चंडीगढ़:पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में मौत का दावा किया जा रहा है. अमेरिकी वेबसाइट ने कथित तौर पर दावा किया है कि गोल्डी बराड़ को मंगलवार शाम 5:25 बजे अमेरिका के फेयरमोंट, होल्ट एवेन्यू में गोली मार दी गई. बताया गया है कि गोल्डी बराड़ अपने एक दोस्त के साथ सड़क पर खड़ा था. इसी बीच कुछ अज्ञात बदमाश आए और बराड़ पर फायरिंग कर भाग गए. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.
अर्श डल्ला, लखबीर ने ली जिम्मेदारी
अमेरिकी पुलिस अधिकारी लेस्ली विलियम्स ने एक चैनल को बताया कि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की मौत हो चुकी है. यह भी दावा किया जा रहा है कि इनमें से एक गोल्डी बरार भी हो सकता है. अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.इस बीच, गोल्डी बराड़ के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने गोल्डी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. दोनों का दावा है कि उन्होंने दुश्मनी के चलते गोल्डी पर गोली चलाई है. फिलहाल इस पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग या किसी अन्य गैंगस्टर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
चंडीगढ़ में हुई थी भाई की हत्या
गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. उसका जन्म साल 1994 में हुआ था, उनके माता-पिता ने उनका नाम सतिंदरजीत सिंह रखा था. पिता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे. वह अपने बेटे को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाना चाहते थे, लेकिन सतिंदरजीत उर्फ गोल्डी ने अपनी अलग राह चुन ली थी. गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की 11 अक्टूबर 2020 की रात चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित क्लब के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. वह पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र नेता थे.
भाई की हत्या के बाद अपराध की दुनिया में हुआ सक्रिय
गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा था कि अब सड़क पर खून की नदिया बहेंगी. इस गैंगवार में अब कोई नहीं बच सकेगा. गुरलाल बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का सबसे करीबी था. गुरलाल बराड़ और लॉरेंस पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ (SOPU) से जुड़े हुए थे. गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब नई जंग की शुरूआत है. सड़कों पर खून नहीं सूखेगा.
अपने भाई हत्या का बदला लेने के लिए गोल्डी ने अपराध का रास्ता चुना. वो गैंगस्टरों के संपर्क में आया. उसने जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात की. गोल्डी ने 18 फरवरी 2021 को गोल्डी ने अपने भाई की हत्या के आरोपी फरीदकोट जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह की गोली मरवाकर हत्या करवा दी. हत्या के बाद गोल्डी गुपचुप तरीके से छात्र वीजा पर कनाडा भाग गया. पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने से बचने के लिए गोल्डी कनाडा में अपना चेहरा बदलकर रहता है. पुलिस के पास इसके 5 अलग-अलग वेरिएंट की तस्वीरें हैं. गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है.