फतेहाबाद :फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में हरियाणा से बड़ी गिरफ्तारी हुई है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांट टीम ने हरियाणा के फतेहाबाद से हैरी नाम के शख्स को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी हैरी को 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस के शिकंजे में आया आरोपी हैरी सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आरोपियों के कॉन्टैक्ट में था.
फतेहाबाद से हैरी गिरफ्तार :मुंबई में पिछले दिनों अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में शामिल होने के आरोप में मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को हरियाणा के फतेहाबाद के भिरड़ाना गांव से आरोपी हैरी उर्फ हरपाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हैरी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करके चार दिन का ट्रांजिट रिमांड मांगा है. कोर्ट ने पुलिस को आरोपी हैरी की दो दिन की ट्रांजिट रिमांड दे दी है. मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम अब आरोपी को मुंबई लेकर जाएगी. आपको बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत सालंखे के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने के लिए करीब 4 दिन से आई हुई थी. मुंबई पुलिस की टीम ने भिरड़ाना गांव में मोबाइल की दुकानों पर जाकर जांच की और आरोपी हैरी उर्फ हरपाल के बारे में जानकारी जुटाती रही.
पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे की उम्मीद : पिछले दिनों अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की थी जिसमें हैरी उर्फ हरपाल का नाम सामने आया था. बताया जा रहा है कि आरोपी हैरी मुंबई पुलिस के शिकंजे में आए आरोपियों के साथ संपर्क में था. इनके साथ हैरी ने लेनदेन किया था और मोबाइल पर बातचीत भी किया करता था. हैरी से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.