श्रीनगर: उत्तराखंड में प्यार मोहब्बत का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां सोशल मीडिया पर 23 साल की युवती के एक तरफा प्यार में पागल होकर 45 साल साल के व्यक्ति ने शादी का प्रस्ताव रख दिया, जो युवती को पंसद नहीं आया और उसने व्यक्ति की पुलिस में शिकायत कर दी. फिर क्या था पुलिस ने भी 45 साल के आशिक को राजस्थान से उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बुला लिया और लैंसडाउन थाने में उसकी जमकर क्लास गई. पुलिस की कार्रवाई यहीं नहीं रूकी. पुलिस ने आशिक को हाथ में नोटिस थमाकर जब घर भेजा.
दरअसल, पौड़ी जिले के लैंसडाउन की रहने वाली 23 साल की युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर राजस्थान के व्यक्ति से हो गई. धीरे-धीरे दोनों में बीतचीत होने लगी. दोनों सोशल मीडिया पर अच्छे दोस्त बन गए, लेकिन इसी दोस्ती को 45 साल का व्यक्ति प्यार समझ बैठा और युवती को शादी के लिए प्रपोज कर दिया, जिसके लिए युवती ने साफ इंकार कर दिया.
व्यक्ति की हरकत देख युवती ने भी उससे किनारा करा सही समझा, लेकिन उस व्यक्ति से सिर पर आशिकी का भूत उतरने के बचाए चढ़ता ही जा रहा है. आरोपी अलग-अलग तरीकों से युवती को परेशान करने लगा. युवती के इग्नोर करने पर भी आरोपी उसे सोशल मीडिया पर धमकी देने लगा. आखिर में परेशान होकर युवती ने लैंसडाउन कोतवाली में उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के सीकर से उत्तराखंड बुलाया और थाने ही उसकी जमकर क्लास लगाई.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 ,509 बी से तहत मुकदमा दर्ज किया है. लैंसडाउन कोतवाली प्रभारी प्रभारी निरीक्षक मो.अकरम ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पिछले चार सालों से जानते है, लेकिन अब व्यक्ति युवती को परेशान करने लगा था, उस पर शादी की दबाव बना रहा था, जिसकी युवती ने पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से बुलाकर न सिर्फ कड़ी फटकार लगाई, बल्कि उसका नोटिस भी थमाया है.
पढ़ें--