अहमदाबाद:गुजरात एटीएस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के आंतकियों के पास बरामद मोबाइल से कुछ वीडियो मिले हैं. इनमें तमिल भाषा में बनाया गया एक वीडियो भी मिला है. इस वीडियो में चारों आतंकी मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नफरान, मोहम्मद रासदीन और मोहम्मद फरेस एक साथ खड़े दिख रहे हैं. साथ ही, पाकिस्तान में बैठा उनका आका और आईएसआईएस हैंडलर अबू इन लोगों का ब्रेनवॉश करता नजर आ रहा है.
बता दें कि गुजरात एटीएस ने 19 मई की रात को श्रीलंका से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. चारों आतंकवादियों को 20 मई को मेट्रो कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था.
वीडियो में आईएसआईएस का झंडा:आरोपियों के पास से मोबाइल फोन मिले है, जिसमें कई वीडियो भी हैं. उनमें आईएसआईएस का झंडा लहराता दिख रहा है. इसके अलावा मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नफ़रान, मोहम्मद रासदीन और मोहम्मद फारिस कसम खा रहे हैं, 'अबू उनका मालिक है और वे उसके प्रति समर्पित हैं'. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
चार महीने पहले दी गई थी ट्रेनिंग: अबू ने ही अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पकड़े गए इन चारों आतंकियों की आपस में मुलाकात कराई थी. आईएसआईएस हैंडलर अबू ने चारों आरोपियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकवादी कृत्यों के लिए प्रेरित किया. साथ ही इन चारों अपराधियों को चार महीने पहले अलग-अलग तरह की ट्रेनिंग भी दी गई थी. प्रशिक्षण के अंतिम चरण में उन्हें अहमदाबाद भेजा गया और कार्य पूरा करने के लिए कहा गया.