ग्वालियर।देश के एक प्रतिष्ठित स्कूल में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. ग्वालियर के नामचीन स्कूल में सीनियर छात्र द्वारा जूनियर छात्र के साथकुकर्म करने का मामला सामने आया है. घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है. पीड़ित छात्र ने अपने परिजन को सीनियर की हरकत के बारे में बताया. इसके बाद परिजन ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया. स्कूल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक शिकायती आवेदन बहोडापुर थाने में दिया है. जिस पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नामचीन स्कूल में छात्र से कुकर्म
जानकारी के मुताबिक, आरोपी कक्षा 9वीं का छात्र बताया गया है. जबकि दुष्कर्म पीड़ित छात्र कक्षा सात में अध्ययनरत है. प्राचार्य के हस्तक्षेप से इस मामले को पुलिस के हवाले किया गया है. खास बात यह है कि यह स्कूल देश के चुनिंदा पब्लिक स्कूलों में शुमार है. यहां कई बॉलीवुड सितारे पढ़ चुके हैं. वहीं स्कूल में पढे़ कई छात्र विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो कुछ छात्र नामचीन उद्योगपति भी हैं. यह स्कूल कई साल पुराना है. यह पहला मौका है कि स्कूल में इस तरह की घटना सामने आई है. स्कूल में घटी इस घटना से स्कूल के सिस्टम मैनेजमेंट पर सवाल उठने लगे हैं.
Also Read: |