वाराणसी: वाराणसी में झारखंड की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उसकी हालत बेहद नाजुक है. वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल में पिछले 5 दिन से रुकी थी.
चेतगंज थाना क्षेत्र के एक होटल से एक 22 साल की युवती ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इसके बाद उसे गंभीर हालत में कबीर चौराहा स्थित मंडली अस्पताल ले जाया गया. वहां हालात गंभीर होने पर उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल में पिछले 5 दिन से रुकी थी. पुलिस को आशंका है कि प्रेमी से विवाद के बाद प्रियंका ने सुसाइड का प्रयास किया.
पुलिस का कहना है कि दोनों रामकटोरा स्थित एक होटल में रुके थे और लगातार वाराणसी में घूम फिर रहे थे. जांच में यह पता चला है कि युवती लगातार अपने पुरुष मित्र से वाराणसी घूमने और हाल ही में आई एक फिल्म दिखाने की डिमांड कर रही थी, लेकिन ब्वॉयफ्रेंड उसे लेकर जा नहीं रहा था. इसवजह से दोनों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.