छिंदवाड़ा। देश में लहसुन की कीमतों ने एक बार फिर लोगों की थाली का जायका बिगाड़ दिया है. बाजारों में लहसुन 450 से 500 रुपये किलो तक बिक रहा है. आम जनता के लिए भले ही लहसुन के दाम कहर बरपा रहे हो लेकिन जिन किसानों ने लहसुन की खेती की है उनके लिए यह मौका आपदा में अवसर से कम नहीं हैं. ऐसा ही हुआ है बाम्हनवाड़ा के युवा किसान शिवराम वर्मा के साथ. जिन्होंने कर्ज लेकर लहसुन लगाया और करीब 3 महीने में ही करोड़पति बन गए.
कर्ज लेकर लगाया लहसुन, अब बना करोड़पति
हमेशा ही खेती में किसान दाम को लेकर परेशान होते हैं. लेकिन कई बार ऐसे मौके आते हैं कि उम्मीद से ज्यादा मुनाफ़ा मिलता है. शिवराम वर्मा ने भी लहसुन लगाने का मन बनाया था. लेकिन उस समय करीब 300 रुपए किलो बीज मिल रहा था, जिसकी वजह से लहसुन लगाना मुश्किल हो रहा था. उसके बाद किसान ने बीज और खाद कर्ज में लेकर खेती की. उसकी किस्मत ने ऐसे साथ दिया कि लहसुन के दाम उम्मीद से बढ़कर मिले और महज तीन महीने में ही उसकी करीब डेढ़ करोड़ रुपए का लहसुन से कमाई हो गई.
एक एकड़ में करीब 6 से 8 लाख रुपए की आमदनी
फिलहाल लहसुन के दाम बाजार में 5 सौ रुपए किलो तक हैं. किसान शिवराम वर्मा ने बताया कि ''एक एकड़ में करीब 14 से 16 क्विंटल उपज मिल रही है. इस हिसाब से करीब 8 लाख रुपए तक प्रति एकड़ आवक है. वहीं, एक एकड़ में लहसुन की खेती में करीब 3 क्विंटल बीज लगाया गया था और खाद सहित सभी खर्च मिलाकर करीब डेढ़ से 2 लाख रुपए की लागत आई थी. उन्होंने रिस्क लेकर लहसुन की खेती की और वो उनके लिए लॉटरी साबित हुई.