हरियाणा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पोस्ट किया, "सबसे पहले हरियाणा के विकास और पुनर्निर्माण को गति देने वाले जनादेश के लिए अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों का हृदय से आभार। मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को हरियाणा का प्रधान सेवक बनने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. प्रधानमंत्री जी, हरियाणा के प्रति आपका विशेष स्नेह हमें निरंतर परिश्रम करने की असीम ऊर्जा देता है. आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में हरियाणा नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है. प्रदेश में विकास की यह अविरल यात्रा जारी रहेगी. तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार सुशासन, समानता और गरीबों के कल्याण के लिए पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ काम करेगी."
लगातार दूसरी बार हरियाणा के सीएम बने नायब सैनी, श्रुति चौधरी, आरती राव समेत 13 मंत्रियों ने ली शपथ - OATH CEREMONY LIVE UPDATES
Published : Oct 17, 2024, 6:59 AM IST
|Updated : Oct 17, 2024, 2:33 PM IST
चंडीगढ़: नायब सैनी ने आज दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे. 54 वर्षीय नायब सैनी ने बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले पंचकूला में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया.
LIVE FEED
नायब सिंह सैनी बोले- हरियाणा का प्रधान सेवक बनने का अवसर देने के लिए PM का आभार
-
नॉनस्टॉप हरियाणा के विकास और नवनिर्माण को गतिमान रखने वाले जनादेश के लिए सर्वप्रथम 2.80 करोड़ अपने परिवारजनों का हार्दिक आभार।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 17, 2024
मेरे जैसे एक सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को हरियाणा का मुख्य सेवक बनने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार।… pic.twitter.com/sGUHrJpxrg
श्रुति चौधरी समाज कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेंगी- किरण चौधरी
भाजपा विधायक श्रुति चौधरी के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्रुति चौधरी की मां और भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, "उन्हें आलाकमान ने जिम्मेदारी दी है, वह समाज कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेंगी और भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाएंगी."
-
#WATCH | Panchkula, Haryana: On her daughter and BJP MLA Shruti Choudhry takes oath as a cabinet minister, BJP MP Kiran Choudhry says, "...The responsibility has been given to her by the high command, she will work honestly for social welfare and will take forward the policies of… pic.twitter.com/7b609sKdlC
— ANI (@ANI) October 17, 2024
पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ नायब मंत्रिमंडल
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और सभी नवनियुक्त मंत्री पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर खिंचवाई.
-
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini and all the newly inducted ministers pose for a photograph with PM Narendra Modi, after the conclusion of the swearing-in ceremony in Panchkula. pic.twitter.com/AMFmAOBLXV
— ANI (@ANI) October 17, 2024
गौरव गौतम ने ली शपथ (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार)
कौन हैं गौरव गौतम? गौरव गौतम ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और पलवल से विधायक चुने गए. गौरव गौतम ने कांग्रेस के दिग्गज नेता करण दलाल को 33605 वोटों से हराया. गौरव गौतम फरीदाबाद की ही निजी यूनिवर्सिटी में टीचर थे. उन्होंने पहले तत्कालीन राज्यसभा सांसद अनिल जैन के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थामा. उन्हें भाजपा युवा मोर्चा में काम करने का मौका मिला. वो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महाराष्ट्र, मुंबई के प्रभारी भी रहे. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में नेशनल सेक्रेटरी के पद पर भी उन्होंने काम किया और यही वजह है कि उनके काम को देखते हुए आला हाई कमान ने पलवल से बीजेपी के मौजूदा विधायक दीपक मंगला का टिकट काटते हुए गौरव गौतम को टिकट दिया.
राजेश नागर ने ली राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ
कौन हैं राजेश नागर? तिगांव सीट से लगातार दूसरी बार भाजपा का कमल खिलाने वाले राजेश नागर को इसका इनाम मिल सकता है. राजेश नागर ने 2014 में पहली बार चुनाव लड़ा था. वो कांग्रेस के ललित नागर के सामने हार गए थे. पार्टी ने राजेश नागर पर भरोसा जताते हुए 2019 में फिर टिकट दिया और इस बार कांग्रेस के ललित नागर को हरा कर विधायक बने. 2024 में बार फिर ललित नागर को 37 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीते.
आरती राव ने ली मंत्री पद की शपथ
आरती राव: आरती राव केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी हैं. उन्हें महिला कोटे से मंत्री बनाया गया है. दक्षिण हरियाणा या यूं कहें अहीरवाल बेल्ट का आरती राव बड़ा चेहरा हैं.
श्रुति चौधरी ने इंग्लिश में ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं श्रुति चौधरी? श्रुति चौधरी बीजेपी सांसद किरण चौधरी की बेटी और पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती हैं. तोशाम विधानसभा सीट से श्रुति चौधरी विधायक चुनी गई हैं.
कृष्ण बेदी ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं कृष्ण बेदी? कृष्ण बेदी वाल्मीकि समाज से संबंध रखते हैं. 2014 का चुनाव जीतने के बाद ये मनोहर सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री बने. कृष्ण बेदी नायब सैनी और मनोहर लाल दोनों के करीबी हैं.
रणबीर गंगवा ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं रणबीर गंगवा: रणबीर गंगवा हरियाणा में बड़ा ओबीसी चेहरा हैं. वो कुम्हार समाज से आते हैं. बरवाला विधानसभा सीट पर इन्होंने पहली बार कमल खिलाया है. मनोहर सरकार के दौरान रणबीर गंगवा डिप्टी स्पीकर के पद पर रहे.
श्याम सिंह राणा ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं श्याम सिंह राणा? श्याम सिंह राणा पहले समाजवादी पार्टी में सक्रिय थे. साल 2007 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की. पार्टी ने उन्हें दो बार जिला अध्यक्ष भी बनाया. वो प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य भी रहे. 2009 में बीजेपी की टिकट पर रादौर सीट से विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. 2014 में वो जीतने में कामयाब रहे. कुछ समय के लिए श्याम सिंह राणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रहे. 2019 में टिकट कटने के बाद श्याम सिंह इनेलो में शामिल हो गए. 2024 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहल श्याम सिंह राणा बीजेपी में शामिल हो गए. रादौर से बीजेपी की टिकट पर उन्होंने जीत दर्ज की.
अरविंद शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली
कौन हैंं अरविंद शर्मा? अरविंद शर्मा ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा हैं. साल 2019 में उन्होंने रोहतक संसदीय क्षेत्र से दीपेंद्र हुड्डा को हराया था. साल 2024 के चुनाव में उन्हें दीपेंद्र हुड्डा के सामने हार मिली. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें गोहाना सीट से उम्मीदवार बनाया. गोहाना से अरविंद शर्मा विधायक चुने गए हैं. वो अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.
विपुल गोयल ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं विपुल गोयल? विपुल गोयल फरीदाबाद से विधायक चुने गए हैं. वो साल 2014 में उद्योग मंत्री बने थे. साल 2019 में इनकी टिकट काट दी गई थी. अब दोबारा से इसी सीट से बीजेपी की टिकट पर विधायक चुने गए हैं. विपुल गोयल गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के करीबी माने जाते हैं.
महिलापाल ढांडा ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं महिपाल ढांडा? महिपाल ढांडा जाट समाज से आते हैं. वो पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. जब मनोहर लाल को बदलकर नायब सैनी को सीएम बनाया गया था. तब उन्हें पंचायत मंत्रालय दिया गया था. महिपाल ढांडा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के करीबी माने जाते हैं.
राव नरबीर सिंह ने ली मंत्रीपद की शपथ
कौन हैं राव नरबीर सिंह? राव नरबीर सिंह ने पहला चुनाव जाटूसाना से 1987 में लोकदल के टिकट पर लड़ा था. तब उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को हराया था. 1996 में राव नरबीर सिंह सोहना से विधायक चुने गए. साल 2014 में वो भाजपा की टिकट पर बादशाहपुर विधानसभा से विधायक चुने गए. तब वो पीडब्ल्यूडी मंत्री बने. 2019 में उनका टिकट काट दिया गया. 2024 में फिर से बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया.
कृष्ण लाल पंवार ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं कृष्ण लाल पंवार? कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा सीट से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. पंवार दलित समाज के बड़े नेता हैं. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है. 2014 में कृष्ण लाल पंवार मनोहर सरकार में परिवहन मंत्री बने थे. 2019 में वो चुनाव हार गए थे. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था.
अनिल विज ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं अनिल विज? अनिल विज बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायकों में एक हैं. मनोहर लाल के बाद वो दूसरे बड़े पंजाबी नेता हैं. पिछली दो सरकारों में वो स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री रहे हैं. कामकाज का इनके पास लंबा अनुभव है. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है.
-
#WATCH | BJP MLA Anil Vij takes oath as cabinet minister in Haryana government
— ANI (@ANI) October 17, 2024
Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, Defence Minister Rajnath Singh, UP CM Yogi Adityanath and other CMs, Deputy CMs, Union Ministers, NDA… pic.twitter.com/I1MGeDspXG
नायब सैनी ने ली सीएम पद की शपथ
नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
-
#WATCH | Nayab Singh Saini takes oath as Haryana CM for the second consecutive time, in Panchkula
— ANI (@ANI) October 17, 2024
Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, Defence Minister Rajnath Singh, UP CM Yogi Adityanath and other CMs, Deputy CMs, Union… pic.twitter.com/WK9ljGLwzd
मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समारोह स्थल पर पहुंच गये हैं.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reaches Dussehra Ground in Sector 5, Panchkula, for the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini and the new Haryana government pic.twitter.com/pycGFJoZMY
— ANI (@ANI) October 17, 2024
कुछ पल के बाद शपथ ग्रहण
अब से कुछ देर के बाद नायब सैनी हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे.
-
#WATCH | Haryana CM-designate Nayab Singh Saini to shortly take oath as Haryana CM, in Panchkula pic.twitter.com/2mzAKm0iGf
— ANI (@ANI) October 17, 2024
थोड़ी देर में पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य सीएम, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री, एनडीए नेता पंचकूला में नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी समारोह स्थल पर पहुंचने वाले हैं.
-
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Assam CM Himanta Biswa Sarma, Gujarat CM Bhupendra Patel and other CMs, Deputy CMs, Union Ministers, NDA leaders present at the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini, in Panchkula pic.twitter.com/mDQ6OLvOjy
— ANI (@ANI) October 17, 2024
ये विधायक बनेंगे मंत्री
सीएम के साथ मंत्री पद की शपथ लेने विधायक मंच पर आ गये हैं. अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल, अरविंद शर्मा, रणबीर गंगवा, श्याम सिंह राणा, कृष्ण बेदी, श्रुति चौधरी, आरती राव, राजेश नागर, गौरव गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे.
थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सैनी
नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंच गये हैं. नायब सैनी ने कलाकारों से सजे मंच पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया. शपथ लेने वाले मंत्री भी मंच पर पहुंचने लगे हैं. अरविंद शर्मा, आरती राव, श्रुति चौधरी, श्यामा सिंह राणा, रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी, कृष्ण लाल पंवार मंच पर पहुंच चुके हैं.
नई सरकार को पवन कल्याण की शुभकामना
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण नायब सैनी के शपथ ग्रहण में शामिल होन के लिए चंडीगढ़ पहुंच गये हैं. उन्होंने नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक उल्लेखनीय, अभूतपूर्व उपलब्धि है. यह नेतृत्व की क्षमता को दर्शाता है.
-
#WATCH | Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan arrives in Chandigarh to attend the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini
— ANI (@ANI) October 17, 2024
He says, "Best wishes to the new government. This is a remarkable, unprecedented achievement. It shows the ability of leadership..." pic.twitter.com/al2NRgQ5ph
चंडीगढ़ पहुंचे उत्तराखंड सीएम
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं नई सरकार और सीएम नायाब सिंह सैनी को ऐतिहासिक जनादेश के लिए बधाई देना चाहता हूं.
-
#WATCH | Chandigarh: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "... Nayab Singh Saini will continue to focus on the development of the state for the next five years. I want to congratulate the new government and CM Nayab Singh Saini for the historic mandate."
— ANI (@ANI) October 17, 2024
On 'Prevention of… pic.twitter.com/mNRqIhbX2x
हरियाणा में बीजेपी को 36 बिरादरी का समर्थन मिला- ब्रजेश पाठक
नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंच गये है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि "पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को हरियाणा की 36 बिरादरी का आशीर्वाद मिला. मैं हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने अपने हक में फैसला लिया. कांग्रेस के राज में लूट, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और पर्ची-खर्ची को बढ़ावा मिला. हरियाणा ने कांग्रेस को नकार कर बीजेपी को जनादेश दिया. यूपी उपचुनाव में बीजेपी सभी 9 सीटें जीतेगी."
-
#WATCH | Chandigarh: On Haryana CM designate Nayab Singh Saini's swearing-in ceremony, UP Dy CM Brajesh Pathak says, "BJP got the blessings of the 36 fraternities of Haryana under the leadership of PM Modi. I thank the people of Haryana. They made a decision in their favour.… pic.twitter.com/rWgDGXCIoD
— ANI (@ANI) October 17, 2024
मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना
शपथ ग्रहण समारोह से पहले नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
-
#WATCH | Ahead of the swearing-in ceremony, Haryana CM-designate Nayab Singh Saini offers prayers at the Mansa Devi Temple in Panchkula pic.twitter.com/1GDVuhbWnA
— ANI (@ANI) October 17, 2024
आज जारी होगा परीक्षा का रिजल्ट
नायब सैनी ने फिर दोहराया कि आज 24,000 छात्रों के भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिये जाएंग.
-
#WATCH | Panchkula: On announcing the results of recruitment exams for 25,000 posts in Haryana, CM-designate Nayab Singh Saini says "Today as we said our commission has prepared its complete result. They were going to release it earlier but Congress created obstacles for the… pic.twitter.com/F2xgLWu1jU
— ANI (@ANI) October 17, 2024
हमारी सरकार हरियाणा को तेज गति से आगे ले जाएगी- नायब सैनी
अब से कुछ देर के बाद नायब सैनी हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने के पहले उन्होंने कहा कि "मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के पिछले 10 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों को दिल से अपनाया है. हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी और डबल इंजन वाली सरकार पर भरोसा जताया है. आने वाले समय में हमारी सरकार पीएम मोदी के साथ मजबूती से काम करेगी और हरियाणा को तेज गति से आगे ले जाएगी."
-
#WATCH | Panchkula: Haryana designate-CM Nayab Singh Saini says "Today is the Jayanti of Valmiki ji Maharaj, I extend my best wishes to the people of the country and the state...I would like to thank the people of Haryana from the bottom of my heart for putting their heart on the… pic.twitter.com/ARWaXdCJRw
— ANI (@ANI) October 17, 2024
पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जश्न मना रहा है- केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंच गये हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हरियाणा की जीत ने साबित कर दिया है कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जश्न मना रहा है. तीसरी बार सरकार बनाना कोई आसान काम नहीं है।.कांग्रेस पार्टी और पूरे इंडी गठबंधन ने हरियाणा चुनाव में हर तरह का नकारात्मक प्रचार किया, लेकिन हरियाणा की जनता ने सभी नकारात्मक प्रचार को खत्म करके मोदी जी के सुशासन पर मुहर लगा दी."
डबल इंजन वाली सरकार बनाने के लिए धन्यवाद- गोवा सीएम प्रमोद सांवत
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत हरियाणा के भावी सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंचे. उन्होंने कहा, "मैं हरियाणा के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार डबल इंजन वाली सरकार बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं."
-
#WATCH | Goa CM Pramod Sawant arrives in Chandigarh to attend the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini
— ANI (@ANI) October 17, 2024
He says, "I thank the people of Haryana for forming the double-engine government here for the third time under the leadership of PM Narendra Modi..." pic.twitter.com/dZm4i6Odtg
हरियाणा की जनता का आभार- रामदास अठावले
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. चंडीगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "आज नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा को सत्ता में वापस लाया है. मैं हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा मजबूत हो रही है. "
-
#WATCH | Union Minister Ramdas Athawale says "Today Nayab Singh Saini will take oath as the Chief Minister of Haryana. The people of Haryana have brought back BJP to power for the third time in the state. I thank the people of Haryana. Under the leadership of PM Modi, BJP is… https://t.co/Q7KqAlr150 pic.twitter.com/W55vW1wrqt
— ANI (@ANI) October 17, 2024
शपथ ग्रहण के बाद एनडीए की बैठक- नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज शपथ ग्रहण समारोह में सीएम, डिप्टी सीएम और एनडीए के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे, इसके बाद एनडीए नेताओं की बैठक होगी.
-
#WATCH | Panchkula: Haryana CM-designate Nayab Singh Saini says, "CMs, Deputy CMs and senior leaders of NDA will participate in the swearing-in ceremony today. After that, there will be a meeting of NDA leaders." pic.twitter.com/uSebe32S6s
— ANI (@ANI) October 17, 2024
भगवान वाल्मीकि की जयंती के दिन शपथ ग्रहण सौभाग्य की बात- नायब सैनी
वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज भगवान वाल्मीकि की जयंती है. उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने का काम किया और समाज को एक संदेश दिया. आज मेरा सौभाग्य है कि शपथ ग्रहण के दिन मुझे भगवान वाल्मीकि के चरणों में पूजा करने का अवसर मिला है. मैं उनकी जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं."
-
#WATCH | Panchkula: Haryana CM-designate Nayab Singh Saini says, "It is a matter of good fortune for me that today is the birth anniversary of Lord Valmiki. He worked to end the evils prevalent in the society and gave a message to the society. Today it is my good fortune that I… pic.twitter.com/PLZK5OtaXP
— ANI (@ANI) October 17, 2024
वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना
हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पंचकूला के वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की.
-
#WATCH | Haryana CM-designate Nayab Singh Saini offers prayers at Valmiki Temple in Panchkula on the occasion of Maharishi Valmiki Jayanti pic.twitter.com/IYxCfMrRrz
— ANI (@ANI) October 17, 2024
आज हरियाणा की राजनीति में ऐतिहासिक दिन- मोहन लाल बड़ौली
चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा, "आज हरियाणा की राजनीति में ऐतिहासिक दिन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी और नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। यह बहुत ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज भगवान वाल्मीकि की जयंती भी है."
-
#WATCH | Chandigarh: Haryana BJP president Mohan Lal Badoli says, "Today will be a historic day in Haryana politics. In the presence of Prime Minister Narendra Modi, BJP will form the government for the third time in Haryana and Nayab Singh Saini will take oath as Chief Minister… pic.twitter.com/euvhi6U2gp
— ANI (@ANI) October 17, 2024
संभावित मंत्रीमंडल की लिस्ट
जो मंत्रीपद की शपथ लेंगे. हरियाणा बीजेपी के उन विधायकों के पास फोन आने शुरू हो गए हैं. हरियाणा के संभावित मंत्रीमंडल की लिस्ट इस प्रकार है.
- विपुल गोयल
- राजेश नागर
- अनिल विज
- गौरव गौतम
- अरविंद शर्मा
- महीपाल ढांडा
- राव नरबीर
- श्रुति चौधरी
- कृष्ण बेदी
- कृष्ण पंवार
सूत्रों के मुताबिक इन सभी को फोन जा चुके हैं.
24 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देंगे सीएम नायब सैनी- बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा
चंडीगढ़: हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज लगातार दूसरी बार शपथ लेंगे. जींद से भाजपा विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा "हरियाणा के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो भी कहा, नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे 24,000 युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देने के बाद ही शपथ लेंगे और आज उन्हें ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएंगे. करीब 20-25 साल से जींद को ऐसी कोई सौगात नहीं मिली है, मुझे उम्मीद है कि इस बार जींद को जरूर कोई सौगात मिलेगी।"
-
#WATCH | Chandigarh: Haryana CM-designate Nayab Singh Saini to take oath for the second consecutive time today
— ANI (@ANI) October 17, 2024
Jind BJP MLA Krishan Lal Middha says, "It is a matter of great pride for Haryana that whatever the Bharatiya Janata Party said, Nayab Singh Saini said that he will… pic.twitter.com/BvGmAF3v1Q
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "हमारे दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा और मैं आज हरियाणा के मनोनीत सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद हम पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।" रायपुर सिटी साउथ विधानसभा उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा, "हम इसे चुनौती के तौर पर ले रहे हैं, क्योंकि हमें प्रतिद्वंद्वी को कम नहीं आंकना चाहिए, लेकिन हम उस सीट पर भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे।"
-
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "Both our Deputy CMs Arun Sao, Vijay Sharma and I are going to attend the swearing-in ceremony of Haryana's designate CM Nayab Singh Saini today. After the swearing-in ceremony, we will have a meeting with PM Modi."
— ANI (@ANI) October 17, 2024
On Raipur… pic.twitter.com/iHOKkLa9ux
सीएम नायब सैनी के साथ 13 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं
सीएम नायब सैनी के साथ 13 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शपथ लेने विधायकों की संभावित सूची इस प्रकार है.
- अनिल विज
- रणबीर गंगवा
- मूलचंद शर्मा
- राव नरबीर सिंह
- महिपाल ढांडा
- विपुल गोयल
- कृष्ण लाल पंवार
- कृष्ण मिड्ढा
- कृष्ण बेदी
- श्रुति चौधरी
- आरती राव
- श्याम राणा/योगेंद्र राणा
- राजेश नागर
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस चंडीगढ़ पहुंचे
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं.
-
#WATCH | West Bengal Governor CV Ananda Bose arrives in Chandigarh to attend the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini pic.twitter.com/uPIFG2ZPgA
— ANI (@ANI) October 17, 2024
शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे- भाजपा की प्रदेश महासचिव अर्चना गुप्ता
हरियाणा में सरकार गठन पर भाजपा की प्रदेश महासचिव अर्चना गुप्ता ने कहा "इस बार हरियाणा की महिलाओं ने लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का फैसला किया है. सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाएं पीएम मोदी के साथ हैं.
-
#WATCH | Chandigarh | On govt formation in Haryana, BJP's state general secretary, Archana Gupta says, "This time, the women of Haryana decided to form the BJP's govt for the third consecutive term... More than one lakh people will witness the swearing-in ceremony of the CM...… pic.twitter.com/0IpZgbermF
— ANI (@ANI) October 17, 2024
बुधवार को विधायक दल के नेता चुने गए थे नायब सैनी
बुधवार को नायब सैनी को हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया था. पंचकूला में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें ये फैसला हुआ. बैठक में बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. सर्वसमत्ति से नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया.
दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे नायब सैनी
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मनोहर लाल की जगह नायब सैनी को सीएम बनाया था. नायब सैनी ने मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अब पार्टी के ओबीसी चेहरे सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट जीत दर्ज की. विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले, भाजपा ने खट्टर की जगह लो-प्रोफाइल सैनी को नियुक्त किया. इस फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया, लेकिन भाजपा का ये दांव कामयाब रहा और सैनी ने राज्य चुनावों में पार्टी को जीत दिलाई.
पीएम मोदी, अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. खबर है कि समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है.
चंडीगढ़ में NDA के सभी सीएम-डिप्टी सीएम का सम्मेलन
एनडीए के लगभग सभी 20 मुख्यमंत्री और उनके उपमुख्यमंत्री कल चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले आधे दिन के सम्मेलन में भाग लेंगे. यह कई वर्षों के बाद अपनी तरह का पहला सम्मेलन है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विभिन्न राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम इस सम्मेलन में राष्ट्रीय विकास पर चर्चा करेंगे. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे, जो इस सम्मेलन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे
लखपति दीदी और विभिन्न सामाजिक संगठनों को न्योता
हरियाणा भाजपा प्रमुख मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए सहयोगी शामिल होंगे, वहीं विभिन्न दलों के विपक्षी नेता, "प्रगतिशील किसान", 'लखपति दीदी' और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि इस बड़े कार्यक्रम में करीब 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम स्थल पर कुल 14 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि लोग समारोह देख सकें.
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ट्रैफिक अलर्ट
वीवीआईपी आगमन के दौरान दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक, पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट और मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से ढिल्लों बैरियर तक यातायात को डाइवर्ट किया है. सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 तक और दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक उक्त सड़कों को सामान्य ट्रैफिक की आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा. वाहन चालकों को किसी भी भीड़/असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. पुलिस ने वाहनों को साइकिल ट्रैक, पैदल यात्री मार्ग और नो पार्किंग स्थल पर खड़ा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने और वाहनों को टो करने की चेतावनी भी दी है.
ये मार्ग रहेंगे बंद
17 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौंक (बाईं तरफ) हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाइट-तवा चौंक/शहीद उधम सिंह चौक सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाइट सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाईट-शक्ति भवन चौक/गीता चौंक तक दोनों तरफ से बंद रहेंगे. इस रूट पर हर प्रकार की ट्रैफिक आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. पुलिस ने आमजन से उक्त ट्रैफिक रूट के बजाय अन्य वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की अपील की है.
चंडीगढ़: नायब सैनी ने आज दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे. 54 वर्षीय नायब सैनी ने बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले पंचकूला में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया.
LIVE FEED
नायब सिंह सैनी बोले- हरियाणा का प्रधान सेवक बनने का अवसर देने के लिए PM का आभार
हरियाणा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पोस्ट किया, "सबसे पहले हरियाणा के विकास और पुनर्निर्माण को गति देने वाले जनादेश के लिए अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों का हृदय से आभार। मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को हरियाणा का प्रधान सेवक बनने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. प्रधानमंत्री जी, हरियाणा के प्रति आपका विशेष स्नेह हमें निरंतर परिश्रम करने की असीम ऊर्जा देता है. आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में हरियाणा नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है. प्रदेश में विकास की यह अविरल यात्रा जारी रहेगी. तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार सुशासन, समानता और गरीबों के कल्याण के लिए पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ काम करेगी."
-
नॉनस्टॉप हरियाणा के विकास और नवनिर्माण को गतिमान रखने वाले जनादेश के लिए सर्वप्रथम 2.80 करोड़ अपने परिवारजनों का हार्दिक आभार।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 17, 2024
मेरे जैसे एक सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को हरियाणा का मुख्य सेवक बनने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आभार।… pic.twitter.com/sGUHrJpxrg
श्रुति चौधरी समाज कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेंगी- किरण चौधरी
भाजपा विधायक श्रुति चौधरी के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्रुति चौधरी की मां और भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, "उन्हें आलाकमान ने जिम्मेदारी दी है, वह समाज कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेंगी और भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाएंगी."
-
#WATCH | Panchkula, Haryana: On her daughter and BJP MLA Shruti Choudhry takes oath as a cabinet minister, BJP MP Kiran Choudhry says, "...The responsibility has been given to her by the high command, she will work honestly for social welfare and will take forward the policies of… pic.twitter.com/7b609sKdlC
— ANI (@ANI) October 17, 2024
पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ नायब मंत्रिमंडल
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और सभी नवनियुक्त मंत्री पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर खिंचवाई.
-
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini and all the newly inducted ministers pose for a photograph with PM Narendra Modi, after the conclusion of the swearing-in ceremony in Panchkula. pic.twitter.com/AMFmAOBLXV
— ANI (@ANI) October 17, 2024
गौरव गौतम ने ली शपथ (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार)
कौन हैं गौरव गौतम? गौरव गौतम ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और पलवल से विधायक चुने गए. गौरव गौतम ने कांग्रेस के दिग्गज नेता करण दलाल को 33605 वोटों से हराया. गौरव गौतम फरीदाबाद की ही निजी यूनिवर्सिटी में टीचर थे. उन्होंने पहले तत्कालीन राज्यसभा सांसद अनिल जैन के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थामा. उन्हें भाजपा युवा मोर्चा में काम करने का मौका मिला. वो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महाराष्ट्र, मुंबई के प्रभारी भी रहे. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में नेशनल सेक्रेटरी के पद पर भी उन्होंने काम किया और यही वजह है कि उनके काम को देखते हुए आला हाई कमान ने पलवल से बीजेपी के मौजूदा विधायक दीपक मंगला का टिकट काटते हुए गौरव गौतम को टिकट दिया.
राजेश नागर ने ली राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ
कौन हैं राजेश नागर? तिगांव सीट से लगातार दूसरी बार भाजपा का कमल खिलाने वाले राजेश नागर को इसका इनाम मिल सकता है. राजेश नागर ने 2014 में पहली बार चुनाव लड़ा था. वो कांग्रेस के ललित नागर के सामने हार गए थे. पार्टी ने राजेश नागर पर भरोसा जताते हुए 2019 में फिर टिकट दिया और इस बार कांग्रेस के ललित नागर को हरा कर विधायक बने. 2024 में बार फिर ललित नागर को 37 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीते.
आरती राव ने ली मंत्री पद की शपथ
आरती राव: आरती राव केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी हैं. उन्हें महिला कोटे से मंत्री बनाया गया है. दक्षिण हरियाणा या यूं कहें अहीरवाल बेल्ट का आरती राव बड़ा चेहरा हैं.
श्रुति चौधरी ने इंग्लिश में ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं श्रुति चौधरी? श्रुति चौधरी बीजेपी सांसद किरण चौधरी की बेटी और पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती हैं. तोशाम विधानसभा सीट से श्रुति चौधरी विधायक चुनी गई हैं.
कृष्ण बेदी ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं कृष्ण बेदी? कृष्ण बेदी वाल्मीकि समाज से संबंध रखते हैं. 2014 का चुनाव जीतने के बाद ये मनोहर सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री बने. कृष्ण बेदी नायब सैनी और मनोहर लाल दोनों के करीबी हैं.
रणबीर गंगवा ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं रणबीर गंगवा: रणबीर गंगवा हरियाणा में बड़ा ओबीसी चेहरा हैं. वो कुम्हार समाज से आते हैं. बरवाला विधानसभा सीट पर इन्होंने पहली बार कमल खिलाया है. मनोहर सरकार के दौरान रणबीर गंगवा डिप्टी स्पीकर के पद पर रहे.
श्याम सिंह राणा ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं श्याम सिंह राणा? श्याम सिंह राणा पहले समाजवादी पार्टी में सक्रिय थे. साल 2007 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की. पार्टी ने उन्हें दो बार जिला अध्यक्ष भी बनाया. वो प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य भी रहे. 2009 में बीजेपी की टिकट पर रादौर सीट से विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. 2014 में वो जीतने में कामयाब रहे. कुछ समय के लिए श्याम सिंह राणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रहे. 2019 में टिकट कटने के बाद श्याम सिंह इनेलो में शामिल हो गए. 2024 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहल श्याम सिंह राणा बीजेपी में शामिल हो गए. रादौर से बीजेपी की टिकट पर उन्होंने जीत दर्ज की.
अरविंद शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली
कौन हैंं अरविंद शर्मा? अरविंद शर्मा ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा हैं. साल 2019 में उन्होंने रोहतक संसदीय क्षेत्र से दीपेंद्र हुड्डा को हराया था. साल 2024 के चुनाव में उन्हें दीपेंद्र हुड्डा के सामने हार मिली. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें गोहाना सीट से उम्मीदवार बनाया. गोहाना से अरविंद शर्मा विधायक चुने गए हैं. वो अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.
विपुल गोयल ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं विपुल गोयल? विपुल गोयल फरीदाबाद से विधायक चुने गए हैं. वो साल 2014 में उद्योग मंत्री बने थे. साल 2019 में इनकी टिकट काट दी गई थी. अब दोबारा से इसी सीट से बीजेपी की टिकट पर विधायक चुने गए हैं. विपुल गोयल गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के करीबी माने जाते हैं.
महिलापाल ढांडा ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं महिपाल ढांडा? महिपाल ढांडा जाट समाज से आते हैं. वो पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. जब मनोहर लाल को बदलकर नायब सैनी को सीएम बनाया गया था. तब उन्हें पंचायत मंत्रालय दिया गया था. महिपाल ढांडा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के करीबी माने जाते हैं.
राव नरबीर सिंह ने ली मंत्रीपद की शपथ
कौन हैं राव नरबीर सिंह? राव नरबीर सिंह ने पहला चुनाव जाटूसाना से 1987 में लोकदल के टिकट पर लड़ा था. तब उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को हराया था. 1996 में राव नरबीर सिंह सोहना से विधायक चुने गए. साल 2014 में वो भाजपा की टिकट पर बादशाहपुर विधानसभा से विधायक चुने गए. तब वो पीडब्ल्यूडी मंत्री बने. 2019 में उनका टिकट काट दिया गया. 2024 में फिर से बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया.
कृष्ण लाल पंवार ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं कृष्ण लाल पंवार? कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा सीट से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. पंवार दलित समाज के बड़े नेता हैं. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है. 2014 में कृष्ण लाल पंवार मनोहर सरकार में परिवहन मंत्री बने थे. 2019 में वो चुनाव हार गए थे. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया था.
अनिल विज ने ली मंत्री पद की शपथ
कौन हैं अनिल विज? अनिल विज बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायकों में एक हैं. मनोहर लाल के बाद वो दूसरे बड़े पंजाबी नेता हैं. पिछली दो सरकारों में वो स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री रहे हैं. कामकाज का इनके पास लंबा अनुभव है. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है.
-
#WATCH | BJP MLA Anil Vij takes oath as cabinet minister in Haryana government
— ANI (@ANI) October 17, 2024
Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, Defence Minister Rajnath Singh, UP CM Yogi Adityanath and other CMs, Deputy CMs, Union Ministers, NDA… pic.twitter.com/I1MGeDspXG
नायब सैनी ने ली सीएम पद की शपथ
नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे.
-
#WATCH | Nayab Singh Saini takes oath as Haryana CM for the second consecutive time, in Panchkula
— ANI (@ANI) October 17, 2024
Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, BJP national president JP Nadda, Defence Minister Rajnath Singh, UP CM Yogi Adityanath and other CMs, Deputy CMs, Union… pic.twitter.com/WK9ljGLwzd
मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समारोह स्थल पर पहुंच गये हैं.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reaches Dussehra Ground in Sector 5, Panchkula, for the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini and the new Haryana government pic.twitter.com/pycGFJoZMY
— ANI (@ANI) October 17, 2024
कुछ पल के बाद शपथ ग्रहण
अब से कुछ देर के बाद नायब सैनी हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे.
-
#WATCH | Haryana CM-designate Nayab Singh Saini to shortly take oath as Haryana CM, in Panchkula pic.twitter.com/2mzAKm0iGf
— ANI (@ANI) October 17, 2024
थोड़ी देर में पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य सीएम, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री, एनडीए नेता पंचकूला में नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी समारोह स्थल पर पहुंचने वाले हैं.
-
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Assam CM Himanta Biswa Sarma, Gujarat CM Bhupendra Patel and other CMs, Deputy CMs, Union Ministers, NDA leaders present at the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini, in Panchkula pic.twitter.com/mDQ6OLvOjy
— ANI (@ANI) October 17, 2024
ये विधायक बनेंगे मंत्री
सीएम के साथ मंत्री पद की शपथ लेने विधायक मंच पर आ गये हैं. अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल, अरविंद शर्मा, रणबीर गंगवा, श्याम सिंह राणा, कृष्ण बेदी, श्रुति चौधरी, आरती राव, राजेश नागर, गौरव गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे.
थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सैनी
नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंच गये हैं. नायब सैनी ने कलाकारों से सजे मंच पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया. शपथ लेने वाले मंत्री भी मंच पर पहुंचने लगे हैं. अरविंद शर्मा, आरती राव, श्रुति चौधरी, श्यामा सिंह राणा, रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी, कृष्ण लाल पंवार मंच पर पहुंच चुके हैं.
नई सरकार को पवन कल्याण की शुभकामना
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण नायब सैनी के शपथ ग्रहण में शामिल होन के लिए चंडीगढ़ पहुंच गये हैं. उन्होंने नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक उल्लेखनीय, अभूतपूर्व उपलब्धि है. यह नेतृत्व की क्षमता को दर्शाता है.
-
#WATCH | Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan arrives in Chandigarh to attend the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini
— ANI (@ANI) October 17, 2024
He says, "Best wishes to the new government. This is a remarkable, unprecedented achievement. It shows the ability of leadership..." pic.twitter.com/al2NRgQ5ph
चंडीगढ़ पहुंचे उत्तराखंड सीएम
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं नई सरकार और सीएम नायाब सिंह सैनी को ऐतिहासिक जनादेश के लिए बधाई देना चाहता हूं.
-
#WATCH | Chandigarh: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "... Nayab Singh Saini will continue to focus on the development of the state for the next five years. I want to congratulate the new government and CM Nayab Singh Saini for the historic mandate."
— ANI (@ANI) October 17, 2024
On 'Prevention of… pic.twitter.com/mNRqIhbX2x
हरियाणा में बीजेपी को 36 बिरादरी का समर्थन मिला- ब्रजेश पाठक
नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंच गये है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि "पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को हरियाणा की 36 बिरादरी का आशीर्वाद मिला. मैं हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने अपने हक में फैसला लिया. कांग्रेस के राज में लूट, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और पर्ची-खर्ची को बढ़ावा मिला. हरियाणा ने कांग्रेस को नकार कर बीजेपी को जनादेश दिया. यूपी उपचुनाव में बीजेपी सभी 9 सीटें जीतेगी."
-
#WATCH | Chandigarh: On Haryana CM designate Nayab Singh Saini's swearing-in ceremony, UP Dy CM Brajesh Pathak says, "BJP got the blessings of the 36 fraternities of Haryana under the leadership of PM Modi. I thank the people of Haryana. They made a decision in their favour.… pic.twitter.com/rWgDGXCIoD
— ANI (@ANI) October 17, 2024
मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना
शपथ ग्रहण समारोह से पहले नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
-
#WATCH | Ahead of the swearing-in ceremony, Haryana CM-designate Nayab Singh Saini offers prayers at the Mansa Devi Temple in Panchkula pic.twitter.com/1GDVuhbWnA
— ANI (@ANI) October 17, 2024
आज जारी होगा परीक्षा का रिजल्ट
नायब सैनी ने फिर दोहराया कि आज 24,000 छात्रों के भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिये जाएंग.
-
#WATCH | Panchkula: On announcing the results of recruitment exams for 25,000 posts in Haryana, CM-designate Nayab Singh Saini says "Today as we said our commission has prepared its complete result. They were going to release it earlier but Congress created obstacles for the… pic.twitter.com/F2xgLWu1jU
— ANI (@ANI) October 17, 2024
हमारी सरकार हरियाणा को तेज गति से आगे ले जाएगी- नायब सैनी
अब से कुछ देर के बाद नायब सैनी हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ लेने के पहले उन्होंने कहा कि "मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के पिछले 10 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों को दिल से अपनाया है. हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी और डबल इंजन वाली सरकार पर भरोसा जताया है. आने वाले समय में हमारी सरकार पीएम मोदी के साथ मजबूती से काम करेगी और हरियाणा को तेज गति से आगे ले जाएगी."
-
#WATCH | Panchkula: Haryana designate-CM Nayab Singh Saini says "Today is the Jayanti of Valmiki ji Maharaj, I extend my best wishes to the people of the country and the state...I would like to thank the people of Haryana from the bottom of my heart for putting their heart on the… pic.twitter.com/ARWaXdCJRw
— ANI (@ANI) October 17, 2024
पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जश्न मना रहा है- केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंच गये हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हरियाणा की जीत ने साबित कर दिया है कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जश्न मना रहा है. तीसरी बार सरकार बनाना कोई आसान काम नहीं है।.कांग्रेस पार्टी और पूरे इंडी गठबंधन ने हरियाणा चुनाव में हर तरह का नकारात्मक प्रचार किया, लेकिन हरियाणा की जनता ने सभी नकारात्मक प्रचार को खत्म करके मोदी जी के सुशासन पर मुहर लगा दी."
डबल इंजन वाली सरकार बनाने के लिए धन्यवाद- गोवा सीएम प्रमोद सांवत
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत हरियाणा के भावी सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने चंडीगढ़ पहुंचे. उन्होंने कहा, "मैं हरियाणा के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार डबल इंजन वाली सरकार बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं."
-
#WATCH | Goa CM Pramod Sawant arrives in Chandigarh to attend the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini
— ANI (@ANI) October 17, 2024
He says, "I thank the people of Haryana for forming the double-engine government here for the third time under the leadership of PM Narendra Modi..." pic.twitter.com/dZm4i6Odtg
हरियाणा की जनता का आभार- रामदास अठावले
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. चंडीगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "आज नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा को सत्ता में वापस लाया है. मैं हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा मजबूत हो रही है. "
-
#WATCH | Union Minister Ramdas Athawale says "Today Nayab Singh Saini will take oath as the Chief Minister of Haryana. The people of Haryana have brought back BJP to power for the third time in the state. I thank the people of Haryana. Under the leadership of PM Modi, BJP is… https://t.co/Q7KqAlr150 pic.twitter.com/W55vW1wrqt
— ANI (@ANI) October 17, 2024
शपथ ग्रहण के बाद एनडीए की बैठक- नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज शपथ ग्रहण समारोह में सीएम, डिप्टी सीएम और एनडीए के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे, इसके बाद एनडीए नेताओं की बैठक होगी.
-
#WATCH | Panchkula: Haryana CM-designate Nayab Singh Saini says, "CMs, Deputy CMs and senior leaders of NDA will participate in the swearing-in ceremony today. After that, there will be a meeting of NDA leaders." pic.twitter.com/uSebe32S6s
— ANI (@ANI) October 17, 2024
भगवान वाल्मीकि की जयंती के दिन शपथ ग्रहण सौभाग्य की बात- नायब सैनी
वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज भगवान वाल्मीकि की जयंती है. उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने का काम किया और समाज को एक संदेश दिया. आज मेरा सौभाग्य है कि शपथ ग्रहण के दिन मुझे भगवान वाल्मीकि के चरणों में पूजा करने का अवसर मिला है. मैं उनकी जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं."
-
#WATCH | Panchkula: Haryana CM-designate Nayab Singh Saini says, "It is a matter of good fortune for me that today is the birth anniversary of Lord Valmiki. He worked to end the evils prevalent in the society and gave a message to the society. Today it is my good fortune that I… pic.twitter.com/PLZK5OtaXP
— ANI (@ANI) October 17, 2024
वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना
हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पंचकूला के वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की.
-
#WATCH | Haryana CM-designate Nayab Singh Saini offers prayers at Valmiki Temple in Panchkula on the occasion of Maharishi Valmiki Jayanti pic.twitter.com/IYxCfMrRrz
— ANI (@ANI) October 17, 2024
आज हरियाणा की राजनीति में ऐतिहासिक दिन- मोहन लाल बड़ौली
चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा, "आज हरियाणा की राजनीति में ऐतिहासिक दिन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी और नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और एनडीए के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। यह बहुत ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज भगवान वाल्मीकि की जयंती भी है."
-
#WATCH | Chandigarh: Haryana BJP president Mohan Lal Badoli says, "Today will be a historic day in Haryana politics. In the presence of Prime Minister Narendra Modi, BJP will form the government for the third time in Haryana and Nayab Singh Saini will take oath as Chief Minister… pic.twitter.com/euvhi6U2gp
— ANI (@ANI) October 17, 2024
संभावित मंत्रीमंडल की लिस्ट
जो मंत्रीपद की शपथ लेंगे. हरियाणा बीजेपी के उन विधायकों के पास फोन आने शुरू हो गए हैं. हरियाणा के संभावित मंत्रीमंडल की लिस्ट इस प्रकार है.
- विपुल गोयल
- राजेश नागर
- अनिल विज
- गौरव गौतम
- अरविंद शर्मा
- महीपाल ढांडा
- राव नरबीर
- श्रुति चौधरी
- कृष्ण बेदी
- कृष्ण पंवार
सूत्रों के मुताबिक इन सभी को फोन जा चुके हैं.
24 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देंगे सीएम नायब सैनी- बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा
चंडीगढ़: हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज लगातार दूसरी बार शपथ लेंगे. जींद से भाजपा विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा "हरियाणा के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो भी कहा, नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे 24,000 युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देने के बाद ही शपथ लेंगे और आज उन्हें ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएंगे. करीब 20-25 साल से जींद को ऐसी कोई सौगात नहीं मिली है, मुझे उम्मीद है कि इस बार जींद को जरूर कोई सौगात मिलेगी।"
-
#WATCH | Chandigarh: Haryana CM-designate Nayab Singh Saini to take oath for the second consecutive time today
— ANI (@ANI) October 17, 2024
Jind BJP MLA Krishan Lal Middha says, "It is a matter of great pride for Haryana that whatever the Bharatiya Janata Party said, Nayab Singh Saini said that he will… pic.twitter.com/BvGmAF3v1Q
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, "हमारे दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा और मैं आज हरियाणा के मनोनीत सीएम नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद हम पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।" रायपुर सिटी साउथ विधानसभा उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा, "हम इसे चुनौती के तौर पर ले रहे हैं, क्योंकि हमें प्रतिद्वंद्वी को कम नहीं आंकना चाहिए, लेकिन हम उस सीट पर भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे।"
-
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "Both our Deputy CMs Arun Sao, Vijay Sharma and I are going to attend the swearing-in ceremony of Haryana's designate CM Nayab Singh Saini today. After the swearing-in ceremony, we will have a meeting with PM Modi."
— ANI (@ANI) October 17, 2024
On Raipur… pic.twitter.com/iHOKkLa9ux
सीएम नायब सैनी के साथ 13 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं
सीएम नायब सैनी के साथ 13 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शपथ लेने विधायकों की संभावित सूची इस प्रकार है.
- अनिल विज
- रणबीर गंगवा
- मूलचंद शर्मा
- राव नरबीर सिंह
- महिपाल ढांडा
- विपुल गोयल
- कृष्ण लाल पंवार
- कृष्ण मिड्ढा
- कृष्ण बेदी
- श्रुति चौधरी
- आरती राव
- श्याम राणा/योगेंद्र राणा
- राजेश नागर
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस चंडीगढ़ पहुंचे
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं.
-
#WATCH | West Bengal Governor CV Ananda Bose arrives in Chandigarh to attend the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini pic.twitter.com/uPIFG2ZPgA
— ANI (@ANI) October 17, 2024
शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे- भाजपा की प्रदेश महासचिव अर्चना गुप्ता
हरियाणा में सरकार गठन पर भाजपा की प्रदेश महासचिव अर्चना गुप्ता ने कहा "इस बार हरियाणा की महिलाओं ने लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का फैसला किया है. सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाएं पीएम मोदी के साथ हैं.
-
#WATCH | Chandigarh | On govt formation in Haryana, BJP's state general secretary, Archana Gupta says, "This time, the women of Haryana decided to form the BJP's govt for the third consecutive term... More than one lakh people will witness the swearing-in ceremony of the CM...… pic.twitter.com/0IpZgbermF
— ANI (@ANI) October 17, 2024
बुधवार को विधायक दल के नेता चुने गए थे नायब सैनी
बुधवार को नायब सैनी को हरियाणा बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया था. पंचकूला में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें ये फैसला हुआ. बैठक में बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. सर्वसमत्ति से नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया.
दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे नायब सैनी
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मनोहर लाल की जगह नायब सैनी को सीएम बनाया था. नायब सैनी ने मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अब पार्टी के ओबीसी चेहरे सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट जीत दर्ज की. विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले, भाजपा ने खट्टर की जगह लो-प्रोफाइल सैनी को नियुक्त किया. इस फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया, लेकिन भाजपा का ये दांव कामयाब रहा और सैनी ने राज्य चुनावों में पार्टी को जीत दिलाई.
पीएम मोदी, अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल
पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. खबर है कि समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है.
चंडीगढ़ में NDA के सभी सीएम-डिप्टी सीएम का सम्मेलन
एनडीए के लगभग सभी 20 मुख्यमंत्री और उनके उपमुख्यमंत्री कल चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले आधे दिन के सम्मेलन में भाग लेंगे. यह कई वर्षों के बाद अपनी तरह का पहला सम्मेलन है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विभिन्न राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम इस सम्मेलन में राष्ट्रीय विकास पर चर्चा करेंगे. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे, जो इस सम्मेलन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे
लखपति दीदी और विभिन्न सामाजिक संगठनों को न्योता
हरियाणा भाजपा प्रमुख मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए सहयोगी शामिल होंगे, वहीं विभिन्न दलों के विपक्षी नेता, "प्रगतिशील किसान", 'लखपति दीदी' और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि इस बड़े कार्यक्रम में करीब 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम स्थल पर कुल 14 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, ताकि लोग समारोह देख सकें.
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ट्रैफिक अलर्ट
वीवीआईपी आगमन के दौरान दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक, पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट और मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से ढिल्लों बैरियर तक यातायात को डाइवर्ट किया है. सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 तक और दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक उक्त सड़कों को सामान्य ट्रैफिक की आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा. वाहन चालकों को किसी भी भीड़/असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. पुलिस ने वाहनों को साइकिल ट्रैक, पैदल यात्री मार्ग और नो पार्किंग स्थल पर खड़ा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने और वाहनों को टो करने की चेतावनी भी दी है.
ये मार्ग रहेंगे बंद
17 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बेला विस्टा/शहीद मेजर संदीप सांखला चौंक (बाईं तरफ) हैफेड चौक सेक्टर 4-5 ट्रैफिक लाइट-तवा चौंक/शहीद उधम सिंह चौक सेक्टर 9-10 ट्रैफिक लाइट सेक्टर 8-9 ट्रैफिक लाईट-शक्ति भवन चौक/गीता चौंक तक दोनों तरफ से बंद रहेंगे. इस रूट पर हर प्रकार की ट्रैफिक आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. पुलिस ने आमजन से उक्त ट्रैफिक रूट के बजाय अन्य वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की अपील की है.