ETV Bharat / state

बेकाबू ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, भाई-बहन की मौत, पिता और बेटी की हालत गंभीर - ROAD ACCIDENT IN AZAMGARH

जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहे थे. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आजमगढ़ में सड़क हादसे में दो की मौत
आजमगढ़ में सड़क हादसे में दो की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

आज़मगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भाई व बहन की मौत हो गई. जबकि पिता व एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा गया है.

जानकारी के अनुसार, रौनापार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी राजू (35) अपनी बेटी जानवी (9), रोहन (12) व दिव्या (17) के साथ एक बाइक से चक्रपानपुर जा रहे थे. चक्रपानपुर में उनकी बुआ के घर किसी का जन्मदिन था. इसमें वह शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही वह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव के पास पहुंचे. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई.

इस हादसे में जानवी व रोहन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजू व उसकी बेटी दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भिजवाया गया. उनका उपचार चल रहा है. थाना पुलिस के अनुसार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में लकर जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी : ट्रेलर के टक्कर से मैजिक के उड़े परखच्चे, चार की मौत

यह भी पढ़ें : आज़मगढ़: बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, दो की मौत

आज़मगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भाई व बहन की मौत हो गई. जबकि पिता व एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा गया है.

जानकारी के अनुसार, रौनापार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी राजू (35) अपनी बेटी जानवी (9), रोहन (12) व दिव्या (17) के साथ एक बाइक से चक्रपानपुर जा रहे थे. चक्रपानपुर में उनकी बुआ के घर किसी का जन्मदिन था. इसमें वह शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही वह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव के पास पहुंचे. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई.

इस हादसे में जानवी व रोहन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजू व उसकी बेटी दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भिजवाया गया. उनका उपचार चल रहा है. थाना पुलिस के अनुसार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में लकर जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी : ट्रेलर के टक्कर से मैजिक के उड़े परखच्चे, चार की मौत

यह भी पढ़ें : आज़मगढ़: बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.