देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं. प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने के लिए विभिन्न औपचारिकताओं को पूरा करने में जुटे हुए हैं. इसी के तहत नगर निगम की बकाया रकम को चुकाकर प्रत्याशी देहरादून नगर निगम में चुनाव लड़ने की NOC भी ले रहे हैं. खास बात ये है कि चुनाव की इसी प्रक्रिया के बीच देहरादून नगर निगम को बकायदारों से अच्छी खासी आमदनी हो रही है. आंकड़ों में देखे तो निगम को पिछले एक हफ्ते में ही करीब 52 लाख रुपए मिल चुके हैं.
देहरादून नगर निगम में मेयर पद से लेकर पार्षद के लिए 100 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए लोग फार्म खरीदे जा रहे हैं, लेकिन नियम है कि अगर नगर निगम में चुनाव लड़ना है, तो हाउस टैक्स समेत भूमि अनुभाग और स्वास्थ्य विभाग से भी नोड्यूज लेना होगा. ऐसे में लोग ना केवल अपने घरों से जुड़े टैक्स देने के लिए आगे आ रहे हैं, बल्कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बकाया को भी देहरादून नगर निगम में जमा कर रहे हैं.
देहरादून नगर निगम के उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए किसी भी प्रत्याशी को नोड्यूज लेना होता है, इसलिए आजकल नगर निगम में tax जमा करने वालों की काफी संख्या दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि देहरादून नगर निगम में पिछले एक हफ्ते के दौरान 52 लाख रुपए का बकाया जमा हो चुका है और आने वाले एक-दो दिन में यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है. देहरादून नगर निगम में मेयर पद के लिए अब तक 30 नामांकन पत्र बिक चुके हैं.
उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि पार्षद पद के लिए 100 वार्डों में 240 नामांकन पत्र बिक चुके हैं. अभी विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी की जा रही है और इसके बाद नगर निगम में कई और नामांकन पत्र भी लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिनों में टैक्स का बकाया वापस करने वालों की संख्या बढ़ेगी और नगर निगम में टैक्स कलेक्शन और अधिक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-