नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम का मेयर बनने के बाद महेश कुमार खीची ने भाजपा पर ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. नवनिर्वाचित मेयर ने कहा, दलित विरोधी बीजेपी ने अपने एलजी द्वारा एमसीडी मेयर का चुनाव रोका. बीजेपी नहीं चाहती थी कि कोई दलित व्यक्ति मेयर बने, इसलिए उन्होंने हमारे पार्षदों को खरीदना चाहा. दिल्ली की जनता ने यह सब देखा और जनता बीजेपी को इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जहां हारती है वहां भी खरीद फरोख्त कर सरकार बनाने की कोशिश करती है.
इसके अलावा उन्होंने विश्वास जताने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी, सभी पार्षदों और पार्टी के पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया. मेयर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पूर्व मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय, पूर्व डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल और नेता सदन मुकेश गोयल के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम में अच्छा काम हुआ है.
सफाई व्यवस्था को बनाएंगे बेहतर: इसके अंतर्गत, 10 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को पक्की नौकरी दी गई है. दिल्ली नगर निगम में सफाई व्यवस्था अच्छी हुई है. इसी क्रम को वह आगे बढ़ते हुए दिल्ली की सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर करेंगे. बता दें कि, गुरुवार को हुई मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उमीदवार महेश कुमार खीची ने महज तीन वोट से जीत दर्ज की. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के पार्षदों में जमकर क्रॉस वोटिंग की. उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है.
छात्रों के जन्मदिन पर विशेष पहल: उधर दिल्ली नगर निगम ने अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को विशेष महसूस कराने के लिए, प्रार्थना सभा में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने की योजना बनाई है. निगम अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी अध्यापक एवं छात्र/छात्राओं द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जाएंगी. दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में इस पहल का शुभारंभ सोमवार 25 नवंबर 2024 से किया जाएगा.
पहनाया जाएगा ताज व सैश: इसके तहत, दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र/छात्रा को जन्मदिन के दिन ताज और जन्मदिन सैश पहनाया जाएगा. इसके बाद उनके विद्यालय से घर जाते सैश व ताज उतारकर विद्यालय में रखे जाएंगे, ताकि उनका अन्य छात्र/छात्राओं के लिए उपयोग किया जा सके. दिल्ली नगर निगम की इस पहल से छात्रों को विशेष अनुभूति होगी क्योंकि निगम विद्यालयों में समाज के सबसे निम्न वर्ग से संबंध. रखने वाले छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. निगम की इस पहल के कारण उन्हें भी अपना जन्मदिन मनाने का अवसर प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली नगर निगम की पहल, प्रत्येक जोन से हर माह किया जाएगा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का चुनाव
यह भी पढ़ें- दिल्ली में AAP ने भाजपा को हराकर जीता मेयर चुनाव, जानें कौन हैं नए महापौर महेश कुमार खीची