दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत और यूनान ने व्यापार, रक्षा उत्पादन समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई - Modi talks with Kyriakos Mitsotakis

Greek PM Kyriakos Mitsotakis: पीएम मोदी ने कहा कि भारत में रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में नए अवसर खुल रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं

Kyriakos Mitsotakis visits India
यूनानी प्रधानमंत्री का भारत दौरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2024, 3:43 PM IST

नई दिल्ली: भारत और यूनान ने व्यापार, रक्षा उत्पादन जैसे क्षेत्रों के साथ ही आतंकवाद से निपटने के लिए अपने समग्र सहयोग को बढ़ाने एवं प्रवासन तथा गतिशीलता साझेदारी को मजबूत करने पर बुधवार को चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूनान के अपने समकक्ष किरियाकोस मित्सोटाकिस के साथ व्यापक वार्ता के दौरान समग्र रणनीतिक सहयोग के विस्तार पर प्रमुखता से चर्चा की. मित्सोटाकिस भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. यह 15 वर्षों में यूनान के किसी राष्ट्राध्यक्ष की भारत की पहली यात्रा है.

मोदी ने मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और यूनान की चिंताएं और प्राथमिकताएं एक समान हैं. उन्होंने कहा, 'हमने आतंकवाद से निपटने में अपने सहयोग को और मजबूत बनाने के बारे में विस्तार से चर्चा की.' प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षा तथा सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भारत और यूनान के बीच बढ़ता सहयोग दोनों पक्षों के बीच गहरे आपसी विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने कहा, 'हमने भारत और यूनान के बीच प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की.'

मोदी ने कहा कि भारत में रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में नए अवसर खुल रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'हम इस बात पर सहमत हैं कि सभी विवादों और तनावों का बातचीत तथा कूटनीति के माध्यम से समाधान किया जाना चाहिए.'

प्रधानमंत्री ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में यूनान की सक्रिय भागीदारी और सकारात्मक भूमिका का स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'हमने कृषि क्षेत्र में भारत और यूनान के बीच सहयोग बढ़ाने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया.'

भारत, यूनान आर्थिक भागीदारी के विस्तार की संभावनाएं तलाश रहे हैं : यूनानी प्रधानमंत्री

वहीं, यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस ने बुधवार को कहा कि भारत और यूनान के बीच रणनीतिक साझेदारी 'विशेष' महत्व की है तथा आर्थिक भागीदारी पर ध्यान देने के साथ ही द्विपक्षीय समग्र संबंधों को और विस्तार देने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'यूनान के लिए द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी विशेष महत्व की है. हमें रणनीतिक भागीदारी समेत कई विषयों पर चर्चा करने तथा आर्थिक भागीदारी को मजबूत करने का अवसर मिलेगा.'

मित्सोटाकिस का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी वार्ता से पहले राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया गया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सुबह उनसे मुलाकात की थी. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'आज यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात करके खुशी हुई. (मैं) भारत-यूनान संबंधों के विस्तार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को अहमियत देता हूं. मैं (द्विपक्षीय) रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने के लिए उत्साहित हूं.'

यूनानी प्रधानमंत्री ने आज सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर भारत की अपनी यात्रा की शुरुआत की. पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूनान यात्रा के दौरान भारत-यूनान संबंधों को 'रणनीतिक साझेदारी' के स्तर तक ले जाया गया है. मित्सोटाकिस राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार शाम को आयोजित होने वाले 'रायसीना डायलॉग' में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता होंगे. विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कहा था, 'प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस की यात्रा से भारत और यूनान के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत एवं गहरी होने की उम्मीद है.'

पढ़ें: PM Modi Greece Visit: पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के बाद एथेंस पहुंचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details