मुंबई: महाराष्ट्र में हाल के दिनों में राजनीतिक हिंसा और गोलीबारी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. भाजपा और शिंदे गुट शिवसेना जहां सरकार का बचाव करते हुए कह रही है कि किसी हत्या पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. वहीं कांग्रेस और उद्धव गुट शिवसेना राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल होने का आरोप लगा रहे हैं.
इस राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच शिवसेना ठाकरे समूह के प्रवक्ता तुषार रसाल और कांग्रेस की विधायक यशोमति ठाकुर ने बिहार को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. दोनों नेताओं ने अपने बयान में महाराष्ट्र में बढ़ते अपराध का जिक्र करते हुए कहा कि पता नहीं चल रहा कि महाराष्ट्र में रह रहे हैं या बिहार में.
तुषार रसाल और कांग्रेस की विधायक यशोमति ठाकुर के इस बयान से एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा होने की संभावना है. महाराष्ट्र की राजनीति को जानने वाले मानते हैं कि राज्य की कानून व्यवस्था में विफलता की तुलना किसी अन्य राज्य से करना ठीक नहीं है. खासतौर से इन दोनों नेताओं के बयान विरोधाभासी इसलिए भी हैं क्योंकि अभी कुछ समय पहले तक कांग्रेस भी बिहार सरकार में हिस्सेदार थी. ऐसे में कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उसके शासन काल में बिहार में कानून व्यवस्था कि स्थिति खराब थी.
बिहार को लेकर महाराष्ट्र के नेताओं ने क्या कहा
महाराष्ट्र में बढ़ते अपराध और गोलीबारी की घटनाओं की आलोचना करते हुए ठाकरे समूह के प्रवक्ता तुषार रसाल ने कहा कि इसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार और गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. क्या अपराध के मामले में महाराष्ट्र इस समय बिहार की ओर बढ़ रहा है? उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चाएं हर जगह चल रही हैं.