ETV Bharat / state

देहरादून में तंजानिया और जिम्बाब्वे के दो तस्कर गिरफ्तार, 23 लाख की कोकीन बरामद - COCAINE RECOVERED IN DEHRADUN

देहरादून में 23 लाख रुपए की कोकीन के साथ दो विदेशी पैडलरों को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

COCAINE RECOVERED IN DEHRADUN
तंजानिया और जिम्बाब्वे के दो तस्कर गिरफ्तार (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2024, 4:30 PM IST

देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग के दो शातिर विदेशी पैडलर को होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड से गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 33 ग्राम कोकिन बरामद हुई है. बरामद कोकीन की कीमत 23 लाख रुपए है. इससे पहले भी कोबरा गैंग की दो विदेशी महिला तस्करों सहित 7 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इन तस्करों से 2.5 करोड़ रुपए की करीब 200 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी.

दो शातिर विदेशी पैडलर गिरफ्तार: बता दें कि नव वर्ष और नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि कोबरा गैंग के 2 मुख्य पैडलर मसूरी में आयोजित होने वाली एक बड़ी पार्टी में कोकीन की सप्लाई करने जा रहे हैं.

33 ग्राम कोकिन बरामद: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और कुठालगेट बैरियर निकट होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड से 2 विदेशी नागरिक PRINCELY को 20 ग्राम कोकीन और उसके साथी MAKHOSELIZWE को 13 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया. दोनों तस्करों के खिलाफ थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पर्यटकों को कोकीन सप्लाई करने जा रहे थे तस्कर: थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि आरोपी कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और मूल रूप से तंजानिया और जिम्बाब्वे देश के नागरिक हैं. यह अक्सर अपने देश तंजानिया और जिम्बाब्वे से देहरादून आते-जाते रहते हैं. उनके द्वारा कोकीन दिल्ली से लाकर डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट और पैडलर को सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर मसूरी में आयोजित होने वाली बड़ी पार्टी में कोकीन सप्लाई करने के लिए तस्कर कुछ दिन पहले कोकीन को दिल्ली से लाए थे. आज पर्यटकों को कोकीन सप्लाई करने के लिए मसूरी जा रहा थे, लेकिन वो अपने इरादे में नाकामयाब रहे.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने कोबरा गैंग के दो शातिर विदेशी पैडलर को होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड से गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 33 ग्राम कोकिन बरामद हुई है. बरामद कोकीन की कीमत 23 लाख रुपए है. इससे पहले भी कोबरा गैंग की दो विदेशी महिला तस्करों सहित 7 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इन तस्करों से 2.5 करोड़ रुपए की करीब 200 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी.

दो शातिर विदेशी पैडलर गिरफ्तार: बता दें कि नव वर्ष और नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि कोबरा गैंग के 2 मुख्य पैडलर मसूरी में आयोजित होने वाली एक बड़ी पार्टी में कोकीन की सप्लाई करने जा रहे हैं.

33 ग्राम कोकिन बरामद: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और कुठालगेट बैरियर निकट होटल हयात कट ओल्ड मसूरी रोड से 2 विदेशी नागरिक PRINCELY को 20 ग्राम कोकीन और उसके साथी MAKHOSELIZWE को 13 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया. दोनों तस्करों के खिलाफ थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पर्यटकों को कोकीन सप्लाई करने जा रहे थे तस्कर: थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि आरोपी कोबरा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और मूल रूप से तंजानिया और जिम्बाब्वे देश के नागरिक हैं. यह अक्सर अपने देश तंजानिया और जिम्बाब्वे से देहरादून आते-जाते रहते हैं. उनके द्वारा कोकीन दिल्ली से लाकर डिमांड के हिसाब से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंट और पैडलर को सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर मसूरी में आयोजित होने वाली बड़ी पार्टी में कोकीन सप्लाई करने के लिए तस्कर कुछ दिन पहले कोकीन को दिल्ली से लाए थे. आज पर्यटकों को कोकीन सप्लाई करने के लिए मसूरी जा रहा थे, लेकिन वो अपने इरादे में नाकामयाब रहे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.