नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए दो महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान किया है. इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के दोनों वर्गों को आवश्यक सहायता प्रदान करना है. पहली योजना है 'महिला सम्मान योजना', जबकि दूसरी योजना का नाम है 'संजीवनी योजना'.
महिला सम्मान योजना
महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को माह में 2100 रुपये की राशि दी जाएगी. केजरीवाल ने कहा, “महिलाएं अपने घरों में दिन-रात मेहनत करती हैं. वे घर संभालने से लेकर बच्चों को अच्छे संस्कार देने तक, अपने परिवार का हर पहलू संभालती हैं. इस योजना का उद्देश्य उन महिलाओं की मदद करना है, जो घर के कामकाज के साथ-साथ नौकरी भी करती हैं और जिनके पास अपनी सुविधाओं के लिए समय या धन नहीं होता.”
कल से पूरी दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/QTLAfCeEvW
— AAP (@AamAadmiParty) December 22, 2024
उन्होंने यह भी बताया कि जो महिलाएं 12वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पातीं, उन्हें भी इस योजना से फायदा होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी, और इसके लिए महिलाओं को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी. आम आदमी पार्टी की टीम घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेगी और रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रदान करेगी.
संजीवनी योजना
दूसरी योजना 'संजीवनी योजना' है, जो 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इस योजना के तहत बुजुर्गों को सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. केजरीवाल ने कहा, "मिडिल क्लास के लोग अक्सर सरकार से सहायता नहीं पाते हैं और बुढ़ापे में इलाज की चिंता रहती है. इस योजना के अंतर्गत, दिल्ली सरकार बुजुर्गों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी."
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
दोनों योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होगा. जो लोग इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, उनके लिए आवश्यक है कि उनके पास वैध वोटर कार्ड हो. केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे अपनी वोटर लिस्ट चेक करें और यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम सही तरीके से दर्ज है. उन्होंने यह भी चेताया कि कुछ लोग वोट काटने की साजिश कर रहे हैं, ताकि लोग योजनाओं का लाभ न ले सकें. ऐसे में उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो वे उनकी टीम को सूचित करें ताकि नाम को जोड़वाया जा सके.
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- BJP ने दिल्ली में बसे पूर्वांचल समाज के लोगों की बांग्लादेशियों से तुलना की
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों का होगा फ्री इलाज, अरविंद केजरीवाल ने किया संजीवनी स्कीम का ऐलान