई सीट मिलती है तो वे भाजपा का ही समर्थन करेंगे..."

10:10 AM, 5 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव ने परिवार संग किया मतदान

रेवाड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव ने अपनी पत्नी अनुष्का यादव और पिता व कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वोट डाला. इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव ने कहा, "यह लोकतंत्र का उत्सव है और मुझे लगता है कि लोग खुश हैं कि वे 10 साल बाद भाजपा से मुक्त होने जा रहे हैं। जिस तरह से लोग वोट डालने के लिए निकले हैं, उससे पता चलता है कि हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में आ रही है...कोई गुटबाजी (कांग्रेस नहीं) है। सीएम का फैसला हाईकमान करेगा..."

10:03 AM, 5 Oct 2024 (IST)

जसनेसवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू और कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी के पिता के बीच झड़प

रोहतक: मतदान के बीच रोहतक जिले के मदीना गांव में हरियाणा जनसेवक पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. महम विधानसभा क्षेत्र से जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू ने कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी के पिता एवं पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी पर समर्थकों के साथ मिलकर हाथापाई करने का आरोप लगाया है. इस झड़प की सूचना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों से पूरी स्थिति की जानकारी हासिल की.

बलराज कुंडू से मारपीट: खबर है कि महम विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जनसेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू सुबह के समय मदीना गांव के बूथ नंबर 134 पर निरीक्षण के लिए गए थे. कुंडू का आरोप है कि इस दौरान पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी अपने 2 दर्जन समर्थकों के साथ बूथ के अंदर पहुंचे और उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. इस हाथापाई में कुंडू और उनके निजी सचिव विजय के कपड़े फाड़ दिए. बाद में बलराज कुंडू ने एक वीडियो जारी कर पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी पर गंभीर आरोप लगाए.

कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी के पिता पर आरोप: बलराज कुंडू ने कहा कि आनंद सिंह दांगी खुद उम्मीदवार नहीं हैं, इसके बावजूद वो अपने समर्थकों के साथ बूथ के अंदर मौजूद थे. इस बात का विरोध किया, तो मेरे साथ हाथापाई शुरू कर दी. बलराज कुंडू ने कहा कि आनंद सिंह दांगी अपने बेटे बलराम दांगी की संभावित हार से बौखला गए हैं. इसलिए वो इस तरह की हरकत पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि आनंद सिंह दांगी एक और महम कांड करना चाहते हैं.

9:36 AM, 5 Oct 2024 (IST)

सुबह 9 बजे तक हरियाणा में 9.53 प्रतिशत मतदान

सुबह 9 बजे तक हरियाणा में 9.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. जींद में सबसे ज्यादा 12.71 प्रतिशत, पंचकूला में सबसे कम 4.08 प्रतिशत मतदान हुआ है.

हरियाणा में सुबह 9 बजे तक कितना हुआ मतदान? (ETV Bharat)

9:17 AM, 5 Oct 2024 (IST)

थानेसर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सुभाष सुधा ने परिवार संग किया मतदान

थानेसर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सुधा ने पत्नी संग मतदान किया. उन्होंने मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील की. जिला कुरुक्षेत्र की थानेसर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष सुधा ने सेक्टर 7 स्थित वोटिंग स्कूल में मतदान किया. उनके साथ उनकी पत्नी नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा भी मौजूद रही. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और इस पर्व में अपनी मतदान रूपी आहुति हर मतदाता को अवश्य डालनी चाहिए. उन्होंने युवाओं से भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.

9:13 AM, 5 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी ने डाला वोट

भिवानी: तोशाम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी ने वोट डाला. तोशाम विधानसभा सीट से भाजपा की तरफ से श्रुति चौधरी और आम आदमी पार्टी की तरफ से दलजीत सिंह चुनावी मैदान में हैं. वोट डालने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी ने कहा, "माहौल बहुत अच्छा है और लोगों ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। तोशाम सीट पर भी कांग्रेस जीत रही है।"

9:03 AM, 5 Oct 2024 (IST)

हरियाणा को खर्ची-पर्ची राज, भ्रष्टाचार और डीलरों से मुक्त रखने के लिए भारी संख्या में करें मतान- अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर हरियाणा के लोगों से भारी संख्या में वोट करने की अपील की. उन्होंने लिखा "वीर भूमि हरियाणा की जनता आज प्रदेश में मतदान करने जा रही है। आपका एक वोट हरियाणा को खर्ची-पर्ची राज, भ्रष्टाचार और डीलरों से मुक्त रखने का काम करेगा। सभी बहनों-भाइयों से मेरा आग्रह है कि वे विकास की गति को बनाये रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गाँव-गाँव तक पहुँचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें। झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ट्रैक रिकॉर्ड वाली सरकार ही हरियाणा का कल्याण कर सकती है। पहलै मतदाण, फेर जलपाण"

8:55 AM, 5 Oct 2024 (IST)

किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने किया मतदान

भिवानी: भाजपा सांसद किरण चौधरी, उनकी बेटी और भिवानी की तोशाम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद स्याही लगी अपनी उंगलियां दिखाई. इस दौरान श्रुति चौधरी ने कहा "आज बहुत बड़ा दिन है। मतदाता अपने वोट के माध्यम से भविष्य का फैसला करेंगे। यहां के लोग बहुत समझदार हैं और उन्हें पता है कि किस पार्टी ने यहां हर वर्ग के लिए काम किया है...गांवों में हर तरह से बहुत विकास हुआ है...बहुत काम हुआ है और मैं उसे आगे बढ़ाऊंगा...कांग्रेस आज कहीं नहीं है, कोई संगठन नहीं है..."

8:46 AM, 5 Oct 2024 (IST)

उसी को वोट दें जो इमानदार और वफादार, बीजेपी ने किसानों के लिए किया ऐतिहासिक काम- किरण चौधरी

भिवानी: भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, "यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है और इसमें सभी को भाग लेना चाहिए क्योंकि आपका वोट ही सरकार बनाएगा इसलिए मेरा मानना ​​है कि आपको उसी को वोट देना चाहिए जिसने आपके लिए काम किया है, जो ईमानदार है, वफादार है. आज हरियाणा की जनता को यह तय करना होगा कि एक तरफ भाजपा की सरकार है जिसने किसानों के लिए ऐतिहासिक काम किया है, महिलाओं को आगे बढ़ाया है, युवाओं को रोजगार दिया है और दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो झूठ बोलने में माहिर हैं. भाजपा आम लोगों की आवाज सुनती है और उनके हितों को प्राथमिकता देती है. निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी." बता दें कि किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी भिवानी की तोशाम विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं.

8:39 AM, 5 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने डाला वोट, बोली- ये कांग्रेस के पक्ष में ये एकतरफा मुकाबला

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा चुनाव के लिए हिसार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा "आखिरकार, हमारी पार्टी हाईकमान ही फैसले लेती है. आज की लड़ाई हरियाणा की किस्मत बदल देगी। हालांकि यह एकतरफा मुकाबला है. भाजपा मेरा स्वागत करने के लिए तैयार है, क्योंकि वे पहले से ही बहुत कमजोर हैं। वे अपने साथ मजबूत नेताओं को लाने के लिए कुछ भी करेंगे. हम सभी 90 सीटें जीतेंगे."

कुमारी सैलजा ने कहा "भारी मतदान होगा और कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी...राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राज्य में माहौल हमारे पक्ष में है। भाजपा के 10 साल के कुशासन से लोग भाजपा से छुटकारा चाहते हैं...लोग और खासकर महिलाएं हरियाणा में महिला मुख्यमंत्री की चाहत रखती हैं...मैं कड़ी मेहनत और जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास रखती हूं। मैं पार्टी की खिलाड़ी हूं और मुझे अपने काम पर पूरा भरोसा है...आखिरी फैसला पार्टी हाईकमान लेगा।"

8:30 AM, 5 Oct 2024 (IST)

हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने किया मतदान

हरियाणा: हिसार निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने हिसार में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई। उन्होंने कहा "मैंने अपना वोट डाल दिया है। यह हिसार के लोगों का चुनाव है, सभी को वोट देना चाहिए। मैं हिसार को सुंदर और विकसित बनाने की कोशिश करूंगी..."

8:23 AM, 5 Oct 2024 (IST)

कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने डाला वोट

कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कैथल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कैथल सीट से भाजपा के लीला राम, आप के सतबीर सिंह गोयत और जेजेपी के संदीप गढ़ी चुनाव लड़ रहे हैं. आदित्य सुरजेवाला ने कहा "हमारी लड़ाई यहां फैली गुंडागर्दी और नफरत के खिलाफ है। मैं कैथल के विकास के लिए चुनाव लड़ रहा हूं और हम यहां विकास लाएंगे...मैं लोगों से न्याय और विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील करूंगा..."

8:14 AM, 5 Oct 2024 (IST)

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने परिवार संग किया मतदान

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और उचाना कलां सीट से जेजेपी के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला अपनी पत्नी और मां के साथ सिरसा के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा, "इस बार हम आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन में हैं और हमें अच्छी संख्या मिलेगी।" दुष्यंत चौटाला ने कहा "यह लोकतंत्र का बहुत बड़ा उत्सव है और मैं हरियाणा की जनता से अपील करता हूं कि उनका वोट हरियाणा का भविष्य तय करेगा, इसलिए आप सभी अपने घरों से निकलें और शाम 6 बजे तक ज़्यादा से ज़्यादा वोट डालें। हमें पूरा भरोसा है कि जिस तरह से हमने हरियाणा के लिए काम किया है, हमारे गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा और हमारे सहयोगियों को हरियाणा के विकास के लिए काम करने का मौका दिया जाएगा... सभी 90 विधानसभा क्षेत्र एक जैसे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है। मुझे पूरा भरोसा है कि हमें पिछले चुनाव से ज़्यादा वोट मिलेंगे..."

8:06 AM, 5 Oct 2024 (IST)

इनेलो उम्मीदवार आदित्य देवीलाल ने किया मतदान, इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार बनने का किया दावा

हरियाणा: डबाली विधानसभा क्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार आदित्य देवीलाल ने कहा, "इन चुनावों की सबसे बड़ी बात यह है कि हमारा परिवार एक साथ आया है... इनेलो और बसपा ने गठबंधन किया है। ऐतिहासिक रूप से, जब भी किसानों और मजदूरों ने गठबंधन किया है, तो इसने एक बड़ी क्रांति को जन्म दिया है। इनेलो और बसपा राज्य में सरकार बनाएंगे... पिछले 20 सालों से राज्य के लोगों ने राष्ट्रीय पार्टियों को वोट देकर सत्ता में बिठाया है, इसी वजह से क्षेत्रीय मुद्दों को नजरअंदाज किया गया है... एक जबरदस्त अंतर्धारा है और परिणाम निश्चित रूप से चौंकाने वाले होंगे..."

8:00 AM, 5 Oct 2024 (IST)

सीएम नायब सैनी ने किया मतदान, बीजेपी की जीत का किया दावा, कांग्रेस पर साधा निशाना

हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने अंबाला में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा उन्होंने कहा, "हम तीसरी बार भारी अंतर से जीत रहे हैं और अपनी सरकार बना रहे हैं। कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ बोला था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा। आरक्षण खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका राहुल गांधी की है। जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तक सभी ने देश में आरक्षण खत्म करने की बात कही है..."

नायब सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना: नायब सैनी ने कहा "मैं हरियाणा के लोगों से 100% वोट देने की अपील करना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम हरियाणा का विकास करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे हमने पिछले 10 सालों में किया है। मैं राज्य के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप अपना वोट प्रधानमंत्री मोदी को दें और हम राज्य के विकास की गारंटी देंगे...कांग्रेस के वादे ठोस नहीं हैं। उन्होंने लोगों का समर्थन खो दिया है...कांग्रेस की मंशा साफ है कि वे आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। वे आरक्षण विरोधी और गरीब विरोधी हैं..."

7:56 AM, 5 Oct 2024 (IST)

भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने परिवार संग किया मतदान

भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई, उनके बेटे और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने आदमपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कहा "मैं आदमपुर की जनता का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने डेढ़ साल पहले मुझे आशीर्वाद देकर मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य दिया और इन सालों में मैंने पूरी निष्ठा से इस क्षेत्र की सेवा करने का प्रयास किया है। 800 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। मैं नहरों से जुड़े अधूरे कामों को पूरा करना चाहूंगा...मैं खेल विभाग और स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी 2 से 3 बड़ी परियोजनाएं भी लागू करना चाहूंगा...आदमपुर की जनता इस चुनाव में जीतेगी। किसी से कोई मुकाबला नहीं है। मैं यह बात अति आत्मविश्वास से नहीं कह रहा हूं, मैं यह बात पूरे विश्वास से कह रहा हूं क्योंकि हमने पिछले डेढ़ साल में पूरी निष्ठा से काम किया है..."

7:55 AM, 5 Oct 2024 (IST)

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया मतदान

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कुरुक्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा "मेरे परिवार ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मैं हरियाणा के सभी लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि हम एक अच्छे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।"

7:54 AM, 5 Oct 2024 (IST)

बल्लभगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने परिवार के साथ किया मतदान

बल्लभगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी, बेटे, बेटी और पुत्रवधू के साथ बूथ नंबर 146 पर बल्लभगढ़ सामुदायिक भवन पहुंचकरमतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा "हरियाणा में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. हरियाणा में किए गए विकास को लेकर जनता वोट करेगी."

7:45 AM, 5 Oct 2024 (IST)

कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने किया मतदान

जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने चरखी दादरी में मतदान किया. उन्होंने कहा, "यह हरियाणा के लिए एक बहुत बड़ा त्यौहार है और राज्य के लोगों के लिए बहुत बड़ा दिन है। मैं राज्य के लोगों से अपील कर रही हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। 10 साल पहले, जब भूपेंद्र हुड्डा सीएम थे, तब राज्य में खेलों का स्तर वाकई बहुत अच्छा था। यह मेरे हाथ में नहीं है (मंत्री बनना), यह हाईकमान के हाथ में है..."

7:40 AM, 5 Oct 2024 (IST)

नायब सिंह सैनी ने वोट डालने से पहले अंबाला के मंदिर में पूजा-अर्चना की

हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने वोट डालने से पहले अंबाला के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, "अब मैं गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकूंगा और फिर वोट डालूंगा।"

7:38 AM, 5 Oct 2024 (IST)

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया मतदान, तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार का किया दावा

फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मतदान के बाद कहा, "हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा ने पारदर्शी और ईमानदार शासन दिया है। हरियाणा के लोगों ने पहली बार विकास और सुशासन देने वाली सरकार देखी है... पहले हरियाणा में मंत्री हर दिन जेल जाते थे। हरियाणा के लोगों को मोदी के साथ-साथ भाजपा पर भी भरोसा है।"

7:26 AM, 5 Oct 2024 (IST)

पीएम मोदी ने हरियाणावासियों से की मतदान की अपील

पीएम मोदी ने हरियाणावासियों से की मतदान की अपील "आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।"

7:22 AM, 5 Oct 2024 (IST)

ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने किया मतदान

ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट झज्जर के मतदान केंद्र पर डाला. इस दौरान उन्होंने कहा "इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सबसे अनुकूल उम्मीदवार को वोट दें। छोटे कदम बड़े लक्ष्यों की ओर ले जाते हैं... मैंने पहली बार मतदान किया..."

7:21 AM, 5 Oct 2024 (IST)

पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने डाला वोट

पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन ने वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाई. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा "निश्चित रूप से हरियाणा में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी। मैं हरियाणा के मतदाताओं से अपील करूंगा कि हरियाणा की तरक्की और खुशहाली के लिए सरकार बदलना जरूरी है, जब हमारी सरकार आएगी तो हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे।"

7:17 AM, 5 Oct 2024 (IST)

रेवाड़ी शहर के सेक्टर 3 स्थित नंबर बूथ 187 पर नहीं शुरू हुआ मतदान

रेवाड़ी शहर के सेक्टर 3 स्थित नंबर बूथ 187 के बाहर वोट डालने के लिए लाइन में खड़े मतदाता, लेकिन पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचे BLO

7:15 AM, 5 Oct 2024 (IST)

करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया मतदान

वोटिंग प्रक्रिया शुरू होते ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के लोगों से मतदान की अपील की. मनोहर लाल ने कहा कि सभी लोग अपना वोट जरूर डालें. उन्होंने कहा कि BJP को जीत का भरोसा है. हम तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएंगे.

7:13 AM, 5 Oct 2024 (IST)

हरियाणा का जातीय समीकरण

आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में जाट समाज 22.2%, अनुसूचित जाति 21%, पंजाबी 8%, ब्राह्मण 7.5%, अहीर 5.14%, वैश्य 5%, जाट सिख 4%, मेव और मुस्लिम 3.8%, राजपूत 3.4%, गुर्जर 3.35%, बिश्नोई 0.7% और अन्य 15.91% हैं.

7:07 AM, 5 Oct 2024 (IST)

चुनावी मैदान में 1,031 उम्मीदवार, 464 निर्दलीय

हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 930 पुरुष और 101 महिलाएं और 464 निर्दलीय शामिल हैं. हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.

Last Updated : Oct 5, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details