नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में नए साल का जश्न हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने 2024 को अलविदा कहकर 2025 का हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत किया. बड़ी संख्या में पर्यटक पुराने साल की विदाई और ने साल के स्वागत के लिए नैनीताल पहुंचे.
नैनीताल में धूमधाम से हुआ नए साल का स्वागत: नैनीताल में साल 2024 की विदाई और नव वर्ष 2025 के स्वागत के लिए देश के विभिन्न शहरों से पर्यटक पहुंचे. पर्यटकों ने नैनीताल में जमकर मस्ती की. 31 दिसंबर को दिनभर नगर में घूमने के बाद रात को नगर के बड़े होटलों में गीत और संगीत के मनोरंजन कार्यक्रमों में पर्यटक थिरकते रहे. जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे, पर्यटकों के साथ ही नगरवासियों ने वर्ष 2024 को अलविदा करते हुए नव वर्ष 2025 का स्वागत कर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी.
होटलों ने आयोजिक किए रंगारंग कार्यक्रम: नैनीताल के एक बड़े होटल में कारनामा बैंड के साथ सैलानियों ने थर्टी फर्स्ट की शाम को नृत्य के साथ यादगार बनाया. दिल्ली के रेशमा भल्ला लाइव म्यूजिक की धूम रही, जिस पर सैलानी जमकर थिरके. स्वादिष्ट व्यंजन परोसने के साथ ही मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होटल में किए गए. होटल के जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि कुमाऊंनी लोक संगीत से सैलानियों का स्वागत किया गया.
डीजे के साथ गाला डिनर की धूम: एक अन्य बड़े होटल में लाइव संगीत के सुरों में जश्न मनाया गया. गाला डिनर के साथ डीजे की व्यवस्था की गई. होटल के जीएम सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए. इधर नैनी एक होटल में म्यूजिकल पार्टी का आयोजन शानदार रहा. होटल के जीएम डीएस जीना के अनुसार म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के साथ वृद्धों और बच्चों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. विक्रम विंटेज में डीजे के साथ कपल डांस और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. बलरामपुर हाउस में लाइव म्यूजिक, बोनफायर और गाला डिनर का आयोजन किया गया. इसी क्रम में स्विस होटल तथा विक्रम विंटेज इन होटल में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
रंग-बिरंगी झालरों से सजी सरोवर नगरी: इधर नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने नैनीताल की शान कही जाने वाली मालरोड तथा ठंडी सड़क समेत नगर के कई हिस्सों को रंग बिरंगी विद्युत मालाओं से सजाया हुआ था. इससे सरोवर नगरी का सौंदर्य निखर उठा था. नगर के कई होटल विद्युत मालाओं से सजे हुए थे.