रायपुर: अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय से उनके निवास स्थान में मुलाकात की. उसके बाद राज्य में अडानी समूह ने भारी भरकम निवेश का ऐलान किया. सीएम साय से मुलाकात के दौरान रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में पावर प्लांट के विस्तार को लेकर चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी बयान में अडानी समूह के निवेश की जानकारी मीडिया को दी गई है.
छत्तीसगढ़ में 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश: छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अडानी समूह छत्तीसगढ़ में 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसमें रायपुर, कोरबा, रायगढ़ में विद्युत परियोजना में निवेश शामिल है. इसके अलावा सीमेंट उद्योग में भी में अडानी समूह निवेश करेगा. इस तरह छत्तीसगढ़ में अडानी समूह उद्योग विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करेगा.
सीएम साय के साथ गौतम अडानी की मीटिंग में रक्षा संबंधी उपकरणों के राज्य में निर्माण को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ-साथ ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की स्थापना में संभावित सहयोग पर चर्चा की बात की गई है. छत्तीसगढ़ में डेटा सेंटर की स्थापना पर भी बात हुई है - छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग