दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बिगड़ी तो विपक्षी नेताओं ने अलापा बिहार का राग, कह दी यह ओछी बात

Is Maharashtra Becoming Bihar In Crime : महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर राजनीति तेज हो गई है. चार दिनों के अंदर नेताओं पर खुलेआम गोलीबारी की दो घटनाओं के बीच विपक्षी सत्तारूढ़ गठबंधन से जवाब मांग रहा है. इसी आरोप प्रत्यारोप में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता और कांग्रेस की विधायक ने अपराध और बिहार को जोड़ते हुए एक बयान दे दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Is Maharashtra Becoming Bihar In Crime
प्रतिकात्मक तस्वीर.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2024, 8:02 AM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में हाल के दिनों में राजनीतिक हिंसा और गोलीबारी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. भाजपा और शिंदे गुट शिवसेना जहां सरकार का बचाव करते हुए कह रही है कि किसी हत्या पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. वहीं कांग्रेस और उद्धव गुट शिवसेना राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल होने का आरोप लगा रहे हैं.

इस राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच शिवसेना ठाकरे समूह के प्रवक्ता तुषार रसाल और कांग्रेस की विधायक यशोमति ठाकुर ने बिहार को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. दोनों नेताओं ने अपने बयान में महाराष्ट्र में बढ़ते अपराध का जिक्र करते हुए कहा कि पता नहीं चल रहा कि महाराष्ट्र में रह रहे हैं या बिहार में.

तुषार रसाल और कांग्रेस की विधायक यशोमति ठाकुर के इस बयान से एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा होने की संभावना है. महाराष्ट्र की राजनीति को जानने वाले मानते हैं कि राज्य की कानून व्यवस्था में विफलता की तुलना किसी अन्य राज्य से करना ठीक नहीं है. खासतौर से इन दोनों नेताओं के बयान विरोधाभासी इसलिए भी हैं क्योंकि अभी कुछ समय पहले तक कांग्रेस भी बिहार सरकार में हिस्सेदार थी. ऐसे में कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उसके शासन काल में बिहार में कानून व्यवस्था कि स्थिति खराब थी.

बिहार को लेकर महाराष्ट्र के नेताओं ने क्या कहा

महाराष्ट्र में बढ़ते अपराध और गोलीबारी की घटनाओं की आलोचना करते हुए ठाकरे समूह के प्रवक्ता तुषार रसाल ने कहा कि इसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार और गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. क्या अपराध के मामले में महाराष्ट्र इस समय बिहार की ओर बढ़ रहा है? उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चाएं हर जगह चल रही हैं.

रसाल ने तंज करते हुए कहा कि लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं सोचता. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं महाराष्ट्र बिहार की ओर नहीं बढ़ रहा है, महाराष्ट्र बिहार बन गया है. ठाकरे समूह के प्रवक्ता तुषार रसाल ने कहा है कि इन सभी अपराधों के लिए राज्य सरकार और गृह मंत्री जिम्मेदार हैं और हमारी मांग है कि गृह मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

बता दें कि महाराष्ट्र में गृह मंत्री की जिम्मेदारी भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस संभाल रहे हैं. ठाकरे समूह के प्रवक्ता के बाद कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने भी कुछ इसी तरह की बात कही. महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि फेसबुक लाइव पर एक जन प्रतिनिधि को गोली मारी जा रही है.

कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि पिछले चार दिनों में जन प्रतिनिधियों की ओर से यह उनके ऊपर खुलेआम फायरिंग की यह दूसरी घटना है. यह बेहद परेशान करने वाली घटना है जो आम आदमी में असुरक्षा की भावना पैदा करती है.

उन्होंने कहा कि अगर आप महाराष्ट्र पर अपराध का दाग लगाओगे तो जनता आपको माफ नहीं करेगी. प्रदेश में गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. खुलेआम फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. कांग्रेस विधायक यशोमति ठाकुर ने मांग की है कि महाराष्ट्र को बिहार बनाने वाले गृह मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details