ETV Bharat / bharat

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर था श्रद्धा वाकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला, रिपोर्ट में दावा - LAWRENCE BISHNOI

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को भी निशाना बनाने पर चर्चा की थी.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वाकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वाकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2024, 7:30 PM IST

मुंबई: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य शिवकुमार गौतम ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस को बताया है कि गैंग ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को भी निशाना बनाने पर चर्चा की थी. शिवकुमार का नाम बाबा सिद्दिकी हत्याकांड में आया था.

शिव ने खुलासा किया कि गिरोह के सदस्य शुभम लोनकर और अन्य वरिष्ठ लोगों ने आफताब को निशाना बनाने का इरादा जताया था. टाइम्स ऑफ इंडिया ने मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि यह खुफिया जानकारी अब दिल्ली पुलिस के साथ शेयर की गई है. बता दें कि मई 2022 में वाकर की कथित तौर पर उसके लिव-इन-पार्टनर पूनावाला ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

शरीर के किए 35 टुकड़े
इतना ही नहीं उसने उसके शरीर के 35 टुकड़े किए और उसके अंगों को एक रेफ्रिजरेटर में स्टोर किया. इसके बाद उसने शरीर के टुकड़ों को 18 दिनों में दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर फेंका दिया. घटना से कपल बेंगलुरु से दिल्ली में ट्ंरासफर हो गया था क्योंकि श्रद्धा के माता-पिता ने इस रिश्ते को अस्वीकार कर दिया था.

जनवरी 2023 में, दिल्ली पुलिस ने मामले में 6600 से अधिक पेज की चार्जशीट दायर की. इसके बाद, एक ट्रायल कोर्ट ने आफताब के खिलाफ हत्या और लापता होने के आरोप तय किए.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में उनके बेटे और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्दीकी अपनी भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे, जिसमें मुंबई स्थित हिंदी फिल्म उद्योग के बड़े-बड़े लोग शामिल होते थे.

सिद्दीकी के करीबी दोस्त और उनकी पार्टियों में नियमित रूप से शामिल होने वाले सुपरस्टार सलमान खान को दशकों पुराने मामले में बिश्नोई गिरोह द्वारा कई बार धमकी दी गई है. वहीं, सलमान के पिता सलीम खान ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती के कारण सिद्दीकी की हत्या की गई है.

यह भी पढ़ें- पोरबंदर के समुद्री क्षेत्र से 700 किलोग्राम ड्रग्स जब्त, 8 ईरानी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य शिवकुमार गौतम ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस को बताया है कि गैंग ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को भी निशाना बनाने पर चर्चा की थी. शिवकुमार का नाम बाबा सिद्दिकी हत्याकांड में आया था.

शिव ने खुलासा किया कि गिरोह के सदस्य शुभम लोनकर और अन्य वरिष्ठ लोगों ने आफताब को निशाना बनाने का इरादा जताया था. टाइम्स ऑफ इंडिया ने मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि यह खुफिया जानकारी अब दिल्ली पुलिस के साथ शेयर की गई है. बता दें कि मई 2022 में वाकर की कथित तौर पर उसके लिव-इन-पार्टनर पूनावाला ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

शरीर के किए 35 टुकड़े
इतना ही नहीं उसने उसके शरीर के 35 टुकड़े किए और उसके अंगों को एक रेफ्रिजरेटर में स्टोर किया. इसके बाद उसने शरीर के टुकड़ों को 18 दिनों में दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर फेंका दिया. घटना से कपल बेंगलुरु से दिल्ली में ट्ंरासफर हो गया था क्योंकि श्रद्धा के माता-पिता ने इस रिश्ते को अस्वीकार कर दिया था.

जनवरी 2023 में, दिल्ली पुलिस ने मामले में 6600 से अधिक पेज की चार्जशीट दायर की. इसके बाद, एक ट्रायल कोर्ट ने आफताब के खिलाफ हत्या और लापता होने के आरोप तय किए.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में उनके बेटे और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्दीकी अपनी भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे, जिसमें मुंबई स्थित हिंदी फिल्म उद्योग के बड़े-बड़े लोग शामिल होते थे.

सिद्दीकी के करीबी दोस्त और उनकी पार्टियों में नियमित रूप से शामिल होने वाले सुपरस्टार सलमान खान को दशकों पुराने मामले में बिश्नोई गिरोह द्वारा कई बार धमकी दी गई है. वहीं, सलमान के पिता सलीम खान ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती के कारण सिद्दीकी की हत्या की गई है.

यह भी पढ़ें- पोरबंदर के समुद्री क्षेत्र से 700 किलोग्राम ड्रग्स जब्त, 8 ईरानी नागरिक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.