ETV Bharat / state

नोएडा में बीटेक के छात्र ने की आत्महत्या, दोस्त से मिलने गया था उसके घर - CRIMES IN NOIDA

नोएडा में बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, छत पर खड़े होकर बात कर रहे थे दोनों

नोएडा में आत्महत्या और हत्या की दो घटनाएं
नोएडा में आत्महत्या और हत्या की दो घटनाएं (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2024, 8:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. जहां 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतक युवक के परिजनों ने अभी तक सेक्टर-113 थाने में किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है.

एसीपी 3 ट्विंकल जैन ने बताया कि 20 वर्षीय युवक दिल्ली के प्रीति विहार के बी ब्लॉक में परिवार के साथ रहता था. वह नोएडा के एक नामी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. आज शुक्रवार को वह अपने दोस्त से मिलने उसके घर आया था. दोनों दोस्त बिल्डिंग की छत पर खड़े होकर बात कर रहे थे, उसी दौरान युवक नीचे गिर गया गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दोस्त के परिजनों ने घटना की जानकारी पीआरवी पर दी. सूचना मिलते ही सेक्टर-113 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के दोस्त से पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है.

बिल्डिंग के सीसीटीवी को जांच रही पुलिसः घटनाक्रम को जानने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. मृतक के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है. सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने जब किसी के गिरने की आवाज सुनी तो भागकर घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि तबतक युवक की मौत हो चुकी थी. युवक की मौत के बाद सोसाइटी के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. सोसाइटी के कुछ लोगों का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. फ़िलहाल युवक की मौत के मामले मे किसी का नाम प्रकाश में नहीं आया है.

नोएडा में मारपीट का मामला

नोएडा के सेक्टर-57 रेडलाइट के पास रोडरेज के मामले में कार और बाइक सवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. थाना सेक्टर-58 पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कार और बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली. हालांकि दोनों पक्षों ने अभी तक मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है. वहीँ नोएडा के सलारपुर गांव की गली में बेतरकीब तरीके से खड़े रिक्शे को हटाने के लिए कहने पर पड़ोसी ने पिता-पुत्र पर नुकीली चीज से वार कर घायल कर दिया. घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. जहां 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतक युवक के परिजनों ने अभी तक सेक्टर-113 थाने में किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है.

एसीपी 3 ट्विंकल जैन ने बताया कि 20 वर्षीय युवक दिल्ली के प्रीति विहार के बी ब्लॉक में परिवार के साथ रहता था. वह नोएडा के एक नामी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. आज शुक्रवार को वह अपने दोस्त से मिलने उसके घर आया था. दोनों दोस्त बिल्डिंग की छत पर खड़े होकर बात कर रहे थे, उसी दौरान युवक नीचे गिर गया गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दोस्त के परिजनों ने घटना की जानकारी पीआरवी पर दी. सूचना मिलते ही सेक्टर-113 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के दोस्त से पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है.

बिल्डिंग के सीसीटीवी को जांच रही पुलिसः घटनाक्रम को जानने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. मृतक के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है. सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने जब किसी के गिरने की आवाज सुनी तो भागकर घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि तबतक युवक की मौत हो चुकी थी. युवक की मौत के बाद सोसाइटी के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. सोसाइटी के कुछ लोगों का दावा है कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. फ़िलहाल युवक की मौत के मामले मे किसी का नाम प्रकाश में नहीं आया है.

नोएडा में मारपीट का मामला

नोएडा के सेक्टर-57 रेडलाइट के पास रोडरेज के मामले में कार और बाइक सवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. थाना सेक्टर-58 पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कार और बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली. हालांकि दोनों पक्षों ने अभी तक मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है. वहीँ नोएडा के सलारपुर गांव की गली में बेतरकीब तरीके से खड़े रिक्शे को हटाने के लिए कहने पर पड़ोसी ने पिता-पुत्र पर नुकीली चीज से वार कर घायल कर दिया. घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.