ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: मच्छु नदी में नहाने गए तीन युवक लापता, तलाश जारी, 4 बचाए गए - Tragic Drowning Incident in Morbi - TRAGIC DROWNING INCIDENT IN MORBI

Tragic Drowning Incident in Morbi : मच्छु नदी में सात में से तीन युवकों की डूबने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि सातों युवक घर से स्विमिंग पूल में नहाने की बात कह कर निकले थे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 7:45 PM IST

मोरबी:गुजरात के मोरबी जिले में बहने वाली मच्छु नदी में 3 युवकों की डूबने की खबर सामने आई है. सभी युवक घर से तालाब में नहाने की बात कहकर निकले थे. लेकिन सभी नदी में नहाने चले गए. कुल 7 युवकों में चार को बचाया जा सका, लेकिन तीन युवक अभी लापता हैं. बताया जा रहा है कि 3 लापता युवकों में से एक युवक नाबालिग था.

फिलहाल NDRF की टीम मौके पर पहुंचकर पानी में डूबे लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी है. गुजरात में पिछले एक सप्ताह में नहाने के दौरान डूबने का यह तीसरी बड़ी घटना है. NDRF टीम से मिली जानकारी के अनुसार मच्छु नदी बांध के पास लापता 3 युवक नदी में डूब गए हैं. जानकारी के मुताबिक, एक युवक के डूबने के बाद उसे बचने की कोशिश में दो युवक भी डूब गया.

वहीं, पुलिस के मुताबिक यह हादसा नवा सादुल्का गांव के पास हुआ है. वहां पर नदी काफी गहरी है. NDRF की टीम जिन युवकों की तलाश कर रहा है, उनमें परमार से चिराग तेजाभाई जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही, वहीं, भंखोडिया से धर्मेश भूपेन्द्रभाई और गौरव किशोरभाई जिनकी उम्र 16 साल और 18 साल बताई जा रही है शामिल है. यह घटना दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच घटी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details