राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

गौतम अडानी ने अमेरिकी आरोपों को किया खारिज, कहा- तेजी से फैलती हैं निगेटिव खबरें - GAUTAM ADANI STATEMENT IN JAIPUR

जयपुर में गौतम अडानी ने रिश्वत के आरोपों को नकारते हुए कहा- 'हमारी कंपनी पर कोई आरोप नहीं हैं.'

GAUTAM ADANI STATEMENT
रिवश्त के आरोप पर गौतम अडानी का बड़ा बयान (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 2:37 PM IST

जयपुर :अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने शनिवार को जयपुर में आयोजित एक ज्वेलरी शो में भाग लिया. इस अवसर पर अडानी ने मंच से हाल ही में उनकी कंपनी पर लगे रिश्वत के आरोपों को नकार दिया. उन्होंने कहा, “अमेरिका में हमारे ऊपर कुछ आरोप लगाए गए थे, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि अडानी ग्रुप का कोई भी सदस्य फॉरेन करप्ट प्रैक्टिस एक्ट (FCPA) के तहत किसी भी आरोप का सामना नहीं कर रहा है.”

रिश्वत के आरोपों पर अडानी का बड़ा बयान :गौतम अडानी ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि मीडिया में रिश्वत से जुड़े मामलों को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई गई है. उन्होंने कहा, "हमने हमेशा चुनौतियों का सामना किया है और हम लगातार सफलता की ओर बढ़ रहे हैं."

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-हिंडनबर्ग पर पहली बार खुलकर बोले अडाणी- हमें बदनाम करने के लिए रची गई साजिश - Adani AGM 2024

युवाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश :कार्यक्रम के दौरान अडानी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, "आने वाला भविष्य युवाओं का है, जो नए और अभिनव विचारों के साथ सामने आ रहे हैं. अब परंपराओं को बदलने और नए आइडिया पर काम करने का समय है. अडानी ने युवाओं से अपील की कि वे पारंपरिक सोच से बाहर निकलकर नए विचारों और इनोवेशन पर ध्यान दें. उनका कहना है कि बदलते वक्त के साथ हमें अपने दृष्टिकोण को बदलने की जरूरत है, ताकि हम भविष्य में और बेहतर कर सकें.

गौतम अडानी ने अपने संबोधन में अतीत में आई चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा, "साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया में जब हमने गोल्ड माइनिंग का काम शुरू किया था, तो वहां एनजीओ द्वारा तीव्र विरोध किया गया था, लेकिन आज हम वहां के वर्ल्ड क्लास माइनिंग ऑपरेटर हैं." उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पिछले साल जब उनकी कंपनी का आईपीओ लॉन्च हुआ था, तब उनकी वित्तीय स्थायित्वता को लेकर राजनीतिक विवाद उठाए गए थे, लेकिन अडानी ग्रुप ने इन तमाम चुनौतियों का डटकर सामना किया और सफलता प्राप्त की.

Last Updated : Dec 1, 2024, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details