संभल: यूपी के संभल में हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. जुमे की नमाज के लिए अधिकारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही धर्म गुरुओं से भी संवाद किया गया है. जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मकानों की छतों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.
बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद से पुलिस प्रशासन एहतियादी कदम उठा रहा है. जिसे लेकर संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस फोर्स तैनात की गई है. धर्म गुरुओं के साथ मिलकर संवाद किया गया है. अपील की जा रही है कि जो जिस क्षेत्र में रहते हैं, वह उसी इलाके की मस्जिद में नमाज अता करें. शाही जामा मस्जिद में वही लोग नमाज पढ़ने के लिए जाएं जो पहले से करते रहे हैं.
हालांकि पिछले शुक्रवार की तरह इस बार भी जामा मस्जिद के आसपास 3 लेयर में पुलिस ड्यूटी लगाई गई है. बताते चलें कि एक तरफ 46 साल बाद प्रशासन ने कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट को खुलवाया था. जिसे लेकर संभल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आज जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं.
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. शहर में माहौल शांतिपूर्वक बना रहे, इसके लिए सभी धर्म के लोगों के साथ संवाद स्थापित किया गया है. बता दें कि बीते दिन एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने फोर्स के साथ संभल में फ्लैग मार्च भी किया था.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़; AI से एडिट कर किया वायरल, आगरा में मुकदमा दर्ज
ये भी पढ़ेंः संभल सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना; बिजली चोरी के मामले में पावर कॉरपोरेशन की बड़ी कार्रवाई