दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फ्लावर का पावर! अहमदाबाद ने दुनिया के सबसे बड़े गुलदस्ते का गिनीज रिकॉर्ड बनाया - WORLD LARGEST FLOWER BOUQUET

अहमदाबाद ने दुनिया के सबसे बड़े गुलदस्ते का गिनीज रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है.

worlds largest bouquet
दुनिया के सबसे बड़े फूलों के गुलदस्ते का गिनीज रिकॉर्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2025, 4:52 PM IST

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने इस साल के पुष्प प्रदर्शनी में दुनिया के सबसे बड़े फूलों के गुलदस्ते (Flower Bouquet) का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. एएमसी ने संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन नगर पालिका द्वारा बनाए गए प्राकृतिक फूलों के सबसे बड़े गुलदस्ते का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

7 जनवरी को गिनीज टीम ने एएमसी के 10.24 मीटर ऊंचे और 10.84 मीटर व्यास वाले गुलदस्ते को दुनिया का सबसे बड़ा गुलदस्ता माना. इससे पहले यूएई के अल ऐन नगर पालिका ने सात मीटर ऊंची फूलों का गुलदस्ता तैयार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

अहमदाबाद ने दुनिया के सबसे बड़े गुलदस्ते का गिनीज रिकॉर्ड बनाया (ETV Bharat)

एएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांग दानी और नगर आयुक्त एम थेन्नारसन की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में डिप्टी मेयर जतिन पटेल को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का पुरस्कार दिया गया. पिछले साल के पुष्प प्रदर्शनी ने भी 221 मीटर लंबी सबसे लंबी फूलों की दीवार का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इस स्ट्रक्चर ने 166.15 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

इस साल रिवरफ्रंट पर 23 जनवरी से आयोजित होने वाले फ्लावर शो में 50 से ज्यादा प्रजातियों के 10 लाख से ज्यादा रंग-बिरंगे फूल रखे गए हैं, जिनमें गुलाब, लिली और ऑर्किड जैसी विदेशी किस्में शामिल हैं. फ्लावर शो को छह विषयगत क्षेत्रों, ग्रोथ एंड डेवलपमेंट, जीविका और समावेशिता, सतत भविष्य, संस्कृति और विरासत और भविष्य के लिए दृष्टि में विभाजित किया गया है. वहीं विजिटर्स एक नए क्यूआर कोड सिस्टम के माध्यम से डिस्प्ले से जुड़ सकते हैं जो कई भाषाओं में ऑडियो गाइड प्रदान करता है. यह विजिटर्स के लिए राहत वाली खबर है.

ये भी पढ़ें:सिक्कों को जमा करके हो गए मशहूर, बना दिए तीन गिनीज रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details