नई दिल्ली:अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम बुधवार को आ गए, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की. हालांकि चुनाव के बाद भारत के गाजियाबाद में भी खुशी की लहर दौड़ गई. दरअसल यहां संजय नगर की सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पेट्रोसिया पेटी गुस्टिन को आठ हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत दर्ज की. इस समाचार के बाद सबा हैदर के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
दरअसल सबा हैदर के पिता अली हैदर मूल रूप से बुलंदशहर के औरंगाबाद के रहने वाले हैं. नौकरी लगने के बाद वह गाजियाबाद शिफ्ट हो गए. उनके बच्चों ने भी गाजियाबाद में रहकर तालीम हासिल की. उन्होंने बताया कि सबा बचपन से ही होनहार थी. सबा हैदर ने होली चाइल्ड स्कूल से इंटरमीडिएट किया. इसके बाद राम चमेली चड्ढा कॉलेज से बीएससी में टॉप कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वाइल्ड लाइफ साइंसेज में एमएससी किया, जहां उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके बाद वह शादी कर अमेरिका चली गईं. उनके पति अमेरिका में कंप्यूटर इंजीनियर हैं.
शरू से रही राजनीति में रुचि: सबा के पिता ने बताया कि परिवार की शुरू से ही राजनीति में रुचि रही है. उन्होंने कहा कि सबा को बचपन से ही समाज सेवा का शौक था. अमेरिका जाने के बाद सबा ने योग की ट्रेनिंग देनी शुरू की. वह अमेरिका में समाज सेवा से भी जुड़ी रही और स्कूल बोर्ड मेंबर का चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि इसमें कामयाबी न मिलने से वह निराश नहीं हुईं और अपनी मेहनत जारी रखी.
बेटी को दिया सबक:वहीं उनकी मां महजबी हैदर ने बताया, सबा की शुरू से ही पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी रुचि थी. हमने शुरू से ही उसे समझाया कि कभी भी जीवन में हारना नहीं है. जब कभी निराशा हाथ लगे तो मायूस होकर नहीं बैठना, बल्कि अपनी मेहनत को जारी रखना है. इससे पहले भी हमारी बेटी ने चुनाव लड़ा था, लेकिन बहुत कम मार्जिन से जीत से दूर रह गई थी. हालांकि इस बार उसने जीत हासिल की है.