नई दिल्ली/गाजियाबाद:5 अप्रैल 2024 दूसरे चरण के लिए नामांकन करने का आखिरी दिन था. गाजियाबाद में नामांकन के आखिरी दिन 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. फिलहाल 35 उम्मीदवार गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. हालांकि, विभिन्न राजनीतिक दलों समेत कई निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 8 अप्रैल 2024 नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि है. ऐसे में प्रत्याशियों की संख्या घटने की भी संभावना है.
BJP BSP और कांग्रेस के बीच कुर्सी की जंग:इस बार गाजियाबाद में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. भले ही गाजियाबाद लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ कहा जाता हो, लेकिन कांग्रेस और बसपा भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग, कांग्रेस (INDIA) प्रत्याशी डॉली शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नंदकिशोर पुंडीर के बीच चुनावी मुकाबला माना जा रहा है.
BJP के अतुल गर्ग सबसे अमीर कैंडिडेट:भारतीय जनता पार्टी ने शहरी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक अतुल गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है. अतुल गर्ग राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं. अतुल गर्ग 2017 और 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर शहरी विधानसभा से चुनाव लड़े और भारी मतों से जीते थे. वह उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. 66 वर्षीय अतुल गर्ग ने बीकॉम प्रथम वर्ष तक पढ़ाई की है. हलफनामे के मुताबिक, अतुल गर्ग के पास 15.46 करोड़ की अचल संपत्ति है. जबकि, 4.62 करोड़ की चल सम्पत्ति है. अतुल गर्ग के पास चल और अचल संपत्ति मिलाकर तकरीबन 20 करोड़ है.
डॉली शर्मा के पास कुल 2 करोड़ 13 लाख की संपत्ति:कांग्रेस गठबंधन के टिकट पर डॉली शर्मा चुनाव मैदान में हैं. मौजूदा समय में डॉली शर्मा कांग्रेस की प्रवक्ता भी हैं. वह 2019 में गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं. 2017 में हुए मेयर चुनाव में भी उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई थी. हालांकि दोनों चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.