चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों, हिंदी आंदोलन 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों और आपातकाल सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन में वृद्धि की है. ये बढ़ी हुई पेंशन 1 जुलाई 2024 से लागू होगी. इस बात की जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी. नायब सैनी ने कहा कि लोकतंत्र को पुनः स्थापित करने और संविधान की मर्यादा को बचाने के लिए आपातकाल के दौरान लड़ाई लड़ने वाले सत्याग्रहियों को मेरा नमन.
स्वतंत्रता सेनानियों उनके आश्रितों की पेंशन बढ़ी: मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल के दौरान जो जुल्म और ज्यादतियां हुई थी, वो अभी तक हम भूले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इन लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में कई योजनाएं शुरू की हैं. हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन योजना दिसंबर 2017 से शुरू की गई थी. इसके तहत 501 लोकतंत्र सेनानियों व उनकी विधवाओं को मासिक पेंशन दी जा रही है.