उत्तरकाशी: अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा में 6 महीने के प्रवास के बाद आज यानी 9 मई को मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो गई है. अब ग्रीष्मकालीन में आगामी 6 महीने तक मां गंगा के दर्शन होंगे. पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मुखबा के ग्रामीणों ने मां गंगा की डोली को विदाई दी.
10 मई को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट:बता दें कि, शुक्रवार 10 मई अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट देश और विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे. डोली पहुंचने से पहले गंगोत्री धाम को फूलों से सजाया जा रहा है.
कपाट खुलने से पहले गुरुवार को मां गंगा के शीतकालीन प्रवास गांव मुखबा में सुबह से ही मां गंगा की विदाई की तैयारियां शुरू हो गई थीं. सुबह विशेष पूजा अर्चना और आरती के बाद तीर्थ पुरोहितों ने गंगा की उत्सव डोली को सजाया. इसके बाद गंगा जी की भोग मूर्ति की डोली सोमेश्वर देवता और सरस्वती देवी की डोली के साथ गंगोत्री के लिए रवाना हुई.