नई दिल्ली: दिल्ली के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले सप्ताह में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका सीधा असर दिल्ली के मौसम पर पड़ेगा. इस विक्षोभ के कारण शहर में ठंड का स्तर और बढ़ सकता है, और इस दौरान दो बार बारिश की संभावना जताई जा रही है. यह दिल्ली में सर्दियों की दूसरी और तीसरी बारिश होगी, जो यहां के मौसम को और अधिक सर्द बना सकती है.
मौसम का आज का हाल: दिल्ली में आज मौसम का हाल अनुकूल रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज मध्य स्तर का कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बता दें कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री और अधिकतम 23.4 डिग्री दर्ज किया गया था. रविवार को शनिवार की तुलना में अधिक कोहरा रहने की संभावना है; हालांकि, दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होने की उम्मीद है.
आने वाले दिनों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार, 23 दिसंबर को क्रिसमस से पहले हल्की बारिश का अनुमान है. इसके बाद, 26 दिसंबर को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. 27 दिसंबर को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इन दिनों में 24 और 25 दिसंबर को घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की गई है, जो दिल्लीवासियों के लिए सावधानी बरतने का संकेत है.
दिल्ली, भारत की राजधानी, एक बार फिर से गंभीर वायु प्रदूषण का सामना कर रही है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 388 अंक तक पहुंच गया. यह एक चिंताजनक स्थिति है, क्योंकि यह सूचकांक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक स्तरों को दर्शाता है.
#WATCH | A layer of fog covered parts of Delhi this morning as the minimum temperature dropped to 8°C, as per IMD.
— ANI (@ANI) December 22, 2024
Drone visuals from the Rajouri Garden area shot around 8.10 am pic.twitter.com/Wpj05kyPqY
एनसीआर क्षेत्र में भी बुरा हाल
दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों की स्थिति भी अधिक संतोषजनक नहीं है. फरीदाबाद में AQI 211, गुरुग्राम में 294, गाजियाबाद में 298, ग्रेटर नोएडा में 258 और नोएडा में 260 अंक दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़े दिखाते हैं कि समग्र क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय बन गया है.
उच्च AQI वाले क्षेत्र
दिल्ली के 15 इलाकों में AQI का स्तर 400 से ऊपर है, जो अत्यधिक गंभीर स्थिति को दर्शाता है। इनमें से कुछ प्रमुख स्थान हैं:
- अलीपुर: 411
- आनंद विहार: 427
- अशोक विहार: 430
- बवाना: 432
- रोहिणी: 426
इन क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि यह लोगों के स्वास्थ्य, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए अत्यंत हानिकारक हो सकता है।
#WATCH | Delhi: A thick layer of fog engulfs the national capital as coldwave grips the city.
— ANI (@ANI) December 22, 2024
Visuals from Kartavya Path. pic.twitter.com/0oIvEYAABB
अन्य प्रभावित क्षेत्र
दिल्ली के 21 अन्य क्षेत्रों में AQI का स्तर 300 से ऊपर और 400 के बीच है। कुछ प्रमुख क्षेत्रों के आंकड़े इस प्रकार हैं:
- आया नगर: 339
- मथुरा रोड: 393
- आईजीआई एयरपोर्ट: 372
- नजफगढ़: 348
इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि राजधानी के अधिकांश इलाके गंभीर प्रदूषण की चपेट में हैं।
यह भी पढ़ें- कोहरे की चादर से ढकी दिल्ली, न्यूनतम तापमान 8 °C, IMD ने जारी किया ALERT