नई दिल्ली : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर ने पुलिस को बताया है कि बाबा सिद्दीकी का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संपर्क था. योगेश नाम के इस शूटर की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से की गई थी. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक योगेश का बाबा सिद्दीकी की हत्या से कोई ताल्लुकात नहीं है. उसे ग्रेटर कैलाश दिल्ली में एक जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और गोली बरामद किया है. गिरफ्तारी से पहले उसने भागने की भी कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उस पर गोली चलाई थी. गोली उसके पैर में लगी है. इस समय वह अस्पताल में भर्ती है. वहीं पर उसने मीडिया को यह बात बताई.
आपको बता दें कि 22 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की उनके घर पर हत्या कर दी गई थी. वह उस समय अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में थे. योगेश नाम के इस शूटर ने कहा कि हमलोगों को एक टारगेट दिया जाता है और जिस व्यक्ति पर हमला करना होता है, उसके बारे में अलग-अलग स्रोतों से जानकारी इकट्ठा करते हैं. उसने यह भी कहा कि उस व्यक्ति के सोशल प्रोफाइल से हमें बहुत जानकारी मिल जाती है.
योगेश के इस तरह से मीडिया से बात करने को लेकर शिवसेना उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि किसी अपराधी से इस तरह से बयान क्यों दिलवाए जा रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि क्या वह कोई हीरो है, जो कि बाबा सिद्दीकी पर बयान जारी कर रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी उसके बयान पर हैरानी जताई है. सुप्रिया ने कहा कि इस अपराधी के पीछे पुलिस मूक दर्शक की तरह खड़ी है, मानो वह बाबा सिद्दीकी की हत्या को जायज ठहरा रही हो. सुप्रिया ने कहा कि एक अपराधी खुले आम टीवी के सामने बाबा सिद्दीकी की हत्या को जस्टिफाई कर रहा है, इससे बड़ी शर्मिंदगी और कुछ नहीं हो सकती है, भाजपा वालों ने देश को एक सर्कस बनाकर रख दिया है, क्या अदालत सो रही है ?
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी केस में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर बाबा सिद्दीकी के हत्यारे को सामान देने का आरोप है. इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.