हैदराबाद : आज के समय में लोग हवाई सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं. हो भी क्यों ना, आखिर ये आपका काफी समय जो बचाता है. लेकिन कई बार ऐसे हादसे होते हैं जिनसे सबक लेना जरूरी है. ऐसा ही एक मामला इंडोनेशिया के जकार्ता हवाई अड्डे पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
इंडोनेशिया के जकार्ता हवाई अड्डे पर एक ग्राउंड स्टाफ सदस्य एयरबस A320 विमान से गिर गया. वह जिस सीढ़ी (stepladder) का उपयोग कर रहा था उसे स्टाफ के दो अन्य सदस्यों ने अचानक हटा दिया. कर्मचारी प्लेन से नीचे गिर गया. ये पूरा वाकया एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया जो वायरल हो रहा है. विमान से गिरने के बाद एयरलाइन कर्मचारी को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां अब उसकी हालत स्थिर है. रिपोर्ट के मुताबिक, सौभाग्य से उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
वायरल वीडियो में क्या :एवियालाज़ कंसल्टेंट्स के सीईओ संजय लजार ने वीडियो 'एक्स' पर शेयर किया है. घटना के वायरल वीडियो में चालक दल के दो सदस्यों को विमान से स्टेपलडर को अलग करते हुए दिखाया गया है. जैसे ही चालक दल का एक सदस्य फ्रेम में आता है और विमान के दरवाजे पर खड़ा होता है, वह विपरीत दिशा में देखता है. कुछ क्षण बाद, वह पीछे की ओर कदम बढ़ाता है, यह मानते हुए कि सीढ़ी अभी भी वहीं है, और सीधे टरमैक पर गिर जाता है. घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रिया : वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने चिंता जताई है. कुछ लोगों ने बुनियादी नियमों और विनियमों का पालन न करने के लिए भी एयरलाइन की आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत दर्दनाक लग रहा है. इससे भी बदतर हो सकता था.' एक अन्य उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, 'उन्होंने (विमान का) दरवाजा बंद किए बिना सीढ़ी को कैसे हटा दिया? क्या यह बुनियादी एसओपी नहीं है? यह किसी भी ग्राउंड स्टाफ/चालक दल के लिए सबसे बुरा सपना है.'