रांचीः कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अब झारखंड में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव से लॉरेंस के संबंध तो सामने आ ही चुके हैं. अब लॉरेंस का झारखंड के एक और अपराधी राहुल सिंह से भी तार जुड़ गया है.
लॉरेंस के तीन शूटर हुए थे गिरफ्तार
झारखंड में लॉरेंस बिश्नोई अपने आपको स्थापित करने में लगा हुआ है. झारखंड पुलिस के अनुसार गैंगस्टर अमन साव के अलावा अब एक और अपराधी राहुल सिंह भी लॉरेंस की मदद कर रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब लातेहार पुलिस ने कारोबारी की हत्या करने पहुंचे हरियाणा के शुटर अश्विनी कुमार और प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया. दोनों शुटरों लॉरेंस गिरोह के हैं और राहुल सिंह के कहने पर एक कारोबारी की हत्या करने झारखंड पहुचे थे. लेकिन उससे पहले ही दोनो लातेहार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए.
जानकारी देते एटीएस एसपी (ETV Bharat) इस मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड एटीएस और लातेहार पुलिस दोनों ही राहुल सिंह की तलाश में जुटी हुई है. राहुल के ठिकानों का पता लगने के बाद लगातार छापेमारी की जा रही है. एटीएस के अनुसार राहुल के पकड़े जाने के बाद लॉरेंस गिरोह के बारे में जानकारी मिल पाएगी, साथ ही कारोबारी की हत्या कराने के पीछे उसकी योजना का भी पता चलेगा.
अमन के साथ बिश्नोई के संबध सामने आ चुका है
झारखंड एटीएस की जांच में यह सामने आ चुका है कि अमन साव और लॉरेंस बिश्नोई मिलकर काम करते हैं. दोनों के गुर्गे भी एक साथ काम करते हैं. पम्मी अमन साव गैंग के शूटरों को हथियार और पैसे उपलब्ध कराती थी. इसका खुलासा झारखंड पुलिस की जांच में हुआ है. बता दें कि अमन साव जेल में बंद है. अमन ने लॉरेंस के साथ मिलकर झारखंड और छत्तीसगढ़ में कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
23 सितंबर को लातेहार से पकड़े गए थे अपराधी
कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे एक स्थानीय अपराधी के साथ मिलकर लातेहार के चंदवा के एक बड़े व्यवसायी सह समाजसेवी की हत्या करने की योजना बना रहे थे. सूचना के बाद पुलिस की टीम ने लातेहार थाना क्षेत्र के सासंग यात्री शेड के पास से चार अपराधियों को पकड़ा था. वहीं कुछ अपराधी मौके से भाग निकले. पकड़े गए अपराधियों में अश्विनी कुमार, प्रिंस कुमार, चंदवा के उमेश कुमार सिंह और सर्विस कुमार यादव शामिल है. पूछताछ में प्रिंस कुमार ने कहा कि तिहाड़ जेल में बंद असीम बाबा के कहने पर झारखंड आया था. अश्विनी और प्रिंस गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है.
इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शूटर समेत चार अपराधी गिरफ्तार, जानिए क्या थी अपराधियों की मंशा - Gangster Lawrence Bishnoi
इसे भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई बना कुख्यात गैंगस्टर अमन साव का खास, जेल से ही दोनों फैला रहे हैं सनसनी - Lawrence Bishnoi and Aman Saw