हरिद्वार: नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्याशी अब मैदान में उतार दिए हैं. भाजपा ने किरण जैसल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अब कांग्रेस ने भी अमरेश देवी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने अमरेश देवी पर भरोसा जताते हुए उन्हें बीजेपी के सामने खड़ा किया है. इस बड़ी जिम्मेदारी के बाद ईटीवी भारत ने अमरेश देवी से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अमरेश देवी ने कहा वह चुनाव में जनता के बीच सफाई, शिक्षा के साथ ही महिलाओं के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगी. उन्होंने जनता से अपील की है कि इस चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देकर हरिद्वार में जीत दिलायें. इसी के साथ उन्होंने कहा वह हरिद्वार को एक अलग सिटी बनाए जानें की पुरजोर कोशिश करेंगी.
पूर्व में कांग्रेस से मेयर रही अनीता शर्मा के कार्यकाल पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा वे कांग्रेस के कार्यकाल में हुये विकासकार्यों को लेकर लोगों को बीच में जाएंगी. उन्होंने कहा अगर मुझे हरिद्वार की जनता चुनती है तो मैं हरिद्वार का अभूतपूर्व विकास करूंगी.
हरिद्वार कॉरिडोर के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा हरिद्वार कॉरिडोर चाहे व्यापारी हो या फिर जनता दोनों के हितों में नहीं है. उसका हम शुरू से ही विरोध करते आए हैं. अभी भी जनता के बीच जाकर कॉरिडोर का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा वे जनता के हितों में रहकर योजना बनाएंगे.
पढ़ें- हरिद्वार नगर निगम: भाजपा ने किरण जैसल को बनाया मेयर प्रत्याशी, जानें उनकी प्राथमिकता