पटना:लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादवपर एक बार फिर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. 27 साल पुराने केस में उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के एमपी-एमएलए कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद ग्वालियर पुलिस पटना के लिए रवाना हो चुकी है. इसके लिए एमपी पुलिस ने पटना एसएसपी से फोन पर बात कर सहयोग मांगा है.
लालू के खिलाफ वारंट जारी: बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ शुक्रवार को ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एमपी-एमएलए कोर्ट ने वारंट जारी किया था. उनके खिलाफ आर्म्स स्टोर संचालक ने साल 1997 में शिकायत की थी. लालू के खिलाफ पहले भी स्थायी वारंट हो चुका है, जिसके बाद उनको कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया था.
"न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए ग्वालियर द्वारा लालू प्रसाद यादव के खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट के आदेश जारी किए गए हैं. मामला साल 1995-97 का है, जिसमें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आर्म्स डीलर से हथियार खरीदे गए थे. कुल 23 आरोपियों के खिलाफ पत्र पेश किए गए थे. आरोपी लालू प्रसाद यादव को फरार घोषित किया गया था."- अभिषेक मल्होत्रा, ADPO